Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
27 Jul 2022
Automobile

7 टन श्रेणी में टाटा मोटर्स के 4 दमदार ट्रक जानें, कीमत और फीचर

By News Date 27 Jul 2022

7 टन श्रेणी में टाटा मोटर्स के 4 दमदार ट्रक जानें, कीमत और फीचर

जानें, टाटा ट्रक के 7 टन श्रेणी में 4 लोकप्रिय मॉडल की कीमत और फीचर

देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के ट्रक मॉडल एक से बढ़कर एक हैं। एलसीवी से लेकर हैवी ड्यूटी ट्रक और ट्रेलर यह कंपनी निर्मित करती है। ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने अलग-अलग वाहन श्रेणियों में ट्रकों का निर्माण किया है। यहां आपको टाटा मोटर्स के 7 टन वजन वाले 4 कार्गो मॉडलों के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इन ट्रकों के फीचर्स, कीमत, माइलेज, स्पेसिफिकेशंस आदि सब कुछ मिलेगा, बस आप इस पोस्ट को पढ़ें और अधिक से अधिक शेयर एवं लाइक करें।

टाटा मोटर्स 7 टन रेंज में 4 शानदार ट्रक मॉडल्स

  • टाटा  710 एलपीटी
  • टाटा 710 एसएफसी
  • टाटा 712 एलपीटी
  • टी.7 अल्ट्रा

1. टाटा 710 एलपीटी

 टाटा 710 एलपीटी

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन अपनी विशिष्ट गुणवत्ता के कारण ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं लेकिन यदि 7 टन वाले कार्गों ट्रक की बात करें तो इनमें टाटा 710 एलपीटी का नाम सबसे पहले आता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 7300 किलोग्राम है, जबकि ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है। यह चार टायर वाला ट्रक है। यह ट्रक उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित किया गया है। इसकी माइलेज शानदार है। ग्रेडेबिलिटी 27 प्रतिशत है। इसमें उच्च प्रदर्शन की पावर है। 

इंजन क्षमता

टाटा 710 एलपीटी कार्गो ट्रक के इंजन की क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 101.38 हॉर्स पावर मिलेगी जो 4 एसपीसीआर बीएस 6 इंजन के साथ है। यह ट्रक 300 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इंजन 2956 सीसी का है जो उच्च प्रदर्शन के लिए  पर्याप्त है। यह ट्रक प्रभावी कार्यों को पूरा करने में सक्षम है।

स्टियरिंग और ब्रेक

इसमें टिल्ट टाइप और  टेलीस्कोपिक पावर स्टियरिंग है। यह जी 400  5 स्पीड मैन्युअल सिंक्रोमेश गियरबॉक्स 5 एफ, 1 आर पीटीओपी गियरबॉक्स के साथ है। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ पूर्ण एस कैम एयर ब्रेक भी हैं।  इसमें सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन टाइप 280 मिमी व्यास वाली क्लच है।

व्हीलबेस और टायर

टाटा 710 एलपीटी कार्गो ट्रक का व्हीलबेस 3800 मिमी है। इसकी कुल लंबाई 6260 मिमी, चौड़ाई 2140 और ऊंचाई 3000 मिमी है। इस ट्रक को कंपनी ने बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है जिससे ग्राहकों का ध्यान बरबस ही इस ओर खिंचता चला आता है। इसके टायर 8.25 गुणा 16-16  फ्रंट और 8.25 गुणा 16 -16 रियर टायर होते हैं।

सस्पेंशन
टाटा 710 एलपीटी कार्गो ट्रक में सेमि एलिप्टिकल मल्टी लीफ स्प्रिंग, 2 नो हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर फ्रंट सस्पेंशन और सेमि एलिप्टिकल मल्टी लीफ स्प्रिंग्र 2 नो हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्र्जाबर ऑक्जिलरी स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

केबिन

टाटा 710 एलपीटी कार्गो ट्रक को बॉक्स बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें केबिन विद चेचिस है। वहीं इस डीजल ट्रक का निर्माण अधिक ठोस गुणवत्तापूर्ण ऑल स्टील एलपीटी केबिन के साथ सुरक्षा बढ़ाने के साथ किया गया है। केबिन में ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है जो बेल्ट के साथ आती है वहीं एक अतिरिक्त आरामदायक सीट है।

