user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

दिसंबर 2021 में एसएमएल इसुजु CV की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 04 January, 2022

एसएमएल इसुजु ने वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में 4,706 वाहन बेचे

वर्ष 2021 के दिसंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो एसएमएल इसुजु कंपनी इसमें अग्रणी रही है। बता दें कि एसएमएल इसुजु की बिक्री दिसंबर 2021 में खासी मजबूत रही है। इससे कंपनी के शेयरों में भी उछाल आ गया। इस संबंध में बीएसई की ओर से दायर नियामक फायलिंग के अनुसार कंपनी ने दिसंबर के महीने और चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त हुए 9 माह में ऑटोमोबाइल्स कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। यही कारण है कि एसएमएल इसुजु के शेयर 3 जनवरी 2022 को 14 प्रतिशत से बढ़ कर 724. 20 रुपये हो गए। आइए, जानते हैं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में एसएमएल इसुजु ने कैसे पाई यह उपलब्धि? 

बिक्री तेज होने से शेयरों की मांग भी रही अधिक 

यहां बता दें कि एसएमएल इसुजु का कारोबार वर्ष 2021 के दौरान शुरूआती दौर से लेकर अंतिम माह दिसंबर तक गतिशील रहा। यही कारण है कि दिसंबर  तक इस कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मजबूत हो गई। इससे एसएमएल इसुजु के शेयरों की मांग में भी तेजी बनी रही। हाल ही बीएसई के साथ दायर एक नियामक फाइलिंग में कंपनी के चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों की रिपोर्ट शानदार आई है। ताजा अपडेट के बाद एसएमएल इसुजु के शेयर 3 जनवरी को 14 प्रतिशत से बढ़ कर 724.20 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले इसी दिन सुबह 9.35 बजे 712. 50 रुपये पर कारोबार करने के लिए कुछ लाभ हुआ था। बीएसई की इस रिपोर्ट को तैयार करते समय बेंचमार्क बैरोमीटर बीएसई सेंसेक्स 377.02 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़ कर 58,630.84 पर कारोबार कर रहा था। 

कार्गो वाहनों में 7 प्रतिशत की वृद्धि रही 

यहां बता दें कि ऑटो प्लेयर ने दिसंबर 2021 में 701 इकाइयां विक्रय की जबकि दिसंबर 2020 में बेची गईं 509 इकाइयों की तुलना में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यात्री वाहन की बिक्री 282 प्रतिशत बढ़ कर 218 इकाई हो गई। वहीं कार्गो वाहनों में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में 4,706 इकाई बेची, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बेची गई 2,796 इकाइयों से 68 प्रतिशत अधिक है। एक बार फिर बता दें कि बिक्री दर मजबूत होने से एसएमएल इसुजु के शेयर पिछले एक साल में 50 फीसदी से अधिक उछाल पर रहे जबकि समीक्षा की अवधि में सेंसेक्स महज 23 प्रतिशत ही उछला है। 

जानेंं, एसएमएल इसुजु कंपनी के बारे में 

बता दें कि एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1963 में हुई थी। यह वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी है। एसएमएल इसुजु कंपनी बसों, एंबुलेंस और अनुकूलित वाहनों का उत्पादन और बिक्री करता है। सुमितोमो कारर्पोरेशन एवं इसुजु मोटर्स के पास इस कंपनी की 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का मुख्यालय चंडीगढ़ में है। 

एसएमएल इसुजु के ट्रक होते हैं किफायती 

यहां बता दें कि एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी के ट्रक काफी किफायती होते हैं। यह कंपनी  लाभदायक कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है। मूल रूप से सुमितोमो कॉर्पोरेशन एसएमएल इसुजु की कंपनी है। इसके पास विभिन्न कमर्शियल वाहनों के निर्माण क्षेत्र में 35 साल का अनुभव है। कंपनी एसएमएल इसुजु ट्रक, टिपर्स आदि वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण में संलग्न है। इसके ट्रक उत्कृष्टतापूर्ण कार्य प्रदान करने वाले और किफायती होते हैं। इसके अलाव उच्च गुणवत्तापूर्ण फीचर्स के साथ शानदार प्रदर्शन करते हैं। कंपनी ग्राहकों की मांग और जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादों का निर्माण करती है। 


उचित कीमत पर उपलब्ध होते हैं एसएमएल इसुजु ट्रक 

बता दें कि एसएमएल इसुजु ट्रक शानदार और गुणवत्तापूर्ण ट्रकों एवं टिपर्स के लिए प्रसिद्ध है। कंपनी भारतीय रोड के अनुसार कमर्शियल वाहनों का उत्पादन करती है। एसएमएल ट्रक शक्तिशाली और मजबूत हैं। ये उचित कीमत पर उपलब्ध होते हैं। 

विशेष-: आप ट्रक जंक्शन की बेवसाइट पर विजिट कर एसएमएल इसुजु ट्रक की विशेषताएं और इनकी मूल्य सूची 2022 के अनुसार पता कर सकते हैं। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us