एससीवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगी टाटा मोटर्स, लेगी ये फैसले
टाटा मोटर्स भारत में छोटे कमर्शियल वाहन और पिकअप (एससीवी) सेगमेंट में लगातार अपनी घटती बाजार हिस्सेदारी पर विराम लगाने के लिए कई फैसले करने जा रही है। कंपनी अपने इस सेगमेंट में पहले की तरह से जबरदस्त हिस्सेदारी प्राप्त करना चाहती है। यही वजह है कि इस ऑटो दिग्गज ने अपने इन्वेस्टर डे प्रजेंटेशन के दौरान एक टर्नअराउंड स्ट्रेटजी की घोषणा की, जिसका उद्देश्य टाटा मोटर्स का एससीवी सेगमेंट में अपनी खोई हुई हिस्सेदारी को पुनः प्राप्त करना है।
36.6% से 33.1% तक पहुंची हिस्सेदारी
कंपनी इसलिए भी चिंतित है, क्योंकि कंपनी ने पिछले एक साल में लगभग 3.5% की हिस्सेदारी एससीवी सेगमेंट में खोई है। वाहन डेटा के अनुसार FY23 में 36.6% से FY24 में कंपनी ने 33.1% तक की गिरावट दर्ज की है। तिमाही-दर-तिमाही बिक्री डेटा की बात करें तो Q1 में टाटा मोटर्स की एससीवी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी 35.6% थी, जो गिरकर Q3 में 31% तक पहुंच गई। हालांकि Q4 में फिर बाजार हिस्सेदारी 33% तक मामूली सुधार के साथ उभरी।
हालिया गिरावट को लेकर टाटा मोटर्स इस पर विचार कर रहा है और इस गिरावट को दूर करने के लिए, टाटा मोटर्स ने बहु-आयामी दृष्टिकोण के माध्यम से एससीवी हिस्सेदारी को वापस पाने के लक्ष्य पर तेजी काम करने का निश्चय किया है।
आगे क्या रह सकती है कंपनी की प्लानिंग
टाटा मोटर्स अपने एससीवी सेगमेंट में हिस्सेदारी बढाने को लेकर कई प्रयास कर सकती है। जैसे कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित मल्टी-फ्यूल ऑप्शन वाले कमर्शियल वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेगी। जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की जरूरतों को पूरी कर सकता है। इसके अलावा कंपनी बेहतर डेटा क्वालिटी और एनालिटिक्स पर फोकस करते स्ट्रेटजिक विस्तार करेगी। डिजिटल मोड से अपने डिस्ट्रीब्यूशन को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
इसके अतिरिक्त, टाटा मोटर्स का लक्ष्य व्यापक सर्विस सपोर्ट को बढ़ाना और एक मजबूत इको सिस्टम तैयार करना भी है। साथ ही डीलर फाइनेंस को आसान करते हुए अपने नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाकर टाटा बाजार में अपनी मजबूत पैठ जमाना चाहेगी।
इस प्रकार अगर यह टर्नअराउंड प्लान कंपनी प्रभावी तरीके से निष्पादित करती है तो एससीवीपीयू सेगमेंट में कंपनी की स्थिति और मजबूत हो सकती है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT