Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
26 Oct 2021
Automobile

जयपुर में बनेंगे 73 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन

By News Date 26 Oct 2021

जयपुर में बनेंगे 73 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन

सरकार कंपनियों को आधी कीमत पर देगी जमीन 

भारत के लगभग सभी राज्यों में वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और इनकी बिक्री को लेकर राज्य सरकारों ने अपनी-अपनी ईवी पॉलिसी तैयार कर ली है। इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग का पूरा इंफ्रास्टै्रक्चर तैयार हो रहा है। यदि राजस्थान सरकार की बात की जाए तो यहां की अशोक गहलोत सरकार ने हाल ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अंतर्गत प्रदेश की राजधानी जयपुर में विभिन्न स्थानों पर 73 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। यहां बता दें कि इस योजना को लांच करने का जिम्मा जयपुर विकास प्राधिकरण को दिया गया है। जेडीए ने जयपुर में मॉल,सार्वजनिक पार्क, कम्युनिटी हाल के आसपास खाली पार्किंग स्थलों को चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए चिन्हित भी कर लिया है। चार्जिंग स्टेशन के लिए निजी कंपनियों को अधिगृत किया जाएगा। इसके लिए जेडीए की कई कंपनियों से वार्ता प्रगति स्तर पर पहुंच चुकी है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसके बाद संबंधित कंपनियां अपने प्रोजेक्टस पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम आरंभ कर देंगी। इसके बाद आप जब भी जयपुर जाएं तो अपना ट्रक, पिकअप, मिनी ट्रक,कार या थ्री व्हीलर यहां बेफिक्र होकर चार्ज कर सकते हैं। आइए, जानते हैं राजस्थान के जयपुर सिटी में कहां-कहां बनने जा रहे हैं ई चार्जिंग स्टेशन?  वहीं सरकार ने चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के लिए कंपनियों को क्या आकर्षक ऑफर दिया है? 

ये है सरकार की ईवी पॉलिसी का हिस्सा 

इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और इनकी बिक्री को प्रोत्साहन के साथ ही राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए अब चार्जिंग स्टेशन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेडीए को निर्देश दिए हैं कि सबसे पहले जेडीए सीमा क्षेत्र यानि जयपुर महानगर में ही ईवी चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कराया जाए। सरकार का मानना है कि लोग इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा से ज्यादा तभी खरीदेंगे जब इन वाहनों की बैटरी चार्जिंग की बेहतर सुविधाएं होंगी। ये चार्जिंग स्टेशन अधिक दूरी पर नहीं हों। इसीलिए जयपुर में ही सरकार ने 73 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया। जेडीए ने इन स्टेशनों के निर्माण की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटे्रस्ट के जरिए प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं, जेडीए की प्लानिंग इन चार्जिंग स्टेशनों को रेवेन्यू शेयर मॉडल पर लगाने की है। जयपुर विकास प्राधिकरण की मानें तो शहर में ऐसे  स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां लोगों का आना-जाना अधिक रहता है। वर्तमान में जयपुर में करीब 450 इलेक्ट्रिक वाहन हैं जिनमें अधिकांश वाहन कारें हैं। इनके अलावा ऑटो की भी संख्या बढती जा रही है। ट्रकों के इलेक्ट्रिक मॉडल भी जयपुर में कई आ गए हैं। 

460 से लेकर 800 वर्ग फीट पर बनेगा चार्जिंग स्टेशन

यहां बता दें कि राजस्थान के जयपुर शहर में बनने जा रहे 73 चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण के लिए जेडीए ने 460 से 800 वर्ग फीट जमीन निर्धारित करने का लक्ष्य रखा है। एक स्टेशन पर एक साथ छह से 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। ये स्टेशन मॉल, मल्टीप्लेक्स, निजी एवं सरकारी अस्पतालों एवं पार्किंग स्थलों के आसपास बनाए जाएंगे।

जयपुर में  इन प्रमुख स्थानों पर बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन 

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के निर्देशानुसार जयपुर सिटी में जेडीए द्वारा ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत 73 जगहों को चार्जिंग स्टेशनों के लिए चिन्हित किया गया है। इनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार से हैं- 

  1. जवाहर सर्किल टर्मिनल गेट नंबर दो 
  2. सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 1 से 4 तक 
  3. नेहरू पैलेस पार्किंग 
  4. खोलेेेेेेेेेेेेेे के हनुमानजी के मंदिर के पास
  5. पापड़ वाले हनुमानजी के मंदिर के पास
  6. जल महल पार्किंग स्थल
  7. रामनिवास गार्डन गेट नंबर 2
  8. सावन भादो पार्क 
  9. सन एंड मून पार्किंग एरिया सीकर रोड पर 2 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। 
  10. सामुदायिक केन्द्र मालवीय नगर बी ब्लॉक, डी ब्लॉक
  11.  जेएलएन मार्ग कैंसर अस्पताल के बाहर
  12.  गौरव टावर पुलिया के पास, स्मृति वन जेएलएन मार्ग
  13.  मसाला चौक रामनिवास बाग
  14.  त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र
  15.  गोपालपुरा बाईपास पर गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के बीच
  16. रोड नं.1 मुरलीपुरा शॉपिंग सेंटर, दादी का फाटक आरओबी के नीचे
  17.   वैशाली नगर कम्युनिटी सेंटर
  18.   करधनी पुलिस स्टेशन के पास,
  19.  पत्रकार कॉलोनी धौलाई मानसरोवर,
  20. अक्षय पात्रा जगतपुरा महल रोड
  21.  शूटिंग रेंज जगतपुरा,
  22.  शूटिंग रेंज जगतपुरा,
  23. नेशनल हैंडलूम सेंट्रल स्पाइन विद्याधर नगर,
  24. बजरंग बली टावर, सेंट्रल स्पाइन विद्याधर नगर
  25.  किशनबाग पार्किंग स्थल 
  26.  लक्ष्मी मंदिर तिहारा पार्किंग
  27.  नेशनल हैंडलूम पार्किंग वैशाली नगर
  28.  चित्रकूट स्टेडियम पार्किंग वैशाली नगर
  29.  जेडीए की पृथ्वीराज नगर गोकुल नगर 

उपरोक्त दिए गए इन प्रमुख स्थानों के अलावा अन्य चिन्हित जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

चार्जिंग स्टेशनों के लिए जमीन पर 50 प्रतिशत छूट

यहां बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण के अलावा राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए आकर्षक ऑफर दिया है। इसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर  शुरूआती 500 आवेदकों  को आधी रेट पर जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके लिए नगरीय विकास विभाग के संयुक्त सचिव मनीष गोयल की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। इन आदेशों के तहत अक्षय ऊर्जा निगम के जरिए संबंधित जिले की नगरीय निकाय के पास आवेदन भिजवाए जा सकेंगे।  ये नगरीय निकाय जमीन आवंटन का प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार को भिजवाएंगे।

तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत

यहां बता दें कि दिल्ली सहित भारत के सभी प्रदेशों में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ऐसे में इन वाहनों को चार्ज करने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत भी उतनी ही तीव्र गति से बढ़ रही है। ईवी स्टेशन बनाने वाली कंपनियों को भी अपनी ऊर्जा दक्षता के कार्यक्रमों को विकसित करने की जरूरत है। वहीं आवासीय समितियों, कार्यालयों, मॉल, रेस्तरां, दुकानों और पेट्रोल पंपों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग जरूरतों के लिए सही विकल्प हैं। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us