Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
09 Dec 2022
Automobile

5 जरूरी बातें जो टिपर या डंप ट्रक को खरीदने से पहले रखनी चाहिए ध्यान!

By News Date 09 Dec 2022

5 जरूरी बातें जो टिपर या डंप ट्रक को खरीदने से पहले रखनी चाहिए ध्यान!

क्या टिपर और डंप ट्रक होते है अलग-अलग, जानें ये 5 बातें!

अक्सर कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़े लोग टिपर और डंप ट्रक को लेकर कंफ्यूजन में रहते है, जबकि ऐसा नहीं है ये लगभग-लगभग एक जैसे ही है। कहीं इसे टिपर के नाम से पहचाना जाता है तो वहीं कहीं इसे डम्पर भी कहां जाता है। आज हम ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में टिपर और डम्पर में क्या अंतर है, ये किस-किस काम आते है और इनका माइलेज क्या होता है?
 
टिपर और डम्पर में अंतर?

भारी से भारी और ज्यादा मात्रा में सामग्री को लोड या अनलोड करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने के लिए टिपर (Tipper) का इस्तेमाल किया जाता है। इसे अक्सर शहर में निर्माण, कचरा और आफ्टरमार्केट सामग्री के लाने ले जाने के लिए उपयोग में लिया जाता है। जबकि डम्पर का मुख्य रूप से इस्तेमाल खनन के क्षेत्र में किया जाता है। टिपर के मुकाबलें ये ज्यादा ताकतवर, अधिक क्षमता और अधिक सामग्री वाले होते है। यदि आप भी एक नया टिपर या डंप ट्रक खरीदना चाहते है या फिर आप इस क्षेत्र में नए-नए शामिल होने जा रहे है तो आपको कुछ बातें जाननी बेहत जरूरी है। आज हम आपको इन्हें खरीदने से पहले इनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण हिस्सो के बारे में बताने जा रहे है जनके आधार पर ही   डम्पर की लाइफ और उसकी परफॉर्मेंस निर्भर करती है।
 
डंप ट्रक या टिपर की क्षमता

किसी भी प्रकार के ट्रक लेने से पहले हमें उसकी क्षमता को देखना चाहिए, क्योंकि हर कमर्शियल व्हीकल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उसकी क्षमता होती है। इसे आप ऐसे समझ सकते है जैसे की आपकी जरूरत के अनुसार लोड कम है और आपके ट्रक में पेलोड क्षमता बेहद ज्यादा है तो ऐसे में आपको बड़ा ट्रक लेना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आपके पास कम क्षमता वाला ट्रक है और आपके पास उस से कई ज्यादा सामग्री है जिसका लोड ट्रक से ज्यादा हैं, तो ऐसे में आपको नुकसान होता है। इसलिए आप अगर टिपर या डंप ट्रक को खरीदना चाहते है तो ये बात पहले ही साफ करें कि आपको ये किस काम के लिए उपयोग में लेना हैं और कितनी क्षमता वाला ट्रक आपको चाहिए।
 
खन्न कार्यो के लिए या फिर शहर में कुछ स्थानीय उपयोग के लिए डम्पर की मजबूती और क्षमता जाननी बेहद जरूरी हो जाती है। आपको बता दें भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स की मार्केट में 750 KG से 250 टन तक की पेलोड क्षमता वाले डंप ट्रक देखने को मिलते हैं। यदि आप डम्पर को खनन कार्यो के लिए इस्तेमाल में लेना चाहते है तो इसकी शुरूआत 50 टन से होती है और 250 टन तक जाता है। वहीं अगर हम छोटे शहरों में डम्पर ट्रक 10 टन की क्षमता वाले को भी उपयोग में ले सकते है।
 
डंप ट्रक या टिपर की इंजन शक्ति

किसी भी ट्रक या टिपर को खरीदने से पहले उसके इंजन शक्ति की संपूर्ण जानकारी होना बेहद आवश्यक होता है। आपका डम्पर ट्रक चाहे किसी भी ब्राड का हो लेकिन उसकी इंजन शक्ति की जांच जरूर करें और जानें इस ट्रक की होर्स पावर व अधिकतम टॉर्क कितनी है। आपको बता दें इस सेगमेंट में आने ट्रको में सबसे छोटा ट्रक 125 होर्स पावर जेनरेट करता है और एक बड़ा डंप ट्रक 1950HP उत्पन्न कर सकता है।
    
डंप ट्रक या टिपर में ट्रांसमिशन

ट्रांसमिशन भी टिपर या डंप ट्रक में एक बेहद जरूरी पार्ट होता है। ट्रक खदीदने से पहले उसके ट्रांसमिशन की भी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए क्योंकि आज कल जो भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स की मार्केट में नए व्हीकल निर्मित किए जा रहे है उनमें से कई में ऑटोमेटिक मैनुअल, Planetary ऑटोमेटिक गियर हैं। इसके अलावा आपको बता दें PGA हेवी व्हीकल्स में उपयोग किया जाता है। ट्रांसमिशन का ट्रक में अहम किरदार होता है क्योकि ये ही आपके ट्रक के इंजन से जुड़ा होता है इससे ही ट्रक की स्पीड तय की जाती है।
 
डंप ट्रक या टिपर में सस्पेंशन

किसी भी ट्रक, टिपर या डंप ट्रक को खरीदने से पहले उसके सस्पेंशन की भी जानकारी होना जरूरी होता है, अलग अलग ब्रांड की कंपनियां अपने डंप ट्रक के काम के अनुसार ही उसको सस्पेंशन के साथ निर्मित करती है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स की मार्केट में डंप ट्रक को दो प्रकार के संस्पेशन के साथ निर्मित किया जाता है जिसमें springs and shock absorbers शामिल है।
 
डंप ट्रक या टिपर में ऑपरेटिंग कॉस्ट

टिपर या डंप ट्रक को लेने से पहले उसपर आने वाले ऑपरेटिंग कॉस्ट की जानकारी नए खरीदार को होनी चाहिए। यदि आप नया या फिर सैकेंड हैंड टिपर खरीदना चाहते है तो पहले उसके मालिक से उस ट्रक पर आने वाले खर्च को जाने। आपको बता दें टिपर या डंप ट्रक के ऑपरेटिंग कॉस्ट में फ्यूल कॉस्ट, रेगुलर मेंटेनेंस, वार्षिक व्यय, ऑपरेटर व्यय शामिल हैं।
इसके अलावा आपको बता दें डंप ट्रक या टिपर में माइलेज ऑपरेटिंग कॉस्ट का एक अहम हिस्सा होता है। यदि आप किसी भी सेगमेंट का ट्रक खरीदना चाहते है तो सबसे पहले कंपनी द्वारा उसमें मिल रहे माइलेज की जानकारी होनी बेहद आवश्यक होती है। हर सेगमेंट में ट्रक का अलग माइलेज देखने को मिलता है।
 
किसी भी डम्पर ट्रक को खरीदने से पहले आपको ऊपर बताएं गए इन 5 पॉइंट्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए। ये आपके अनुसार काम, लागत और डंप ट्रकों के प्रकार को तय करते हैं। यदि आप टिपर या डंप ट्रक को खरीदना चाहते है तो हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

ट्रक जंक्शन भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में किसी नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी आपको देते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रक, पिकअप या हैवी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us