user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

थ्री व्हीलर बिक्री सितंबर 2021 - बजाज और पियाजियो ऑटो की बिक्री में बृद्धि

Posted On : 16 November, 2021

बजाज ऑटो की थ्री व्हीलर बिक्री पहुंची 10,000 यूनिट के पार, वाईसी इलेक्ट्रिक की बिक्री दोगुना बढ़ी 

ऑटो सेक्टर में यदि बजाज ऑटो लिमिटेड और वाईसी इलेक्ट्रिक कंपनी की बात करें तो इन कंपनियों ने सितंबर माह में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों की सेल भी सितंबर 2021 में गत वर्ष की इसी समान अवधि के मुकाबले ज्यादा हुई।  बता दें कि हाल ही फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2021 के महीने  के लिए खुदरा बिक्री पर डेटा जारी किया है। इसके मुताबिक बजाज ऑटो लिमिटेड ने तिपहिया वाहन की खुदरा बिक्री में 10,000 यूनिट के बिंदु को पार कर लिया।  वहीं कुल वाहन रिटेल सितंबर 2021 में 5.27 प्रतिशत कम हुई। इसके विपरीत बजाज ऑटो लिमिटेड के तिपहिया यात्री वाहन बिक्री में 51 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहन बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यहां बजाज ऑटो लिमिटेड सहित पियाजियो और वाईसी इलेक्ट्रिक कंपनी की सितंबर माह की खास उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट पेश की जा रही है। 

बजाज के तिपहिया वाहनों की बिक्री में रही उल्लेखनीय वृद्धि 

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए डेटा के अनुसार बजाज ऑटो लिमिटेड ने हालांकि दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर सेगमेंट के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता कि इनकी बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि रही है लेकिन तिपहिया खंड की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। यह 60.40 के विभाजन में आईसीई से इलेक्ट्रिक वाहनों में एक स्पष्ट बदलाव था। यहां बता दें कि सितंबर 2020 में बेची गई 24.62 इकाइयों से पिछले महीने में कुल थ्री व्हीलर खुदरा बिक्री 36,612 इकाई रही। थ्री व्हीलर,रिक्शा बिक्री सितंबर 2021 में बजाज ऑटो और पियाजियो टॉप ईयर टू डेट रिटेल में भी गत वर्ष की तुलना में 80,970 यूनिट की बिक्री में रिकार्ड वृद्धि हुई है। उधर अप्रैल से सितंबर 2020 की अवधि और 2021 की समान अवधि में 1,36,526 इकाइयों की खुदरा बिक्री हुई। हालांकि अप्रैल से सितंबर 2019 की अवधिमें 3,21,682 इकाइयों की बिक्री की तुलना में यह 57.56 प्रतिशत की गिरावट थी।

 

बिक्री के कुशल प्रबंधन ने बनाया बजाज ऑटो को अग्रणी 

यहां बता दें कि बजाज की सितंबर 2021 में तिपहिया वाहन बिक्री में जो विशेष उपलब्धि रही है उसके पीछे कंपनी का कुशल बिक्री प्रबंधन मुख्य कारण रहा। पियाजियो वाहनों को छोडकर, देश में हर तिपहिया ओईएम ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की  लेकिन यह केवल बजाज ऑटो लिमिटेड ही था जिसने 10,000 यूनिट के निशान से ऊपर की बिक्री का प्रबंधन किया। अन्य तीन पहिया वाहन निर्माताओं की खुदरा बिक्री 5000 यूनिट का आंकड़ा भी पार करने में विफल रहीं। वर्तमान में बजाज ऑटो ने 36.79 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी की कमान संभालते हुए बजाज ऑटो ने पिछले महीने में कुल 13,469 इकाइयों की बिक्री की। यह सितंबर 2020 में रिटेन की गई 9,282 यूनिट्स से ऊपर थी। 