कीमत

इस गाडी की कीमत 13.96 लाख रुपये एक्स शो रूम है। 

वेरिएंट

टाटा 710 एलपीटी कैब 
टाटा 710 एलपीटी एचडी

2. टाटा 710 एसएफसी

टाटा 710 एसएफसी

इस ट्रक में असाधारण गुणवत्ता का समावेश कंपनी ने किया है।  यह अच्छे रेडियस और अधिकतम ग्रेडेबिलिटी के साथ निर्मित है। इसकी जीवीडब्ल्यू 7490 किलोग्राम है। वहीं ईंधन टैंक की क्षमता 120 लीटर की है। इसकी माइलेज शानदार होने के कारण यह ईंधन बचाने वाला ट्रक है। यह छह टायरों में आता है। इसकी ग्रेडेबिलिटी 33 प्रतिशत है। इसे बीएस 6 एमिशन नाम्र्स के साथ निर्मित किया गया है। इससे यह बाधारहित कार्य करने में सक्षम है।

इंजन क्षमता

टाटा 710 एसएफसी ट्रक की इंजन क्षमता की बात की जाए तो यह 98.59 हॉर्स पावर में आता है। वहीं इंजन 2956 सीसी का है। इसमें 4 एसपीसीआर सहित बीएस 6 का विकल्प भी है। यह 300 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई प्रभावी कार्यों को अंजाम दे सकता है। इंजन शक्तिशाली होने से यह चढ़ाई एवं अन्य कठिन रास्तों को सुगमता से पार कर लेता है।

स्टियरिंग और ब्रेक

बता दें कि टाटा 710 एसएफसी ट्रक का स्टीयरिंग जी 550, 5 स्पीड, मैन्युअल सिंक्रोमेश गियरबॉक्स ( 5 एफ, 1 आर ) पीटीओपी गियरबॉक्स के साथ पॉवर स्टियरिंग है। यह ट्रक पार्किंग ब्रेक के साटा ऑटो स्लैक एडजस्टर ब्रेक एवं एयर ब्रेक के साथ आता है।

व्हीलबेस और टायर

बता दें कि टाटा 710 एसएफसी ट्रक 6079 मिमी लंबाई, 2086 मिमी चौड़ाई और 2290 एमएम ऊंचाई के साथ 3800 मिमी व्हीलबेस के साथ आता है। इसके फ्रंट टायर 7.50-16 -16 और इसी साइज में रियर टायर आते हैं।

सस्पेंशन

टाटा 710 एसएफसी कार्गो ट्रक के सस्पेंशन की बात करें तो यह फ्रंट में सेमि एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग्स 2 नो हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्र्जार्बर फ्रंट सस्पेंशन और सेमि एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

केबिन

टाटा 710 एसएफसी ट्रक को  डेक बॉडी विकल्प के साथ लांच किया गया है। इसमें केबिन विद चेचिस है। इसके अलावा इसका केबिन ऑल स्टील एसएफसी केबिन के साथ आता है। केबिन में ड्राइवर सीट विद बेल्ट है। यह एडजस्टेबल है। वहीं एक अतिरिक्त आरामदायक सीट भी इसमें दी गई है।

कीमत

आपको बता दें कि टाटा 710 एसएफसी कार्गो ट्रक की एक्स शो रूम कीमत 14. 66 लाख रुपये है जो ग्राहकों की सुविधा के अनुसार उचित रूप से तय की गई है। 

वेरिएंट

टाटा 710 एसएफसी सीबीसी
टाटा 710 एसएफसी एचडीएलबी 
टाटा 710 एसएफसी एफएसडी

3. टाटा 712 एलपीटी 

टाटा 712 एलपीटी 

टाटा एलपीटी कार्गो 712 ट्रक 7 टन वजन वाला ट्रक है। यह उन्नत तकनीकी समाधान के साथ आता है। इसकी माइलेज शानदार है। इस ट्रक का इंजन शक्तिशाली होने से यह प्रभावी कार्य करने में पूरी तरह से सक्षम है। टाटा एलपीटी 712 कार्गो ट्रक की जीवीडब्ल्यू 7490 किलोग्राम है। ईंधन टैंक की क्षमता 120 लीटर है। इसमें अधिकतम ग्रेडेबिलिटी 36.20 प्रतिशत है।

इंजन क्षमता

टाटा 712 एलपीटी कार्गो ट्रक का इंजन 123.24 हॉर्स पावर का है। इसमें 3.3 लीटर न्यू जेनरेशन इंजन भी मिल सकता है। यह ट्रक 390 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा इसमें बीएस 6 उत्सर्जन मानक है। 

स्टियरिंग और ब्रेक

टाटा 712 एलपीटी ट्रक टिल्ट और टेलीस्कोपिक पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसमें जीबीएस 40, 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स है।

