Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
21 दिसंबर 2022

वोल्वो इलेक्ट्रिक ट्रकों के उत्पादन में तेजी, 2030 तक 50% ट्रक्स बेचने लक्ष्य

By News Date 21 Dec 2022

वोल्वो इलेक्ट्रिक ट्रकों के उत्पादन में तेजी, 2030 तक 50% ट्रक्स बेचने लक्ष्य

वोल्वो ट्रक्स ने हैवी इलेक्ट्रिक ट्रक का उत्पादन किया शुरू

वोल्वो  (Volvo) कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल्स की मजबूती और बेहतरीन फीचर्स के लिए पहचानी जाती है। कंपनी का मुख्यालय स्वीडन के गोथेनवबर्ग में है लेकिन इसके ग्राहक दुनियाभर में हैं और तेजी से बढ़ भी रहे हैं। आपको बता दें वोल्वो अपने ट्रक (Truck), टिपर  (Tipper) और ट्रैक्टर को कम से कम कीमत में अपने उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च करता है। वैश्विक स्तर पर पहले से ही वोल्वो अपने कई इलेक्ट्रिक (Electric) ट्रक निर्मित कर चुका है, इसके अलावा कंपनी अब अपने हैवी इलेक्ट्रिक ट्रकों के रिजिड वर्जन पेश करने वाला है। जिसमें Volvo FH, Volvo FM और Volvo FMX शामिल है। माना जा रहा है इससे परिवहन कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाना और भी आसान हो जाएगा। इससे कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रक परिवहन में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करेगी।

मल्टीपल बैटरी, कैब और चेसिस ऑप्शन, नए भारी कठोर ट्रकों को माल वितरण, कचरा संग्रह और निर्माण कार्य सहित कई विशेष परिवहन असाइनमेंट के लिए इलेक्ट्रिक सुपर स्ट्रक्चर के ये ट्रक डिज़ाइन किए जा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने नए वेरिएंट का प्रोडक्शन 2023 के पहले तिमाही से शुरू करेगी।

वोल्वो ट्रक्स के प्रेसिडेंट रोजर एल्म के अनुसार, “ वोल्वो के इन नए इलेक्ट्रिक ट्रकों के साथ हम पहले से कहीं अधिक संख्या में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस्तेमाल पर ले जाना चाहते हैं।  इसके साथ ही कई शहरों में भी परिवहन प्रवाहों के लिए शून्य-उत्सर्जन व्हीकल्स को अपनाना आसान हो जाएगा। हमारे ग्राहक इन ट्रकों को उनके विशिष्ट संचालन के लिए कस्टमाइजेशन भी कर पाएंगे। उत्सर्जन में कटौती करने के साथ-साथ वे आज उपयोग किए जा रहे डीजल ट्रक के समान कार्यक्षमता प्राप्त कर सकेंगे।

इलेक्ट्रिक ट्रक्स : लाइट से लेकर हैवी लोड परिवहन में करेंगे बेहतर कार्य

इलेक्ट्रिक ट्रक नए ट्रक ड्राइवरों और शहरों के लिए काफी आकर्षक होने वाले हैं। हालांकि वर्तमान में हैवी लोड डीजल ट्रक सबसे अधिक उपयुक्त साबित हो रहे हैं। लेकिन अब अब बड़े कार्यों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रकों का उपयोग करना भी संभव है। आपको बता दें Zero Exhaust Emissions पैदा करने के अलावा ये इलेक्ट्रिक ट्रक ड्राइवरों के लिए बेहतर कार्य वातावरण भी प्रदान करते हैं क्योंकि वे शांत होते हैं जो लोगों के लिए अधिक रहने योग्य शहर में भी अपना योगदान देता है। आपको बता दें कंपनी के इन नए रिजिड ट्रकों की बैटरी क्षमता 180-540 kWh के बीच होती है। यह, एक ट्रक पर लागू बैटरियों की संख्या के साथ, अच्छा लचीलापन और संभावित संचालन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

