user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

गैस सिलेंडर परिवहन के दौरान ट्रक ड्राइवर रखें ये सावधानियां

Posted On : 26 October, 2021

गैस सिलेंडर ट्रक ड्राइवर रखें इन बातों का ध्यान 

सामान्यत: कई प्रकार की ज्वलनशील  गैस की सप्लाई करते समय आवश्यक सावधानियों को दरकिनार करते हुए किसी भी वाहन में गैस सिलेंडरों को ले जाते हैं। गैस गोदाम से इन सिलेंडरों की लोडिंग से लेकर गंतव्य तक पहुंचाते समय संबंधित वाहन के ड्राइवर को विशेष सावधानियां बरतना जरूरी होता है। इसके अलावा सिलेंडर्स को लोड करते समय और उतारते समय भी कामगारों को सतर्कता बरतनी चाहिए। यहां आपको एलपीजी से लेकर अन्य कई प्रकार की खतरनाक गैस के ट्रांसपोर्टेशन और इनकी सप्लाई से संबंधित नियम और सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। बता दें कि जहां तक संभव हो सके गैस सिलेंडर खुले वाहन यानि ट्रेलर आदि में ही ले जाने चाहिएं। 

गैस सिलेंडर परिवहन के दौरान रखें ये सावधानियां 

गैस सिलेंडर किसी भी प्रकार की गैस के हों उनके परिवहन में विशेष सावधानी की जरूरत होती है। कई गैस जहरीली होती हैं तो एलपीजी आदि गैस ज्वलनशील होने के जरा सी असावधानी होने पर हादसे का कारण बन सकती हैं। यहां कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही हैं जो गैस डिलीवरी करने वाले कार्मिकों से लेकर गैस परिवहन करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए बहुत जरूरी हैं। 

  • गैस परिवहन के दौरान यदि सिलेंडर खाली हों तो उन्हे इस तरह से लोड करें कि वे हिलें नहीं वरना सिलेंडर लुढकने के कारण वाहन से दुर्घटना हो सकती है। 
  • परिवहन किए जाने वाले सिलेंडरों की संख्या सीमित करें।
  •  जहां तक हो सके संलग्न वाहनों की बजाय खुले वाहनों का उपयोग ही गैस परिवहन के लिए किया जाए जैसे ट्रेलर ट्रक, पिकअप आदि। 
  •  यह सुनिश्चित करें कि सिलेंडर पर सामग्री का लेबल स्पष्ट रूप से पढा जा सके। 
  •  गैस सिलेंडरों को कभी तिरपाल आदि से नहीं ढंकें। 
  • जहां तक संभव हो सके, स्थानांतरित करने के लिए यांत्रिक उठाने वाले उपकरणों और ट्रालियों का उपयोग करें। 
  • सुरक्षा के जूते, चश्मा एवं चमड़े के दस्ताने आदि पहनें ताकि कोई दुर्घटना होते समय बचाव में आसानी रहे। 
  • ट्रक ड्राइवर या अन्य कामगार वगैरह गैस सिलेंडर लोड करते समय और इनको उतारते समय धूम्रपान नहीं करें। 

गैस परिवहन करने वाले वाहन में क्या है जरूरी 

यहां बता दें कि  गैस सिलेंडर ले जाने वाला वाहन हवादार होना चाहिए। इसमें ड्राइवर का कैब भी हवादार हो। इसके अलावा वाहन में किनारों के साथ एक सपाट बिस्तर, एक टेलबोर्ड और एक कैब होना चाहिए। वहीं जहरीले गैस सिलेंडरों का परिवहन करते समय यह सुनिश्चित करें कि वॉल्व आउटलेट टोपी एवं सुरक्षात्मक टोपी सुरक्षित रूप से फिट हैं। इसके अतिरिक्त तीन सौ किलोग्राम तक का भार ले जाने वाले वाहनों में साइड प्रदान करने की जरूरत नहीं होती। यह भी विशेष ध्यान रखने वाली बात है कि ज्वलनशील गैस सिलेंडर्स को कभी लेटे हुए नहीं ले जाना चाहिए। 

वाहन के बाहर की सतर्कता कैसे रखें 

एलपीजी या अन्य प्रकार की गैस के सिलेंडर परिवहन करने वाले वाहन में अंदर और बाहर दोनों तरफ से ही सुरक्षा जरूरी है। यहां बता दें कि ड्राइवर अपने दरवाजे के साथ एक साइड माउंटेड सीलबंद डिब्बे  हवादार और बाह्य रूप से बढिया किस्म के हों। यह ध्यान रखें कि वाल्वों से रिसाव की नियमित जांच की जा रही है या नहीं। गैस सिलेंडरों को सुरक्षित रखें और उन्हें  सीधा रखे। ढीला नहीं छोड़ें।

जानें,क्या है एलपीजी की नवीन तकनीक

यहां आपको एलपीजी गैस की नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है। साधारण बोलचाल की भाषा में एलपीजी को रसोई गैस भी कहा जाता है। यह रंगहीन और गंधरहित गैस है। लेकिन ज्वलनशील होने के कारण इसके परिवहन में भी अधिक सावधानी की जरूरत होती है। एलपीजी का उत्पादन रिफाइनरी में या प्राकृतिक गैस कच्चे तेल को परिष्कृत करके किया जाता है। यह गैस घनत्व के कारण हवा से भारी होती है।   
यहां गैस सिलेंंडरों के परिवहन में सावधानी की बात बताने के साथ ही यह भी बता दें कि एलपीजी गैस अन्य सभी गैसों से किस प्रकार अलग है। एलपीजी  गैस की विशेषताएं इस प्रकार हैं-

 

  • सिलेंडर गैस तरह और गैस दोनों रूपों में मौजूद है। 
  •  जब बोतलबंद गैस से से जुड़े उपकरण का उपयोग शुरू होता है तो शीर्ष पर स्थित गैसीय एलपीजी समाप्त हो जाती है। 
  • एलपीजी दबाव में एक तरलीकृत गैस है और इसका क्वथनांक लगभग शून्य डिग्री सेल्सियस होता है। 
  • यह कमरे के तापमान पर गैसीय अवस्था में है। एलपीजी अन्य ईंधनों से बेहतर है क्योंकि इसे आसानी से दबाव में तरलीकृत किया जा सकता है। 
  • इसे स्टील सिलेंडर में आसानी से संग्रहीत और परिवहन किया जा सकता है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us