इंडियन सीवी इंडस्ट्री अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा अच्छी स्थिति में
कई अन्य देशों में जहां कमर्शियल वाहन उद्योग की स्थिति काफी खराब चल रही है, वहीं भारत में कमर्शियल वाहनों (सीवी) की बिक्री की मात्रा काफी अच्छी हो चुकी है। यह वित्त वर्ष 2019 के पिछले टॉप पीक से काफी आगे है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक यानी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि भारतीय कमर्शियल वाहन उद्योग अभी बहुत अच्छी स्थिति में है।
चलिए इस पूरी खबर को विस्तार से जान लेते हैं…
कमर्शियल वाहनों की मांग में आ रही है तेजी
बता दें कि भारत की शहरी आबादी 2031 तक 600 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे भारत में निर्माण, रसद और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों में सीवी यानी कमर्शियल वाहनों की मांग बढ़ रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित इंडियन कमर्शियल व्हीकल कॉन्क्लेव (आईसीवीसी) के तीसरे संस्करण में गुरुवार को टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि जीडीपी में 6-7 फीसदी की अनुमानित ग्रोथ देखने को मिल सकती है और मेक इन इंडिया जैसी पहल से भारी और हल्के कमर्शियल वाहनों की मांग में भी तेजी आ सकती है।
इन कारणों से बढ़ रही है कमर्शियल वाहनों की मांग
उन्होंने आगे कहा कि हाई पेलोड कैपेसिटी वाले ट्रकों की बिक्री में वृद्धि की वजह से, सड़क माल परिवहन के लिए सीएजीआर वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 24 तक 4% बढ़ गया है, और आपूर्ति में भी 4.5% की वृद्धि देखी गई है। माना जा रहा है कि सड़कों/राजमार्ग कनेक्टिविटी में सुधार और माइनिंग एक्टिविटी में तेजी आने से भी हेवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT