user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स 15 टन रेंज में 4 पॉपुलर सीएनजी ट्रक

Posted On : 16 November, 2022

जानें, टाटा मोटर्स के 15 टन ट्रक की कीमत, माइलेज और लोडिंग कैपेसिटी पूरी जानकारी 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सीएनजी कमर्शियल व्हीकल की डिमांड लगातार ग्रोथ कर रही है। टाटा मोटर्स ने अपने अधिकांश ट्रक सीएनजी वेरिएंट में लांच कर दिए। कुछ कमर्शियल व्हीकल्स के लांच करने की तैयारी जारी है। देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स वैसे तो मूल रूप से 1 टन से 55 टन जीवीडब्ल्यू के डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ट्रकों के उत्पादन के लिए ज्यादा जानी जाती है, लेकिन अब कंपनी ने सीएनजी कमर्शियल वाहनों पर खास ध्यान देना शुरू कर दिया है। पिछले कई वर्षों से पारिस्थितिकी संतुलन और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में इसने स्वागत योग्य कदम उठाए हैं। इसी के परिणामस्वरूप टाटा मोटर्स के विशाल पोर्टफोलियो में आईसीवी सेगमेंट के सीएनजी ट्रकों की सूची लंबी होती जा रही है। यदि आप भी सीएनजी ट्रक खरीदने का मानस बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स के सीएनजी ट्रक आपके लॉजिस्ट्रिक व्यवसाय को ज्यादा गति दे सकते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा समूह के 15 टन रेंज के सीएनजी ट्रकों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, इंजन आदि की कंपलीट जानकारी दी जा रही है। 

ईंधन बचत और माइलेज में आगे सीएनजी ट्रक 

ट्रक दुनिया में तेजी से एलसीवी और एमसीवी सेगमेंट में सीएनजी ट्रकों को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी खास वजह इन ट्रकों की ईंधन बचत एवं कुल लागत कम होना है। सीएनजी ट्रकों के प्रति ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी से टाटा मोटर्स ने इंटरमीडिएट सेगमेंट के अलावा एचसीवी सेगमेंट में भी सीएनजी ट्रक पेश किए। हालांकि अन्य सीवी निर्माता भी इस ट्रेंड को अपना रहे हैं लेकिन टाटा मोटर्स की बात ही कुछ और है। इस समूह के 8 से 16 टन जीवीडब्ल्यू के आईसीवी सेगमेंट के ट्रक फ्लीट्स और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईसीवी ट्रकों का उपयोग क्षेत्रीय और शहरों के आंतरिक हिस्सों वाली सडक़ों पर भी आसानी से किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स के 4 लोकप्रिय सीएनजी ट्रक (15 टन) 

10 से 15 टन तक आईसीवी सेगमेंट के अंतर्गत टाटा मोटर्स के प्रमुख सीएनजी ट्रक इस प्रकार हैं :-

1.    टाटा 1009 जी एलपीटी 
2.    टाटा 1109 जी एलपीटी 
3.    टाटा 1412 जी एलपीटी 
4.    टाटा 1512 जी एलपीटी 

1. टाटा 1009 जी एलपीटी 

टाटा मोटर्स ने 9900 किलो जीवीडब्ल्यू के साथ टाटा 1009 जी एलपीटी सीएनजी बीएस-6 ट्रक लेटेस्ट तकनीक के साथ पेश किया है। इस एलपीटी ट्रक की पेलोड क्षमता 5000 किलो है। यह ट्रक सब्जी, अनाज, सीमेंट, ई-कॉमर्स, लोकल ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए अनुकूल है। यह एलपीटी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कुशल और विश्वसनीय ट्रक है। 

इंजन

इस ट्रक में 3.8L एसजीआई एनए BS6 टाइप का इंजन दिया गया है जो 285 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। यह ट्रक अधिकतम पावर 85 kW @ 2500 r/min जनरेट करता है। अधितम टॉर्क 285 एनएम @ 1200 -1600 r/min और न्यूनतम टॉर्क 350 एनएम है। यह ट्रक 8 किमी प्रतिलीटर की बेहतर माइलेज देता है, स्टार्ट पर बेहतर रिस्पॉन्स देता है और गियर शिफ्टिंग कम करके ड्राइविंग की थकान को कम करता है। इसके इंजन से 84 एचपी की पावर मिलती है।  
 
केबिन

इसका केबिन डे केबिन है। यह ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए आधुनिक नई सुविधाओं से लैस केबिन है। आप इसे केबिन विद चेचिस, फुल साइड डेक, हाई साइड डेक, कंटेनर और रीफर्स बॉडी विकल्प में खरीद सकते हैं। 

व्हीलबेस और टायर 

इस ट्रक को आप दो व्हीलबेस वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जो 3800 एमएम और 4920 एमएम है। यह 6 टायरों के साथ आता है। 

टाटा 1009 जी एलपीटी  की कीमत

टाटा 1009 जी एलपीटी की एक्स शोरूम कीमत 15. 78 लाख रुपये से 17.29 लाख* रुपये है। 

2. टाटा 1109 जी एलपीटी 

टाटा 1109 जी एलपीटी ट्रक कार्गो डिलीवरी के लिए बेहतर है। टाटा मोटर्स ने इस ट्रक को सीएनजी वेरिएंट में 11 टन कैटेगिरी में पेश किया है। इंटरसिटी और क्षेत्रीय संकरे रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है। यह ट्रक 17, 20 और 22 फीट के तीन बॉडी लेंथ ऑपरेशन में मिलता है जो लाइट गुड्स और ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए बेहतर है। इस ट्रक का उपयोग फ्रू्ट-वेजिटेबल, पॉर्सल-कूरियर, लॉजिस्टिक, मार्केट लोड आदि के लिए यूज किया जाता है। यह ट्रक 7.5 किमी प्रतिलीटर की शानदार माइलेज देता है।

इंजन

इस ट्रक में 3.8L SGI NA BS6 इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 85 kW @ 2500 r/min उत्पन्न करता है। साथ ही मैक्स टॉर्क 285 एनएम @ 1200 -1600 आर/मिनट और लो एंड टॉर्क 350 एनएम है। यह ट्रक स्टार्ट पर बेहतर रिस्पॉन्स देता है और गियर शिफ्टिंग कम करके ड्राइविंग की थकान को कम करता है।

जीवीडब्ल्यू और पेलोड

यह ट्रक 11 टन जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी पेलोड केपेसिटी 6500 केजी है। 

व्हीलबेस एवं टायर

इसका व्हीलबेस  3800 एमएम और 4920 एमएम दो विकल्पों में  है। इसके 6 टायर आते हैं। 

केबिन

इसका केबिन और चेचिस फुल साइड डेक, हाई साइड डेक और कंटेनर एवं रीफर बॉडी विकल्प में आते हैं। केबिन में कई आवश्यक सुविधाएं दी गई हैं। 

टाटा 1109 जी एलपीटी की कीमत

टाटा 1109 जी एलपीटी  की एक्स शोरूम कीमत 17.81 लाख रुपये से 19.44 लाख रुपये है। 

3. टाटा 1412 जी एलपीटी 

यह टाटा मोटर्स का सीएनजी कार्गो डिलीवरी वाला ट्रक है। बीएस6 में 1412जी एलपीटी अपने सेगमेंट में पहली बार रिवर्स पार्किंग बजर, जीएसए, फास्ट यूएसबी चार्जर के साथ म्यूजिक सिस्टम, फास्ट और स्लो फिलिंग नोज़ल आदि फीचर्स के साथ आता है। टाटा 1412 जी एलपीटी ट्रक 7 किमी प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस ट्रक की ज्यादा बड़ी बॉडी आपको हर ट्रिप में ज्यादा माल लोडिंग से अधिक फायदा पहुंचाती है।

इंजन

टाटा ने इस ट्रक को बेस्ट इन क्लास माइलेज और TCO के लिए पुराने भरोसेमंद और प्रमाणित 3.8SGI TC इंजन के साथ पेश किया है। यह ट्रक अधिकतम पावर 125 kW @ 2250 r/min जनरेट करता है। अधिकतम टॉर्क 420 Nm @ 1500 -1800 r/min है। 

जीवीडब्ल्यू और पेलोड

इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 14250 किलोग्राम है। पेलोड क्षमता 7257 किलोग्राम है। 

व्हीलबेस और बॉडी

इसका व्हीलबेस भी दो विकल्पों में है- 4200 एमएम और 4830 एमएम। यह ट्रक कई प्रकार के कार्गो बॉडी कॉन्फिगरेशन जैसे फुल साइड डेक, हाई साइड डेक, कंटेनर और रीफर विकल्प में आता है।  

टाटा 1412 जी की कीमत

टाटा 1412 जी की एक्स शोरूम कीमत 25.92 से 27.64 लाख* रुपये है। 

4. टाटा 1512 जी एलपीटी 

आईसीवी सेगमेंट में ही टाटा 1512 जी एलपीटी सीएनजी ट्रक 16 टन जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी पेलोड क्षमता 10100 किलोग्राम है। यह ट्रक 20 फीट और 22 फीट के बॉडी लेंथ ऑप्शन में मिलता है। इस ट्रक को केबिन चेचिस, केबिन विथ हॉफ बॉडी और केबिन विथ फुल बॉडी के साथ खरीद सकते हैं। यह ट्रक केशकेड कूरियर, मार्केट लोड, फ्रूट एंड वेजिटेबल, पॉर्सल एंड कूरियर, टेक्सटाइल, पोल्ट्री जैसी एप्लिकेशन में बहुत उपयोगी है। इस ट्रक की माइलेज 6.5 किमी प्रतिलीटर है।

इंजन

यह ट्रक 3.8L SGI TCIC BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है। इस मॉडल में आपको 4 सिलेंडर और 123 हॉर्सपावर की ताकत मिल सकती है। यह ट्रक 420 एनएम का टार्क जनरेट करता है। "माई ग्रीन ट्रक" की टैगलाइन के साथ यह ट्रक सर्वश्रेष्ठ माइलेज और बेहतर ड्राइवबिलिटी प्रदान करता है।

जीवीडब्ल्यू और पेलोड

यह ट्रक 16020 टन जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी पेलोड केपेसिटी 10100 किलोग्राम है।

व्हीलबेस एवं टायर

इसका व्हीलबेस 4200 एमएम और 4830 एमएम दो ऑप्शन में  है। यह ट्रक 6 टायर के साथ आता है। इसमें ईंधन टैंक की क्षमता 486 लीटर दी गई है।

केबिन

चालक के लिए बेहतर सुरक्षा के लिए मजबूत निर्माण गुणवत्ता के साथ स्टील केबिन दिया गया है। केबिन में कई आवश्यक फीचर्स भी दिए गए हैं।

टाटा 1512 जी एलपीटी  की कीमत

टाटा 1512 जी एलपीटी की एक्स शोरूम कीमत 25.26 लाख रुपये से - 30.00 लाख रुपये है। 

ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा आईसीवी सेंगमेंट में 4 लोकप्रिय टाटा आईसीवी सीएनजी मॉडल टाटा 1009जी एलपीटी, टाटा 1109जी एलपीटी, टाटा 1412जी एलपीटी, टाटा 1512जी एलपीटी की जानकारी दी गई है। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमेशा ट्रक जंक्शन के साथ बने रहें।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us