वोल्वो ट्रक्स के अध्यक्ष रोजर एल्म ने अपने इन इलेक्ट्रिक ट्रक्स के लिए कहा है कि, " ये ट्रक हल्के से लेकर हैवी लोड तक सभी प्रकार के परिवहन को संभाल सकते हैं। ग्राहक अपने असाइनमेंट के लिए सटीक बैटरी क्षमता चुन सकते हैं, और जरूरत से ज्यादा बैटरी ऑनबोर्ड नहीं ले जाएं इससे आपके ट्रक का पेलोड बढ़ सकता है। हमारे पास अधिकतम और सबसे अधिक लागत प्रभावी Electric Transportation Solutions है, चाहे फिर कोई भी कार्य हो।
आपको बता दें विश्व में वोल्वो ट्रक्स एक मात्र ऐसी ट्रक निर्माता कंपनी है जिसके पास पहले से ही सीरीज प्रोडक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रकों की पूरी श्रृंखला है। कंपनी का लक्ष्य बना हैं कि 2030 तक उसकी वैश्विक कुल ट्रक बिक्री में आधे इलेक्ट्रिक ट्रक हो। साथ ही मजबूत चेसिस वाले ट्रक और क्रेन, रिफ्यूज कॉम्पेक्टर और सीमेंट मिक्सर जैसे इस्तेमाल के लिए निर्मित किए जा रहे हैं।

मार्च 2023 से शुरू होगा इलेक्ट्रिक ट्रकों का प्रोडक्शन 

वोल्वो अपने Volvo FH, Volvo FM और Volvo FMX को अलग अलग तीन चरणों में लॉन्च करेगा। इन इलेक्ट्रिक ट्रको का मार्च 2023, मई 2023 और सितंबर 2023 में प्रोडक्शन होगा। 

कंपनी ने Volvo FH को दिसंबर 2022 में बिक्री के लिए जारी किया है और अब इसका सीरियल प्रोडक्शन मार्च 2023 से शुरू होगा। इस ट्रक में आपको फीचर्स के लिए ड्राइवलाइन - 490 kW देखने को मिलेगी और ड्राइव यूनिट- 3 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ होगी।  वहींं इस ट्रक में आपको  बैटरी 450-540kWh की बैटरी भी देखने को मिलेगी । कंपनी के मुताबिक इस ट्रक में 5 से 6 बैटरी होगी और ये ट्रक आपको कैब, स्लीपर, हाई, X-हाई स्लीपर कैब के साथ में देखने को मिलेगा। वहीं इसके व्हीलबेस की बात कि जाएं तो इस ट्रक में आपको 4300-6700 व्हीलबेस देखने को मिल सकता है। वोल्वो के इस ट्रक में  एक्सल 4x2R, 6x2R, 6x4R , 8x2R, और 8x4R है। इस ट्रक में पावर टेक ऑफ के लिए मैकेनिकल, गियरबॉक्स और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल दिए गए है। 

वहीं कंपनी अपने Volvo FM को फरवरी में बिक्री के लिए जारी करेगी और इस  सीरियल का प्रोडक्शन मई 2023 से होगा शुरू होगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्राइवलाइन- 330 kW और  ड्राइव यूनिट- 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक ट्रक में  बैटरी - 360 kWh दी जाएगी और इस ट्रक में 4 बैटरी का साथ मिलेगा।  कंपनी अपने इस ट्रक को डे कैब के निर्मित किरेगी और इसे 3900-6700 व्हीलबेस के साथ लॉन्च किया जाएगा।

वोल्वो के Volvo FMX की जून 2023 में बिक्री जारी की जाएगी और इस सीरियल का प्रोडक्शन सितंबर 2023 से होगा शुरू होगा। इस इलेक्ट्रिक ट्रक में 180-270 kWh की बैटरी देखने को मिलेगी और इसमें 2 से 3 बैटरी होगी।

विशेष : इन ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स में बदलाव संभव है। कंपनी की सूचना को ही अधिकृत समझा जाएं।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us