टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप : ज्यादा लोडिंग के साथ करें एक्स्ट्रा कमाई
गांव, कस्बा, शहर या महानगर, हर जगह ट्रांसपोर्टेशन के लिए स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) की डिमांड लगातार बढ़ रही है। छोटे कमर्शियल व्हीकल की सबसे खास बात यह है कि एक तो इनकी कीमत कम होती है दूसरी यह कि ये गाड़ी सभी तरह के पेलोड और फ्यूल वेरिएंट में मिल जाती है। देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने एससीवी, एलसीवी और एचसीवी सेगमेंट में हर वर्ग की जरूरत को पूरा करने के लिए वाहनों का निर्माण किया है। इनमें एसीसीवी सेगमेंट में टाटा की इंट्रा सीरीज ने खासी लोकप्रियता हासिल की है। टाटा इंट्रा पिकअप सीरीज में 1 लाख से ज्यादा वाहन बेचे जा चुके हैं। आज हम आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा इंट्रा सीरीज में सबसे दमदार, सबसे ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के साथ आने वाले टाटा इंट्रा वी 70 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं तो बने रहें हमारे साथ।
टाटा इंट्रा वी70 पिकअप : इन छह तरह से आपको पहुंचाएगी फायदा
टाटा इंट्रा वी70 पिकअप को कंपनी ने “सब कुछ उठाए, हर दिन जिताए” की टैग लाइन के साथ बाजार में उतारा है। टाटा का दावा है कि यह पिकअप बड़ी लोड बॉडी और ज्यादा पेलोड के साथ आती है। यह गाड़ी छह तरीकों से अपने मालिक को फायदा पहुंचाती है। आइए, इनके बारे में जानें
बड़ी कमाई : टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप में 13 प्रतिशत ज्यादा लोडिंग कैपेसिटी दी गई है। इसमें ज्यादा माल ढुलाई के लिए 9.8 फीट लंबी और 5.88 फीट चौड़ी लोडिंग बॉडी दी गई है। इस पिकअप में आप एक बार में 1700 किलोग्राम तक माल की ढुलाई कर सकते हैं।
बड़ी ताकत : टाटा इंट्रा वी70 पिकअप में 4 सिलेंडर, 80 एचपी के साथ 1497 सीसी का इंजन दिया गया है जो 220 एनएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। सभी तरह के रास्तों पर चढ़ाई के लिए इसमें 39.5 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी दी गई है। यह बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स फेज 2 के अनुसार निर्मित है।
बड़ी परफॉर्मेंस : यह मॉडल फ्रंट में 2 पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग्स और पीछे की ओर एक मल्टी-लीफ सेमी-एलिप्टिकल दो-स्टेज लीफ स्प्रिंग के साथ आता है जो उबड़-खाबड़ और पथरीले रास्तों पर परेशानी मुक्त परिवहन प्रदान करता है। 6050 मिमी का टर्निंग सर्कल रेडियस के साथ, यह भीड़भाड़ वाले शहरों और संकरी गलियों के एक बेहतरीन वाहन है।
बड़ा आराम : टाटा इंट्रा वी70 पिकअप में वाहन चालकों के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। इसका केबिन काफी खुला हुआ है और इंटीरियर कार जैसा एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें एक हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम है जो ड्राइवर को वाहन को अधिक आसानी से चलाने में मदद करता है। साथ ही लोकेबल ग्लोव बॉक्स, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं।
बड़ी बचत : टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप अपनी श्रेणी में फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में काफी आगे है। 13-15 किमी प्रति लीटर की माइलेज से आप लंबे रूट पर भी बेझिझक माल का ढुलाई कर सकते हैं। इसमें 35 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह पिकअप ग्रेनाइट, ईंट, फ्रूट एवं बेजिटेबल, मिल्क, वाटर वोटल, सीमेंट बैग, अनाज के कट्टे, मार्केट लोड आदि परिवहन के लिए उपयोगी है।
बड़ी गाड़ी : टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप में 8 प्रतिशत बड़ी लोड गाड़ी दी गई है। इससे ज्यादा माल ढुलाई से हर दिन ज्यादा कमाई का वादा भी कंपनी ने किया है। इस पिकअप की कुल लंबाई 4734 एमएम है। जबकि कार्गो स्पेस के लिए लोड बॉडी की लंबाई 2960 मिमी व चौड़ाई 1750 मिमी है। 15 इंच व्यास वाले पहियों पर 215 मिमी चौड़े ट्यूब टायर आते हैं जो भारी वहन ले जाने में सक्षम है। गाड़ी का व्हीलवेस 2600 मिमी है।
टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप की कीमत
भारत में टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप पर 2 साल या 72 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलती है, जो कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी सहूलियत है। यह इंट्रा वी70 ट्रक स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ग्राहकों को मानसिक शांति प्रदान करता है। टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप की कीमत 9.82 लाख रुपए से 10.00 लाख रुपए के बीच है। यह एक्स शोरूम कीमत है। अगर आप इसकी ऑन रोड कीमत जानना चाहते हैं ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यह कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग है।
कुल मिलाकर, टाटा इंट्रा वी 70 पिकअप एक लास्ट माइल डिलीवरी का सबसे उचित समाधान है जो बेहतर गतिशीलता, फ्यूल एफिशिएंट इंजन और मजबूत संस्पेंशन के साथ 2024 में अपने मालिकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए बना है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT