Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इस आरटीओ ऑफिस ने 2 सप्ताह में वसूला 1 करोड़ का जुर्माना, आप भी हो जाएं सतर्क नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की एमजीएल ने नवगति के साथ की साझेदारी, वाणिज्यिक वाहनों को सीएनजी में बदला जाएगा टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट
16 फरवरी 2023

टाटा योद्धा के 5 शानदार मॉडल, जिनकी है पावरफुल परफॉर्मेंस

By News Date 16 Feb 2023

टाटा योद्धा के 5 शानदार मॉडल, जिनकी है पावरफुल परफॉर्मेंस

जानें, टाटा योद्धा सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत समेत संपूर्ण जानकारी

टाटा मोटर्स हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाले वाहनों को पेश करती आई है। इसलिए जब कभी भी भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी की बात होती है तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का ही आता है। कंपनी के देश विदेश में तेजी से उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देश में टाटा के SCV यानी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आने वाले पिकअप की अच्छी खासी डिमांड हमेशा ही रहती है। वैसे तो कमर्शियल व्हीकल मार्केट में कंपनी के कई पिकअप है लेकिन देश में सबसे ज्यादा योद्धा सीरीज के पिकअप उपयोग में लिए जाते हैं। आपको बता दें कि योद्धा सीरीज में आने वाले पिकअप खेती, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर के लिए काफी बड़ी संख्या में इस्तेमाल में लिए जा रहे हैं। इनकी मजबूती, लेटेस्ट फीचर्स और इनमें मिलने वाला कमाल का माइलेज ही इन्हें देश के बेस्ट पिकअप बनाते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा योद्धा सीरीज में आने वाले 5 मॉडल्स की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं।

टाटा योद्धा 2.0 पिकअप : हर मंजिल तक पहुंचने का जज्बा, जहां जमीन है, वहां रास्ते हैं

टाटा मोटर्स के इस पिकअप में 4 सिलेंडर और टाटा 2.2 वैरिकर BS6 डायरेक्ट इंजेक्शन कॉमन रेल टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। इस पिकअप की अधिकतम टॉर्क 250 एनएम है। कंपनी के इस पिकअप में 45 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 2000 किलोग्राम और इसका जीवीडब्ल्यू 3840 किलोग्राम है। टाटा मोटर्स अपने इस पिकअप के साथ 12 से 13 Kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। योद्धा 2.0 पिकअप को 5350 एमएम लंबाई, 1860 एमएम चौड़ाई और 1810 एमएम ऊंचाई के साथ 3150 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा एक पैसेंजर के लिए सीट दी गई है। इस पिकअप में पावर स्टीयरिंग के साथ GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। Tata Yodha 2.0 पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ 296 Dia. disc/drum brake with twin pot caliper ब्रेक्स आते हैं। इस पिकअप को Rigid suspension with semi-elliptical leaf springs - 6 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स ने अपने इस टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 10.00 लाख से 10.40 लाख रुपये रखी है।

टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप

टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप में 4 सिलेंडर और Tata 2.2 Varicor BS6 Direct injection Common Rail Turbocharged Intercooled Diesel इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 250 एनएम है। कंपनी के इस पिकअप में 45 Ltr. का फ्यूल टैंक दिया गया है। टाटा के इस पिकअप की 1020 किलोग्राम पेलोड क्षमता और 2990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। इस पिकअप में 12 से 14 Kmpl का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है। टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप को 1877 एमएम लंबाई, 1843 एमएम चौड़ाई और 1810 एमएम ऊचाई के साथ 3150 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा 4 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। यह पिकअप Titable power स्टीयरिंग के साथ GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स में आता है। कंपनी के इस पिकअप में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic, twin pot Disc Brakes ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। टाटा के इस पिकअप को independent coil spring फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स ने अपने इस टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप की कीमत 9.91 लाख से 10.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

टाटा योद्धा पिकअप

टाटा के इस पिकअप में 4 सिलेंडर, 2200 सीसी और TATA 2.2L BS6 DI इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है, इस पिकअप की अधिकतम टॉर्क 250 एनएम है। कंपनी के इस पिकअप में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। टाटा अपने इस पिकअप के साथ 13 kmpl माइलेज देने का वादा करती है। योद्धा पिकअप की पेलोड क्षमता 1700 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 3490 किलोग्राम है। टाटा के इस पिकअप को 5350 mm लंबाई, 1860 mm चौड़ाई और 1810 mm ऊंचाई के साथ 3150 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर सीट मिलती है। कंपनी के इस पिकअप में पावर स्टीयरिंग के साथ 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स मिल जाता है। योद्धा पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ डिस्क/ ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। इस पिकअप को Semi elliptical leaf springs - 6 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। Tata Motors ने अपने इस टाटा योद्धा पिकअप का एक्स शोरूम प्राइस 9.66 लाख से 10.16 लाख रुपये रखा है।

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप : शानदार स्टाइल, जानदार पावर, दमदार पिकअप

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप में 4 सिलेंडर और टाटा 2.2 लीटर बीएस 6 डीआई इंजन देखने को मिलता है जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस पिकअप की अधिकतम टॉर्क 250 एनएम है। इस पिकअप में 45 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। योद्धा 1700 BS6 पिकअप की पेलोड क्षमता 1700 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 3490 किलोग्राम है। टाटा के इस पिकअप में आपको 13 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप को 5350 एमएम लंबाई, 1860 एमएम चौड़ाई और 1810 एमएम ऊंचाई के साथ 3150 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा  1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिल जाती है। टाटा के इस पिकअप में Power स्टीयरिंग के साथ GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। योद्धा 1700 bs6 पिकअप पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic, twin pot Disc Brake/Drum ब्रेक्स में आता है। टाटा का यह पिकअप Semi elliptical leaf springs - 6 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 10.14 लाख से 10.89 लाख रुपये रखी गई है।

टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप

इस टाटा पिकअप में 2 सिलेंडर और Tata 2.2L CNG BS6 इंजन दिया गया है, जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 240 एनएम है। कंपनी के इस पिकअप में 90L+90L+35L of water capacity लीटर वाला फ्यूल टैंक मिलता है। टाटा योद्धा 2.0 (CNG) पिकअप 1800 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी और 3800 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। कंपनी अपने इस पिकअप के साथ फुल टैंक होने पर 500 से 600 km की रेंज देने का दावा करती है। योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप को 5350 एमएम लंबाई, 1860 एमएम चौड़ाई और 1810 एमएम ऊंचाई के साथ 3300 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। टाटा के इस पिकअप में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। इस पिकअप में आपको Power Steering with Tiltable steering column स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। योद्धा 2.0 CNG पिकअप को Rigid Suspension with leaf spring & Shock absorber फ्रंट और रियर स्पेसंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स ने अपने टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप का प्राइस अभी जारी नहीं की है।

यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार टाटा योद्धा सीरीज में से किसी पिकअप को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा योद्धा के 5 मॉडल्स से जुड़े कुछ विशेष FAQ!

Q.1   टाटा योद्धा सीरीज में सबसे सस्ता पिकअप कौनसा है?
Ans टाटा की इस सीरीज में सबसे सस्ता टाटा योद्धा पिकअप है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.66 लाख से 10.16 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2   टाटा योद्धा सीरीज में अधिक माइलेज वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इस सीरीज में सबसे अच्छा माइलेज टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप का है, इसमें 12 से 14 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

Q.3   टाटा योद्धा सीरीज में सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता वाला पिकअप कौनसा है?
Ans कंपनी की इस सीरीज में अधिक पेलोड क्षमता वाला टाटा योद्धा 2.0 पिकअप है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 2000 किलोग्राम है।

Q.4  टाटा योद्धा सीरीज में सबसे ज्यादा जीवीडब्ल्यू वाला पिकअप कौनसा है?
Ans योद्धा सीरीज में सबसे ज्यादा GVW वाला टाटा योद्धा 2.0 पिकअप है, इसका जीवीडब्ल्यू 3840 किलोग्राम है।

Q.5   टाटा योद्धा सीरीज में सबसे बड़े व्हीलबेस वाला पिकअप कौनसा है?
Ans कंपनी की इस सीरीज में सबसे बड़े व्हीलबेस वाला टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप है, इसे 3300 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रकटिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top