Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
By Saurjesh Kumar
04 Apr 2024
Automobile

1 अप्रैल से गाड़ी की कीमतों और टोल में हुए 5 बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

By Saurjesh Kumar News Date 04 Apr 2024

1 अप्रैल से गाड़ी की कीमतों और टोल में हुए 5 बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

नए वित्तीय वर्ष में ऑटो सेक्टर, गाड़ी की कीमतों और टोल को लेकर हुए 5 बड़े बदलाव

नए वित्तीय वर्ष के साथ ही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर, गाड़ी की कीमतों और टोल नियमों में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुए इन बदलावों को जानना और समझना इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अहम है। बता दें कि एक अप्रैल से जहां कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई, वहीं सरकार ने भी कई टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी के नियमों में भी बदलाव हुआ है। तो चलिए इंडस्ट्री में हुए इन अहम बदलावों को समझते हैं :

कमर्शियल वाहन हुआ महंगा

भारत में नए वित्तीय वर्ष के आगमन के साथ ही देश की कई बड़े कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के रेट बढ़ाए हैं। उदाहरण के लिए टाटा मोटर्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि नए वित्तीय वर्ष में कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की जाएगी। कमर्शियल वाहनों के अलावा कई कंपनियों ने कार और पैसेंजर वाहनों की कीमतों में भी वृद्धि की है

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम 2 सब्सिडी हुई बंद

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली फेम टू सब्सिडी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 थी। एक अप्रैल से अब लोगों को इस सब्सिडी का लाभ मिलना बंद हो गया है। हालांकि फेम टू सब्सिडी की जगह अब सरकार ने 500 करोड़ रुपए के मद से नई इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी स्कीम शुरू की है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की हुई शुरुआत

1 अप्रैल 2024 से सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी स्कीम EMPS यानी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम शुरू कर दी है। इसे हिंदी में इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन योजना भी कहा जाता है, इसके अंतर्गत सरकार ने 500 करोड़ रुपए का फंड दिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार 37 हजार से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देने की तैयारी में है।

टोल टैक्स हुआ महंगा

नए वित्तीय वर्ष के आगमन के साथ ही देश के कई टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में वृद्धि कर दी गई है। देश में बड़ी संख्या में हाईवे एवं एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है, जिससे शहरों की दूरी कम हुई और आपसी कनेक्टिविटी बढ़ी है। टोल टैक्स में हुई वृद्धि से अब गाड़ी से नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो गया है।

FasTag की केवाईसी अब बंद

देश में सभी FasTag की केवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 रखी गई थी। यानी 1 अप्रैल 2024 से अब FasTag की केवाईसी बंद हो चुकी है, जो भी बिना केवाईसी वाला FasTag खाता है, उसे बंद कर दिया गया है। जिन्होंने केवाईसी नहीं किया था, वो नया FasTag अकाउंट ओपन कर उसकी केवाईसी कर सकते हैं ताकि टोल भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us