व्हीलबेस और टायर

बता दें कि टाटा 712 एलपीटी ट्रक 3400 मिमी व्हीलबेस के साथ निर्मित है। इसकी लंबाई 6215 मिमी, चौड़ाई 2155 मिमी और ऊंचाई 2390 मिमी है। इसे कंपनी ने पूरी तरह से डिजायन किया है ताकि हर किसी का ध्यान आकर्षित हो सके। इसके फ्रंट टायर 7.50-16  16 एवं इसी साइज में रियर टायर आते हैं। यह 6 टायर वाला ट्रक है।

सस्पेंशन

टाटा 712 एलपीटी ट्रक के सस्पेंशन की बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन सेमि एलिप्टिकल मल्टी लीफ स्प्रिंग, 2 नो हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर के साथ है जबकि रियर सस्पेंशन सेमि एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग के साथ आता है।

केबिन

टाटा 712 एलपीटी ट्रक बॉडी केबिन में आता है। इसे डेक बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें केबिन विद चेचिस है। वहीं इस डीजल ट्रक का निर्माण ऑल स्टील टाटा एलपीटी केबिन के साथ किया गया है।

कीमत

यहां आपको टाटा 712 एलपीटी ट्रक की कीमत के बारे में बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.96 लाख रुपये है। 

वेरिएंट

टाटा 712 एलपीटी सीबीसी
टाटा 712 एलपीटी एफएसडी 
टाटा 712 एलपीटी एचडीएलबी

4. टाटा टी.7 अल्ट्रा 

टाटा टी.7 अल्ट्रा 

बता दें कि टाटा टी. 7 अल्ट्रा ट्रक एक कार्गो वाहन है। इसे उच्च तकनीक के साथ निर्मित किया गया है। यह उच्च प्रदर्शन करने वाला ट्रक है। इसकी शानदार माइलेज और ईंधन बचत की विशेषता के कारण ग्राहक इसे पसंद करते हैं। इसकी जीवीडब्ल्यू 7300 किलोग्राम है वहीं ईंधन टैंक क्षमता 60 लीटर की है। यह चार टायर वाला ट्रक है। इसके फीचर्स शानदार हैं। यह अधिकतम गति प्रदान करता है। माइलेज बढिय़ा होने से ईंधन की बचत करता है।

इंजन क्षमता

टाटा टी. अल्ट्रा एलपीटी ट्रक का इंजन 98.59 हॉर्स पावर का है। इसमें 4 एसपीसीआर बीएस 6 इंजन मिल सकता है। यह ट्रक 300 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।

स्टियरिंग और ब्रेक

टाटा टी. अल्ट्रा एलपीटी ट्रक का स्टियरिंग जी 400, 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ टिल्ट और टेलीस्कोपिक पावर के साथ है। इसमें पार्किंग ब्रेक के अलावा ऑटो स्लैक एडजस्टर ब्रेक और एयर ब्रेक्स हैं।

व्हीलबेस और टायर

इस ट्रक का व्हीलबेस 3310 मिमी है। इसकी लंबाई 5720, चौड़ाई 1905 और ऊंचाई  2450 मिमी है। इसके टायर 235/ 75 आर 17.5 16 फ्रंट और 235/75 आर 17.5 , 14 रियर टायर हैं। इसे कंपनी ने पूरी तरह से डिजायन किया है।

सस्पेंशन

टी. अल्ट्रा एलपीटी ट्रक में फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग, हाईड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर है। वहीं सेमि एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन है।

केबिन

टाटा टी. अल्ट्रा एलपीटी ट्रक का केबिन चेचिस के साथ आता है। यह डेक बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसका केबिन अल्ट्रा नैरो से निर्मित है। केबिन में ड्राइवर की सीट एडजस्टेबल है एवं एक अतिरिक्त सीट दी गई है। इसमें पर्याप्त रोशनी के लिए लैंप है।

कीमत

बता दें कि टाटा टी. अल्ट्रा ट्रक की कीमत एक्स शो रूम 14.77 लाख रुपये है। यह ग्राहकों के अनुसार उचित रूप से तय की गई है। 

वेरिएंट

टाटा टी. अल्ट्रा सीबीसी 12 फीट सिंगल टायर
टाटा टी.अल्ट्रा एचडीएलबी/ 14 फीट सिंगल टायर
टाटा टी. अल्ट्रा एफएसडी/17 फीट ट्विन टायर
टी. अल्ट्रा सीबीसी 14 फीट ट्विन टायर

इस पोस्ट में टाटा 7 टन कार्गो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे ट्रक जंक्शन के साथ।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us