Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
27 अगस्त 2022

सीएनजी से चलने वाले 5 लोकप्रिय ट्रक, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

By News Date 27 Aug 2022

सीएनजी से चलने वाले 5 लोकप्रिय ट्रक, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

जानें, सीएनजी के 5 पॉपुलर ट्रकों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

भारत में डीजल और पेट्रोल की निरंतर बढ़ती महंगाई और प्रदूषण के कारण ईधन विकल्प के तौर पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। पैसेंजर व्हीकल्स के अलावा सीएनजी से चलने वाले ट्रकों के भी एक से बढ़ कर एक नये मॉडल बाजार में आ रहे हैं। आप भी यदि ट्रक खरीदने जा रहे हैं तो सीएनजी ट्रक के चुनिंदा और पॉपुलर मॉडल खरीदें। यहां महिंद्रा जीतो प्लस, अशोक लेलैंड, आयशर प्रो, मारुति सुपर कैर और टाटा ऐस के 5 पॉपुलर सीएनजी ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में दी जा रही है।

सीएनजी वेरिएंट में 5 लोकप्रिय ट्रक

1. महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400
2. अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी
3. आयशर प्रो 2049 सीएनजी
4. मारुति सुुजुकी सुपर कैरी सीएनजी
5. टाटा एस गोल्ड सीएनजी प्लस 

1. महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक एक शक्तिशाली ट्रक है। यह एडवांस टेक्नालॉजी सॉल्यूशंस के साथ आता है। यह शानदार प्रदर्शन करता है। यह ट्रक 1485 जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी माइलेज 35 किलोमीटर प्रति घंटा  है। यह 4 स्ट्रॉक पॉजिटिव इंजन के कारण यह ईंधन की कम खपत करता है और मालिक को बचत प्रदान करके फायदा बढ़ाता है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 68 लीटर है। पेलोड क्षमता 450 है। महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक के टायर फ्रंट में 145 आर 12 एलटी 8 पीआर और इसी साइज में रियर टायर आते हैं।

इंजन की क्षमता

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 1 सिलेंडर और 4 स्ट्रॉक, पॉजिटिव इंजन इग्निशन, सीएनजी के साथ मिलता है। इससे 20.11 एचपी की पावर मिलती है। इंजन 625 सीसी का है। यह ट्रक 44 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 

केबिन

इस ट्रक का केबिन आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यह ट्रक बॉडी केबिन के साथ आता है।

व्हीलबेस

इस ट्रक में 3876 एमएम लंबाई, 1498 एमएम चौड़ाई और 1750 एमएम ऊंचाई के साथ 2500 एमएम का व्हीलबेस है। कंपनी ने इसे बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है।

स्टियरिंग और सस्पेंशन

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक का स्टियरिंग 4 फॉरवर्ड टाइप में + 1 रिसर्व गियरबॉक्स के साथ मैन्युअल, रैक या पिनियन है। यह ट्रक पावर ब्रेक के साथ आता है। इसका सस्पेंशन फ्रंट में आईएफएस और रियर में सेमी-ट्रेलिंग आर्म सस्पेंशन में आता है।

कीमत

इस ट्रक की कीमत 5.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

2. अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी

अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी मिनी ट्रक

वाणिज्यिक वाहनों में प्रमुख अशोक लेलैंड कंपनी द्वारा निर्मित यह मिनी ट्रक काफी दमदार है। इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 2445 केजी है। ईंधन टैंक की क्षमता 120 लीटर है।  यह चार टायर में आता है। इसकी माइलेज शानदार है। इस ट्रक में ईधन की कम खपत होती है। यह कॉम्पैक्ट मिनी ट्रक पर्याप्त कार्य करने में समक्ष है। इसे कंपनी ने कमर्शियल उद्देश्य से मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला बनाया है।

इंजन

अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी मिनी ट्रक मॉडल में आप 1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन के साथ 45 एचपी की पावर पा सकते हैं। यह 185 एनएम का टार्क जनरेट करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। इंजन 1478 सीसी का है जो काफी शक्तिशाली माना जाता है।

केबिन

अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी मिनी ट्रक का केबिन विद चेचिस और बॉडी केबिन है। इसे डे केबिन के रूप में भी कंपनी ने डिजायन किया है।

व्हीलबेस

इस ट्रक का व्हीलबेस 2350 एमएम के साथ निर्मित है। कंपनी ने इसे उत्कृष्ट ढंग से डिजायन किया है।

स्टियरिंग और सस्पेंशन

इस ट्रक स्टियरिंग मैन्युअल टाइप है। वहीं ट्रांसमिशन भी मैन्युअल है। यह पार्किंग के साथ डिस्क ब्रेक में आता है। इसमें डायाफ्राम सिंगल ड्राई प्लेट, पॉट टाइप मैकेनिकल केबल से चलने वाली क्लच हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंंग एंड ड्यूल एक्टिंग एवं रियर सस्पेंशन सेमि एलिप्टिक ओवर स्लग सस्पेंशन है।

कीमत

अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी मिनी ट्रक की कीमत एक्स शोरूम 5.63 लाख रुपये है।

वेरिएंट

  • अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी एलई
  • अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी एलएस

3.आयशर प्रो 2049 सीएनजी ट्रक

आयशर प्रो 2049 सीएनजी ट्रक

आयशर प्रो 2049 सीएनजी ट्रक वाणिज्यिक उपयोगों के लिए श्रेष्ठ ट्रक है। यह शानदार माइलेज एवं उच्च्च प्रदर्शन प्रदान करता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 4995 केजी है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 80 लीटर है। पेलोड क्षमता 2280 केजी है। यह 4 टायर में आता है। यह ट्रक बिजनेस, माइलेज और सेफ्टी का बादशाह भी कहा जाता है। इसकी ग्रेडेबिलिटी 34 प्रतिशत है।

