user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

टाटा 1612 जी एलपीटी : 6 चक्का और 16 टन जीवीडब्ल्यू में जबरदस्त ट्रक

Posted On : 27 July, 2023

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक में मिलता है ईंधन बचत के साथ ज्यादा प्रॉफिट

भारत में कमर्शियल व्हीकल निर्माताओं में टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी है। यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन ट्रक और अन्य कमर्शियल व्हीकल्स बनाती है। अगर आप ट्रक बिजनेस कर रहे हैं तो टाटा का कोई ट्रक अवश्य ही आपके फ्लीट में होगा। कंपनी के एलपीटी सीरीज में आने वाले ट्रक काफी लोकप्रिय है और इनका काफी बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है। टाटा मोटर्स का टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक भी इसी सीरीज का बेस्ट ट्रक है। यह 16140 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। कंपनी के इस ट्रक की इंजन पावर 125 hp है। 6 चक्के का यह ट्रक ईंधन की बचत के साथ ज्यादा प्रॉफिट प्रदान करने वाला बेजोड़ ट्रक है। इसका पेलोड एरिया भी अधिक होने से इसमें आप ज्यादा लोड ले जा सकते हैं। दमदार इंजन, शानदार ड्राइविंग रेंज और लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन्स एवं स्पेशल फीचर्स के साथ कंपनी ने इस ट्रक को लांच किया है। टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक कम मेंटीनेंस कॉस्ट और ज्यादा री-सेल वेल्यू  के साथ आता है। इसे खरीद कर आप अपने बिजनेस ग्रोथ को सुनिश्चित करते हैं। यहां ट्रक जंक्शन के इस ऑर्टिकल में टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक की सभी खासियतों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें ताकि और भी ट्रक व्यवसायी इसका लाभ उठा सकें।

ऐसे देता है ज्यादा मुनाफा

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक को खरीदना आपके लिए ज्यादा मुनाफे का सौदा साबित होगा। इसमें आपको फ्यूल एफिशिएंट इंजन मिलता है। यह इंजन 3.8 SGI TC टेक्निक का है, जो बीएस 6 फेज-2 नॉर्म्स को पूरा करता है। यह इंजन 500 nm का हाई टॉर्क जनरेट करता है। इसका फ्यूल टैंक 530 लीटर कैपेसिटी का आता है। इससे यह लंबे सफर का साथी बनता है। ड्राइवर बेफिक्र होकर गाड़ी चला सकता है। वहीं इसमें G 550 (5 + 1) का गियरबॉक्स मिलता है। इस ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 0.26 प्रतिशत है। इस ट्रक का माइलेज भी शानदार है। इन सभी स्पेसिफिकेशन्स के कारण यह ट्रक अधिक प्रॉफिटेबल साबित होता है।

गुड बॉडी लुकिंग

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक की बॉडी लुकिंग काफी आकर्षक है। इसके फ्रंट में बडी विंडशील्ड है। इस पर दो वाइपर लगे हैं। वहीं टाटा की सुंदर बैजिंग और लोगो है। ड्राइवर विंडों की साइड विजुअलिटी मिरर लगे हैं। मजबूत बंपर है। इसके ऊपर जाली के  दोनों ओर हैडलाइट और इंडीकेटर्स हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इस ट्रक को बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है। इसे देखते ही ग्राहक पसंद करते हैं। इसमें माल सेफ्टी के लिए  लोड बॉडी के ऊपर मजबूत लोहे के एंगल और दोनों साइड हुक दिए गए हैं।

सेफ और कंफर्टेबल केबिन

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक में एलपीटी टाइप का केबिन आता है। यह केबिन संपूर्ण सुरक्षा के साथ आता है। इसमें ड्राइवर के अलावा 2 अन्य पैसेंजर्स की सीटें हैं। केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है। इससे ड्राइवर को थकान महसूस नहीं होती। यह ट्रक टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसमें एयर ब्रेक्स दिए गए हैं। कंपनी का यह ट्रक Parabolic Suspension फ्रंट सस्पेंशन और Semi Elliptical Leaf Spring  रियर सस्पेशन के साथ आता है। इस ट्रक में क्लच सिस्टम Single Plate Dry Friction Type आता है। इसके केबिन में आपको टेलीमैटिक्स फीचर भी मिलता है।

मजबूत टायर और बड़ा व्हीलबेस

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस 3920 mm है। यह अन्य इसी श्रेणी के कई ट्रकों के व्हीलबेस से बड़ा है। इसका फायदा यह है ट्रक में ज्यादा लोड होने के बावजूद ड्राइवर का ट्रक पर नियंत्रण बना रहता है। यह बेलेंस प्रदान करता है। इस ट्रक के टायर 9.00 आर 20- 16 पीआर फ्रंट एवं 8.25 आर 20-16 पीआर रियर टायर आते हैं। इनकी सड़क पर अच्छी पकड़ होती है।

ईएमआई और डाउन पेमेंट की सुविधा

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक को आप नकद में खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 27.25 लाख से 29.10 लाख रुपये है। अगर आप इस ट्रक को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.72,485 रुपये डाउन पेमेंट के बाद हर महीने 58,342 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।

टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

Q- 1. टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- यह ट्रक 16,140 kg जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q- 2. टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?

Ans- इस ट्रक में 530 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Q- 3. टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस क्या है?

Ans- टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक 3920 MM व्हीलबेस के साथ आता है।

Q- 4. टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक की कीमत क्या है?

Ans- यह ट्रक 27.25 लाख से 29.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है।

Q- 5. टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक कितने डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं?

Ans- इस ट्रक को आप 2,72, 485 रुपये डाउन पेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है।

Q- 6. टाटा 1612 जी एलपीटी ट्रक की ग्रेडेबिलिटी क्या है?

Ans- इसमें 0.26 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी आती है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us