कोहरे में कैसे वाहन चलाएं और संभावित हादसों से कैसे बचें
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार की सुबह देर तक इस सर्दी का पहला कोहरा छाया रहा। इस मौसम में देश के प्राय: सभी हिस्सों में तेज ठंड के दौरान अक्सर हर साल कोहरा छा जाता है। कई बार दोपहर तक भी धुंध का इतना असर होता है कि सडक़ों पर वाहन चलाना मुश्किल होता है। ऐसे में आए दिन वाहनों में भिडंत होने से हादसों की खबरें आती रहती है। घने कोहरे में सबसे अधिक ट्रक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि ये लोग लंबे रूटों पर चलते हैं और समय से इन्हे अपनें गंतव्य तक माल लेकर पहुंचना होता है। कोहरे में कैसे वाहन चलाएं और संभावित हादसों से कैसे बचें? इसके लिए ट्रक जंक्शन पर हम आपको बताएंगेे कुछ ऐसे टिप्स जो आपको सुरक्षित यात्रा में सहायक होंगे। अगर इन उपायों पर ट्रक या अन्य दूसरे वाहनों के चालक थोड़ा भी अमल करेंगे तो निश्चित रूप से कोहरे में उनका सफर आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं धुंध में वाहन चलाने के दौरान कैसे रखें सावधानी और सामने से आने वाले वाहनों से कैसे करें बचाव?
कोहरे में बरती जाने वाली विशेष टिप्स
आप यदि सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चला रहे हैं तो किसी भी संभावित हादसे से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है कि जल्दबाजी कभी नहीं करें। ओवरस्पीड या ओवरटेक करने से बचें। अपनी हैडलाइट को जला कर रखें ताकि सामने से आ रहे वाहन चालक को आपके वाहन की सही स्थिति पता लग सके। यहां कोहरे में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति आपको जागरूक किया जा रहा है जो इस प्रकार से हैं-:
कोहरे में बरती जाने वाली 10 सावधानियां और विशेष टिप्स
1. कोहरे में स्पीड रखें मध्यम
कोहरे के दौरान ट्रक चालक अपने वाहन की गति मध्यम रखें। जोश में आकर तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। ध्यान रखें कि यदि आपके वाहन की गति तेज हुई तो अचानक किसी वस्तु, व्यक्ति या जानवर सडक़ पर आ जाने से वाहन को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा।
2. खिडक़ी रखें थोड़ी खुली
कोहरे में ट्रक या अन्य कोई भी वाहन चलाते समय वाहन की खिडक़ी थोड़ी खुली रखें। इससे सडक़ पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाज सुनी जा सकती है।
3. हैडलाइट को लो बीम मोड पर रखें
यदि आप कोहरे में ड्राइविंग कर रहे हैं तो वाहन की हैडलाइट को कभी भी हाई बीम मोड पर नहीं रखें। इससे कोहरे की लाइट का रिफ्लेक्शन ड्राइवर की आंखों पर पड़ेगा। इससे गाडी चलाने में परेशानरी आ सकती है। इसलिए हैडलाइट को लो बीम मोड पर रखें। इससे सडक़ पर वाहनों का आवागमन साफ नजर आएगा।
4. वाइपर का करें प्रयोग
कड़ाके की सर्दी में कोहरे के बीच वाहन चलाते वक्त जरूरत पडऩे पर वाइपर का प्रयोग अवश्य किया जाए। इससे सामने के शीशे पर लगातार पड़ रही ओस की बूंदें साफ हो जाएंगी और सडक़ पर पूरा साफ दिखाई देगा।
5. यातायात निर्देश पट्टियों का रखें ध्यान
आप ट्रक चलाते वक्त यह भी ध्यान रखें कि सडक़ किनारे बनी ट्रैफिक नियम वाली निर्देश पट्टिकाएं आपको दिखाई दे रही हैं या नहीं। इन पट्टिकाओं को बचाते हुए बीच में वाहन चलाएं।
6. हजार्ड लाइट्स जला कर रखें
कोहरे में वाहन चलाते समय यह भी जरूरी है कि वाहन किनारे पर रोकने के बाद हजार्ड लाइट्स ऑन हैं या नहीं? इन लाइट्स को जलाने से आप पीछे की ओर से आ रहे दूसरे वाहनों से सुरक्षित रह पाएंगे।
7. फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें
जब भी आप कोहरे में गाडी चलाएं तो फागलाइट को जरूर ऑन करें। इससे कोहरे में विजिबिलिटी बढ़ जाती है। बता दें कि फॉग लाइट खास तौर पर कोहरे के लिए ही बनाई गई है। यह धुंध में सही रोशनी प्रदान करती है।
8 कब करें पार्किंग लाइट का प्रयोग
सर्दियों के दिनों में विशेष तौर पर ट्रक चालकों को गाडी की लाइट्स का सही इस्तेमाल करना चाहिए। कोहरे में लाइट्स का प्रयोग करना जरूरी है। वहीं हल्के कोहरे में पार्किंग लाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि कोहरे का असर ज्यादा है तो आप पार्किंग लाइट ऑन कर वाहन चला सकते हैं।
9. डिफॉगर का भी इस्तेमाल करें
यहां बता दें कि कोहरे में गाडी चलाने के दौरान शीशे के अंदर वाले हिस्से पर भी ओस की बूंदें जमा होनी शुरू हो जाती हैं। इसे कपड़े से साफ करने के बजाय डिफॉगर को ऑन करें। आजकल कई चौपहिया वाहनों में पिछले शीशे के लिए भी डिफॉगर लगे होते हैं।
10. पीली लाइन से मिलती है मदद
जब भी आप घने कोहरे में सडक़ से ट्रक या अन्य वाहन गुजरते हैं तो यातायात सुचारू रखने के लिए सडक़ किनारे लगे पीले रंग के पत्थरों और सडक़ गाइड वाली पीली लाइन का ध्यान रखें। इससे सडके बारे में सही अंदाजा लगा रहता है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT