user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स ने बजाज फाइनेंस के साथ किया समझौता, करेगी सीवी फाइनेंसिंग

Posted On : 26 June, 2024

कमर्शियल वाहनों की फाइनेंसिंग को आसान बनाने के लिए टाटा ने की बजाज फाइनेंस से साझेदारी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में बजाज फाइनेंस के साथ बड़ी साझेदारी की है। जिससे अब भारतीय ग्राहकों के लिए फाइनेंसिंग और भी ज्यादा आसान हो पाएगी। भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने बजाज फिनसर्व लिमिटेड की एक प्रमुख इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस साझेदारी से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन पोर्टफोलियो की फाइनेसिंग आसान हो जाएगी। इससे बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स दोनों को वित्तीय लाभ मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को भी प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लोन मिल पाएगा। बता दें कि बजाज फाइनेंस बिल्कुल डिजिटल और आसान प्रक्रिया के माध्यम से ग्राहकों के लिए वाहनों पर लोन की पेशकश करेगी।

कितना होगा फायदा?

टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस की इस साझेदारी से जहां दोनों कंपनियों को फायदा होगा और टाटा मोटर्स की सेल्स में बढ़ोतरी होगी। वहीं इससे ग्राहकों को भी फाइनेंस का ज्यादा विकल्प मिल पाएंगे। टाटा मोटर्स ग्राहकों को कम ब्याज दर पर ज्यादा आसानी से लोन मिल पाएगा।

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स एंड ट्रक्स के बिजनेस हेड ने क्या कहा, जानिए

ट्रक्स, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के बिजनेस हेड राजेश कौल ने बजाज फाइनेंस के साथ हुई इस साझेदारी को लेकर उत्साह जताया है। उन्होंने कहा, "हम बजाज फाइनेंस के साथ इस साझेदारी से बेहद खुश हैं। बजाज फाइनेंस ग्राहकों को टॉप फाइनेंस सॉल्यूशन प्रदान करने में सक्षम है। अब यह साझेदारी हमारे साझा हितों को पूरा करेगी। हमें विश्वास है कि कमर्शियल वाहन फाइनेंसिंग में साझेदारी से देशभर के उद्यमियों को लाभ होगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बजाज फाइनेंस के व्यापक नेटवर्क के साथ, ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप फाइनेंसिंग सॉल्यूशन मिल पाएगा। इस तरह हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर पाएंगे।

बजाज फाइनेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा, जानिए

बजाज फाइनेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप साहा ने इस सहयोग पर कस्टमर फोकस अप्रोच के साथ अपना नजरिया व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि, 'बजाज फाइनेंस में कस्टमर पर फोकस कर उन्हें सुविधाजनक वित्तपोषण प्रदान किया जाता है। टाटा मोटर्स के साथ हमारी साझेदारी इस प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हमारा लक्ष्य कमर्शियल वाहन खरीदने की प्रक्रिया को सुलभ और परेशानी मुक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन को ज्यादा सशक्त बनाएगी।

टाटा मोटर्स के बारे में

बता दें कि टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहन रेंज 1 टन से 55 टन कार्गो वाहनों तक की है। कंपनी कमर्शियल वाहनों की व्यापक रेंज प्रदान करती है। इस सीरीज में 10 सीटर से 51 सीटर तक के वाहन मिल जाते हैं। कंपनी छोटे कमर्शियल वाहन, पिकअप, ट्रक और बस आदि को बड़ी संख्या में बेचती है। 

लॉजिस्टिक्स और मास मोबिलिटी सेगमेंट में कंपनी भारत में बेहद अग्रणी हैं। साथ ही आफ्टर सेल सर्विस के लिए 2,500 से ज्यादा टचप्वाइंट के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को सपोर्ट करती है।  

बजाज फाइनेंस के बारे में

बजाज फाइनेंस भारत में अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) में से एक है, जो फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है। यह कंपनी 83.64 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। मार्च 31, 2024 तक, बजाज फाइनेंस के एसेट की वेल्युएशन ₹3,30,615 करोड़ होने की रिपोर्ट की गई।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us