पियाजियो की थ्री व्हीलर सेल्स 

एफएडीए की सेल्स रिपोर्ट में पियाजियो की थ्री व्हीलर सेल्स सितंबर 2021 में 40,60 यूनिट्स रही जो सितंबर 2020 में 5,440 इकाई रिटेन की गई। इस तरह से पियाजियो की थ्री व्हीलर सेल साल दर साल कम रही है। बता दें कि कंपनी की मार्केट शेयर भी सितंबर 2020 में आयोजित 22.42 प्रतिशत से घट कर पिछले महीने में 11.09 प्रतिशत हो गया।  एप इलेक्ट्रिक एफएक्स रेंज की मजबूत मांग का अनुभव करने वाली कंपन बिहार राज्य में 12 नए पियाजियो ईवी शोरूम जोड़े हैं। एप ई एक्स्ट्रा एफएक्स इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर 9.5 केडब्ल्यू पावर ऑफर करता है। 6 फीट कार्गो डेक के साथ फुल मेटल बॉडी ऑर्किटैक्चर मिलता है जो इसे डिलीवरी और कचरा संग्रहण के लिए आदर्श रूप में अनुकूल बनाता है। 

वाईसी इलेक्ट्रिक ने दोपहिया वाहन बिक्री में दो गुना वृद्धि की 

वाईसी इलेक्ट्रिक ने अपने तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में दो गुना वृद्धि दर्ज की। आपको बता दें कि सितंबर 2020 में जो बिक्री 711 इकाई थी वह पिछले महीने बढ कर 1,413 इकाई हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा रेवा ने भी पिछले महीने में 1,1590 इकाइयों और 774 इकाइयों के साथ-साथ बाजार में हिस्सेदारी की मजबूत पैठ बनाते हुए तिपहिया वाहनों की बिक्री में वृद़्िध की। वहीं अतुल ऑटो की खुदरा बिक्री भी साल दर साल आधार पर बढ़ कर 1,263 इकाई हो गई। इसके अतिरिक्त कंपनी की वर्तमान में बाजार हिस्सेदारी 3.45 प्रतिशत है। यह सितंबर 2020 में रिटेल की गई 945 इकाइयों के खिलाऊ था, जब बाजार हिस्सेदारी 3.89 प्रतिशत थी। कंपनी को थ्री व्हीलर सेगमेंट में रिवाइवल की उम्मीद है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि अतुल ऑटो ने भी त्योहारी सीजन के लिए एमओएम के आधार पर अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे प्री-कोविड स्तरों की ओर बढ़ रही है।  

टीवीएएस इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर की भी बढी सेल 

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की व्हीकल रिपोर्ट के डेटा के अनुसार टीवीए इलेक्ट्रिक बीडब्ल्यू और अन्य टीवीएस मोटर की खुदरा बिक्री पिछले महीने में केवल मामूली रूप से बढ़ कर 752 इकाई हो गई, जो सितंबर 2020 में बेची 710 इकाइयों से अधिक है। 

सियरा इलेक्ट्रिक और चैंपियन पॉली प्लास्ट भी रहीं आगे 

यहां बता दें कि सियरा इलेक्ट्रिक और चैम्पियन पॉली प्लास्ट की खुदरा बिक्री 397 इकाइयों से बढ़ कर क्रमश: 730 इकाई और 711 इकाई हो गई। पिछले साल के इसी महीने में 256 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अन्य तिपहिया निर्माता कंपनियों में दिल्ली इलेक्ट्रिक ने 672 इकाइयां बेस्ट वे  एजेंसियां ने 596 इकाइयां और जेएस ऑटो ने 455 इकाइयों की साल दर साल बिक्री में वृद्धि दर्ज की।  इसी तरह ठुकराल इलेक्ट्रिक पे 438 इकाइयों और यूनिक इंटरनेशनल ने 437 इकाइयों के साथ बिक्री में बढोतरी दर्ज कराई।  इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन निर्माता वाणी इलेक्ट्रिक, मिनी मेट्रो ईवी और एनर्जी इलेक्ट्रिक वाहन भी देश में मजबूत वृद्धि देख रहे हैं। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us