इंजन

इस ट्रक में ई-483, 2 वॉल्व 3.3 लीटर सीएनजी इंजन के साथ  95 एचपी की पावर मिलती है। इंजन 3300 सीसी का है। यह 245 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इससे कई कार्यों को प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सकता है।

केबिन

आयशर प्रो 2049 सीएनजी ट्रक का केबिन 1.8 वाइड टिलटेबल, केबिन विद न्यू इंटीरियर होने के साथ पर्याप्त  उपयोगी फीचर्स के साथ है। यह बॉडी केबिन है और चेचिस के साथ आता है।

व्हीलबेस

आयशर प्रो 2049 सीएनजी ट्रक का व्हीलबेस 3580 एमएम है। यह 3177 एमएम लंबाई और 1873 चौड़ाई के साथ है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से डिजायन किया है।

स्टियरिंग और सस्पेंशन

इस ट्रक में टिल एंड टेलीस्कोपिंग पावर स्टियरिंग है।  स्टियरिंग यस टाइप और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है। यह 5  स्पीड +1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ आता है। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ डिस्क ब्रेक आते हैं। इसका सस्पेंशन ग्रीस फ्री, सेमि एलिप्टिकल लीव्ज विद एंटी रोल बार में आता है।

कीमत

आयशर प्रो 2049 सीएनजी ट्रक की कीमत 10.68 से 11. 25 लाख रुपये एक्स शो रूम है।

वेरिएंट

  • आयशर प्रो 2049 सीएनजी 2580/ सीबीसी 

4. मारुति सुुजुकी सुपर कैरी सीएनजी ट्रक

मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी ट्रक

मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी ट्रक एक ऐसा ट्रक है जो लोडिंग क्षमता में अद्भुत है। इसकी पेलोड क्षमता 740 केजी है। यह 1600 किलो जीवीडब्ल्यू रेंज में आता है। ईंधन टैंक क्षमता 30 लीटर है। यह ट्रक शक्तिशाली इंजन के कारण आसानी से कार्य करता है। इसके सभी फीचर्स शानदार है।

इंजन

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का इंजन मल्टी प्वाइंट फ्यूल इंजेक्शन जीआई 2 बी बीएस इंजन के साथ 72 एचपी प्रदान करता है। इससे 85 एनएम का टार्क जनरेट हो सकता है। इंजन 1196 सीसी का है।

केबिन

इस ट्रक का केबिन डेक बॉडी विकल्प के साथ आता है। इसमें केबिन के साथ चेचिस दिया गया है। इसमें ड्राइवर के अतिरिक्त 1 सीट भी दी गई है। केबिन में पूर्ण सुरक्षा इंतजाम हैं।

व्हीलबेस

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का व्हीलबेस 2110 एमएम है। यह 3800 एमएम लंबाई, 1562 एमएम चौड़ाई और 1883 ऊंचाई के साथ है। इसे कंपनी ने बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है।

स्टीयरिंग और सस्पेंशन

इस ट्रक में 5 फारवर्ड +1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ स्टीयरिंग है। वहीं मैन्युअल-रैक और पिनियन गियर है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ वेंटिलेटेड डिस्क/ड्रम ब्रेक भी आते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन काइल स्प्रिंग के साथ और मैकफर्सन स्ट्रट एवं रिजिड एक्सल रियर सस्पेंशन के साथ लीफ स्प्रिंग है।

कीमत

मारुति सुपर कैरी मिनी ट्रक की कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

वेरिएंट

  • मारुति सुजुकी सुपर कैरी पैट्रोल कैब चेचिस
  • मारुति सुपर कैरी पैट्रोल स्टैडर्ड
  • मारुति सुपर कैरी सीएनजी स्टैडर्ड

5. टाटा  ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक की विशेषताओं के बारे में बता दें कि यह ट्रक टाटा समूह से आने के कारण असाधारण गुणवत्ता और वाणिज्यिक वाहनों में बेहतर है। इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 1630 केजी है वहीं फ्यूल टैंक की क्षमता 105 लीटर है। यह टेक्नीकल सॉल्यूशंस के साथ निमित है। इसकी गुड लुकिंग के कारण यह ग्राहकों के बीच लोकप्रिय ट्रक है। इसकी शानदार माइलेज होने से ईधन की बचत करता है।

इंजन

इस मिनी ट्रक  में 2 सिलेंडर और मल्टीप्वाइंट गैस इंजेक्शन इंजन के साथ 26 एचपी की पावर मिलती है। यह ट्रक 51 एमएएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 694 सीसी का है।

केबिन

टाटा एस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक में डेक बॉडी विकल्प के साथ बॉडी केबिन है। यह चेचिस के साथ आता है। यह ट्रक सीएनजी डे केबिन के साथ आता है।

व्हीलबेस

इसका व्हीलबेस 2250 एमएम है। यह 4075 एमएम लंबाई, 4075 एमएम, चौड़ाई 1500 एमएम और ऊंचाई 1840 एमएम है।

स्टियरिंग और सस्पेंशन

टाटा एस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक का स्टियरिंग 65.5-5 / 5.6 गियरबॉक्स के साथ आता है। यह मैकेनिकल स्टियरिंग है। इसमें पार्किंग ब्रेक के अलावा डिस्क / ड्रम बे्रक भी हैं। इस सीएनजी मिनी ट्रक में पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंशन और सेमि-एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन आता है।

कीमत

टाटा एस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक की कीमत 6.15 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

वेरिएंट्स

  • टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल
  • टाटा ऐस गोल्ड डीजल
  • टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी
  • टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस
     

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us