Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
Rakesh
28 जनवरी 2024

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके : 28 टन में 250 एचपी वाला पावरफुल टिपर

By Rakesh News Date 28 Jan 2024

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके : 28 टन में 250 एचपी वाला पावरफुल टिपर

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर : जानें, 10 चक्का वाला दमदार टिपर की कीमत पेलोड क्षमता

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके माइनिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिकने वाला टाटा टिपर की केटेगरी में बहुत लोकप्रिय मॉडल है। यह टिपर जबरदस्त पावर और दमदार पेलोड कैपेसिटी में 10 चक्कों वाला टिपर है। अगर आप माइनिंग इंडस्ट्री का बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, हेवी लोड टिपर की तलाश में हैं टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके पॉवरफुल टिपर में से एक है, इसका जिसका जीवीडब्ल्यू 28000 और व्हीलबेस 3950 MM है जो 250 एचपी पावर के साथ आता है।  

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर के बारे में, कीमत, पेलोड क्षमता और इंजन पावर आदि की जानकारी दे रहे हैं।

टाटा के इस बेहतरीन टिपर टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके की इंजन कैपेसिटी 6700 सीसी है। टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर की पावर क्षमता 250 एचपी है। अच्छी इंजन क्षमता होने की वजह से इस टिपर की टॉर्क और पावर क्षमता भी अच्छी है।

जीवीडब्लू, व्हीलबेस और ईंधन टैंक कैपेसिटी

इस टिपर की जीवीडब्ल्यू 28 टन है। इसकी व्हीलबेस 3950 mm है। टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके की ईंधन टैंक कैपेसिटी 300 लीटर है। 

माइलेज, टॉर्क और अन्य फीचर्स

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके का माइलेज 2.75 से 3.75 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो इसके स्पेसिफिकेशन और कार्य क्षमता को देखते हुए बहुत अच्छा माना जा सकता है। यह 10 व्हीलर टिपर है, जिसमें बीएस 6 उत्सर्जन मानक से युक्त बेहतरीन इंजन प्रदान किया गया है। टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके की टॉर्क क्षमता 950 न्यूटन मीटर है और इसकी अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर की खासियत?

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर, टाटा का एक बेहतरीन टिपर है, जो ग्राहकों की बिजनेस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। गौरतलब है कि टाटा एक बेहतरीन वाहन है जो क्वालिटी उत्पादों का निर्माण करती है। टाटा ट्रक अपनी मजबूती, और कार्य प्रदर्शन की वजह से और अपने शानदार माइलेज के लिए जाने जाते हैं। टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर भी ऐसा ही ट्रक है, जो अपनी स्पेसिफिकेशन की वजह से बेहद खास है।

5 साल के लिए ₹90,625 रुपए की मासिक किश्त पर ले जा सकते हैं घर

टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर पर लोन या फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है। टाटा प्राइमा 2825.के/. टीके टिपर की कीमत ₹47.62 लाख से ₹48.62 लाख रुपए है। इस वाहन को आप 20% यानी लगभग ₹9.52 लाख रूपए की अग्रिम भुगतान पर घर ले जा सकते हैं। शेष 80% लोन राशि पर लगभग 90 हजार रुपए की मासिक किश्त देनी होगी। हालांकि लोन अमाउंट, ब्याज दर, डाउन पेमेंट की राशि ग्राहक की सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है, अतः यह कम या ज्यादा हो सकती है।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us