user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

मोटर वाहन नियमों में बदलाव: जानें, वाहन ट्रांसफर कराने की आसान प्रक्रिया

Posted On : 26 August, 2021

मोटर वाहन नियमों में बदलाव :रजिस्ट्रेशन के समय वाहन मालिक कर सकता है अपने उत्तराधिकारी को नामित 

अगर आप नया ट्रक, टिपर, पिकअप, थ्री व्हीलर या अन्य कोई भी वाहन खरीदने जा रहे हैं और परिवहन विभाग में इसके लिए आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य होगा। वाहन आप अपने नाम से रजिस्टर्ड करवा रहे हैं लेकिन उत्तराधिकारी के नाम को लेकर आपने अभी तक कुछ नहीं सोचा। कोई बात नहीं आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है अब केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए नई व्यवस्था दे दी है। इसके अंतर्गत आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराते वक्त ही अपने वाहन के उत्तराधिकारी को नामित कर सकते हैं। बता दें कि मंत्रालय ने इसके लिए बाकायदा एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। वाहन मालिक चाहें तो पंजीकरण के समय नामित व्यक्ति का नाम दर्ज करवा सकते हैं और यदि ऐसा नहीं कर पाएं तो बाद में भी ऑनलाइन आवेदन के जरिए ऐसा कर सकते हैं। 

मोटर वाहन नियमों में बदलाव वाहन मालिकों को प्रदान करेगा राहत 

केंंद्र सरकार द्वारा मोटर वाहन नियमों में किया गया यह बदलाव वाहन मालिकों को राहत प्रदान करेगा। अभी तक नोमिनी को लेकर जो पुरानी प्रक्रिया होती थी वह काफी जटिल मानी जाती थी। ऐसे में वाहन मालिकों को यह चिंता सताती रहती थी कि आखिर उनके बाद वाहन का मालिक घोषित करने के लिए क्या करना पड़ेगा। यह भी गौरतलब है कि वाहन को हस्तांतरित करने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। ट्रक जंक्शन पर आपको बता दें कि अब सडक़ परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में एक ऐसा बदलाव किया है जिससे वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन के समय ही अपने उत्तराधिकारी का नाम घोषित कर सकेंगे। नए नियमों के तहत वाहन मालिक द्वारा उत्तराधिकारी के रूप में अपने नामित व्यक्ति की घोषणा किए जाने की स्थिति में वाहन मालिक को उस व्यक्ति की पहचान का सत्यापित प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। 

यह होगा नए नियमों का फायदा 

केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की ओर से मोटर वाहन नियमों में किए गए नए बदलावों से सबसे बड़ा फायदा  यह होगा कि यदि वाहन के असल मालिक की किन्ही कारणों से मृत्यु हो जाती है तो पंजीकरण के समय अपने परिवार के जिस भी व्यक्ति को उसने अपना वाहन उत्तराधिकारी नामित किया था वह तीन महीने तक उसी प्रकार वाहन का इस्तेमाल कर सकता है जैसे वाहन उसे हस्तांतरित कर दिया गया हो। लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि नामित व्यक्ति ने वाहन मालिक की मृत्यु के 30 दिन के भीतर पंजीकरण प्राधिकरण को उसकी मृत्यु की सूचना दे दी हो। इसके अलावा यह भी बताना जरूरी होगा कि अब वाहन का इस्तेमाल उसी के द्वारा किया जाएगा। 

वाहन का मालिकाना हक हासिल करने की यह होगी प्रक्रिया 

केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा वाहन हस्तांतरण के संबंध में केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में किए गए बदलाव के तहत नामित व्यक्ति को वाहन का मालिकाना हक प्राप्त करने की आवश्यक प्रकिया अपनानी पड़ेगी। उसे वाहन मालिक की मृत्यु के तीन महीने के भीतर वाहन के मालिकाना हक के हस्तांतरण के लिए पंजीकरण प्राधिकरण के पास फार्म 31 में आवेदन करना होगा। यदि तलाक या संपत्ति बंटवारे जैसी स्थितियों में वाहन मालिक नामित व्यक्ति से जुड़ा बदलाव करने के लिए एक सहमत मानक संचालन प्रक्रिया के साथ  नामांकन में परिवर्तन कर सकता है। 

मोटरवाहन नियम बदलाव की प्रमुख बातें 

  • वाहन मालिक की मृत्यु होने के मामले में नियम-47 में एक अतिरिक्त उपधारा शामिल की गई है। इसमें नामित व्यक्ति के पहचान पत्र के आधार पर ही उसे कानूनी उत्तराधिकारी बनाएगा। 
  • वाहन हस्तांतरण एवं नामित करने के नियम 55 के अंतर्गत उपनियम में यह प्रस्ताव किया गया है कि एक अतिरिक्त नामित व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर कोई हो यानि उसका मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड, पैनकार्ड इत्यादि। 
  • सार्वजनिक नीलामी में खरीदे गए वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के मामले में मोटर वाहन के पंजीकरण  के लिए आवेदन संबंधी एक उपधारा जोड़ी गई है।  इसमें मालिक की मृत्यु की स्थिति में मालिक के परिवार से किसी को भी नामित करने का अधिकार होगा। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us