Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
28 अक्टूबर 2023

आयशर प्रो 2049 ट्रक के 5 बेनिफिट्स, जो आपके बिजनेस को बनाए अधिक प्रॉफिटेबल

By News Date 28 Oct 2023

आयशर प्रो 2049 ट्रक के 5 बेनिफिट्स, जो आपके बिजनेस को बनाए अधिक प्रॉफिटेबल

जानें, आयशर प्रो 2049 ट्रक के दमदार फीचर्स और प्राइस 

भारत में माल ढुलाई के लिए सबसे अधिक सड़क परिवहन का ही उपयोग किया जाता है। इसमें ज्यादातर ट्रकों का ही इस्तेमाल होता है, क्योंकि ये एक बार में ज्यादा सामान को कम से कम लागत में एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षा के साथ पहुंचा देते हैं। इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ट्रक मौजूद है, लेकिन आयशर मोटर्स के प्रो सीरीज में आने वाले ट्रकों को देशभर में काफी पंसद किया जाता है। आयशर प्रो सीरीज ट्रक कम कीमत में बेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं, इनमें से ही एक आयशर प्रो 2049 ट्रक भी है। प्रो 2049 ट्रक फ्लीट बिजनेस ऑपरेटरों की पहली पंसद बना हुआ है। आज हम ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको आयशर प्रो 2049 ट्रक की उन 5 खूबियाें के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस ट्रक को बिजनेस का बादशाह बनाती है।

आयशर प्रो 2049 ट्रक की 5 खूबियां  

1. डिलीवरी का बादशाह

आयशर का यह ट्रक भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में बेस्ट माइलेज और अधिक ड्राइवर आराम के साथ आता है, जो इसे प्रतिस्पर्धा में आगे रखता है। कंपनी के इस ट्रक की नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी आने वाले वर्षों में भी आगे ही रहेगी। आयशर के इस ट्रक में E 366, 3 Cylinder, 4 Valve, BS6 इंजन आता है, जो 100 हॉर्स पावर और 285 NM की टॉर्क जनरेट करता है। प्रो 2049 ट्रक का लोडिंग स्पेस और मॉडर्न फीचर्स इसे शहरी क्षेत्रों में माल की अंतिम मील डिलीवरी के लिए सही विकल्प बनाता है, और आपको अपने बिजनेस का बादशाह बनाता है। आयशर के इस ट्रक को आप फल, सब्जियां, दूध, वाटर बोतल, एलपीजी, पोल्ट्री, मार्केट लोड, बेवरेजेज, एग डिस्ट्रीब्यूशन, पार्सल और कूरियर समेत कई चीजों की डिलीवरी के लिए उपयोग में ले सकते हैं।

2. माइलेज का बादशाह

आयशर प्रो 2049 ट्रक में आपको 11 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, जिससे आप अपने फ्लीट बिजनेस में अधिक सेविंग्स कर पाते हैं। कंपनी के इस ट्रक में 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है, जो बिना रूकावट के एक लंबे सफर का अनुभव देता है। प्रो सीरीज वाले इस ट्रक में बेस्ट माइलेज के लिए M Booster+ दिया गया है, जिसमें आपको अलग-अलग पेलोड के अनुसार तीन मोड देखने को मिल जाते हैं। इसमें POWER, ECO और ECO + मोड आता है।

3. सेफ्टी का बादशाह

प्रो सीरीज वाले इस ट्रक को काफी मजबूत बॉडी के साथ पेश किया गया है। कंपनी के इस ट्रक को 2580 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 MM रखा गया है। आयशर प्रो 2049 ट्रक में डुअल पैनल मजबूत केबिन दिया गया है, जिसमें काफी अच्छा खासा स्पेस आता है। कंपनी के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ All Wheel Disc (Hydraulic) ब्रेक्स आते हैं, जो ऑन रोड सेफ्टी दोगुनी करते हैं। आयशर के इस ट्रक को Grease free semi elliptical leaves (with anti roll bars) फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

4. कंफर्ट का बादशाह

आयशर प्रो 2049 ट्रक में आपको Tilt and Telescopic Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, और इसमें ET 30S5, 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के इस ट्रक में Manual ट्रांसमिशन दिया गया है। इस आयशर 4 चक्का ट्रक में 225/75 R16 or 7.00x16 - 14PR फ्रंट और रियर टायर आते हैं, जो साइज में बड़े हैं और आसानी से किसी भी तरह के रास्तें व मौसम में चल सकते हैं। कंपनी के इस ट्रक में 105° टिल्टिंग सीट और सभी एडजस्टेबल सीट्स आती है। इस आयशर ट्रक में ओवरहेड स्टोरेज स्पेस, बोतल होल्डर और मोबाइल होल्डर समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इसे कम्फर्ट का बादशाह बनाते हैं।

5. अर्फोडेबल प्राइस और जबरदस्त वारंटी

भारत में Eicher Motors ने अपने इस आयशर प्रो 2049 ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 12.16 लाख से 12.91 लाख रुपये रखा है। कंपनी अपने इस ट्रक के साथ व्हीकल पर 1 साल की वारंटी और इंजन और गियरबॉक्स पर 3 साल की वारंटी दे रही है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस ट्रक को आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आप अपने बजट के अनुसार आयशर प्रो 2049 ट्रक को कम डाउनपेमेंट और आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं।

वेरिएंट और प्राइस

आयशर प्रो 2049 ट्रक में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं।

वेरिएंट प्राइस
आयशर प्रो 2049 2580/सीबीसी 12.16 लाख से 12.91 लाख रुपये
आयशर प्रो 2049 3370/सीबीसी 12.16 लाख से 12.91 लाख रुपये

आयशर प्रो 2049 ट्रक से जुड़े कुछ सवाल

Que.1 आयशर प्रो 2049 ट्रक का प्राइस क्या है?

Ans. आयशर प्रो 2049 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 12.16 लाख से 12.91 लाख रुपये है।

Que.2 आयशर प्रो 2049 ट्रक का माइलेज क्या है?

Ans. प्रो 2049 ट्रक में आपको 11 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Que.3 आयशर प्रो 2049 ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?

Ans. आयशर का यह ट्रक 3500 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी में आता है। 

Que.4 आयशर प्रो 2049 ट्रक की फ्यूल टैंक क्षमता क्या है?

Ans. इस ट्रक में 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है।

Que.5 आयशर प्रो 2049 ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans. कंपनी के इस ट्रक को 2580 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us