Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
27 दिसंबर 2022

सर्दियों के मौसम में ट्रक ड्राइवरों के लिए 8 जरूरी टिप्स, जो रखती हैं ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित

By News Date 27 Dec 2022

सर्दियों के मौसम में ट्रक ड्राइवरों के लिए 8 जरूरी टिप्स, जो रखती हैं ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित

सर्दी के मौसम में ट्रक से यात्रा करने से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

भारत में हर साल बड़ी संख्या में सर्दी के दिनों में सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिस प्रकार से गर्मी के दिनों में ड्राइविंग करना आसान होता हैं, उतना ही सर्दियों में ड्राइव करना मुश्किल भी होता है। सर्दियों में ट्रक ड्राइवर के लिए ड्राइव करना एक बड़ी समस्या होती है। इस मौसम में ट्रक ड्राइवरों के लिए भारी से भारी सामान को लेकर ड्राइविंग करना छोटे वाहनों के मुकाबले बेहद मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा जब आप इस मौसम में ड्राइव करते हैं तो कई जगहों पर सड़के गीली भी पाई जाती है, जहां ब्रेक लगाने का खतरा भी बना रहता है। इन सड़कों पर ब्रेक लगाने से ट्रक के टायर फिसलने लग जाते हैंं। सर्दियों के मौसम में एक बड़ी समस्या ट्रक ड्राइवर के लिए कोहरे की भी बनी रहती है, जिसकी वजह से दिन हो या रात सामने से आने वाले वाहन और रास्तों को देखना भी मुश्किल हो जाता हैं जिससे की टकराव और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम ट्रक ड्राइवरों के लिए सर्दी के मौसम ड्राइविंग करने के 8 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से खतरों को कम किया जा सकता है।

1. यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Pre-Trip Inspection सभी एक्सपीरियंस ड्राइवर के लिए एक पहला और अहम कदम होता है, खास कर जब आपको सर्दियों के मौसम में ट्रक ड्राइविंग करनी हो। आपको अपनी यात्रा पर जाने से पहले अपने व्हीकल का पूरी तरह से निरीक्षण करना चाहिए। जिसमें आपको अपने ट्रक के टायर की हवा, इंजन तेल, वाइपर ब्लेड, बैटरी, तरल पदार्थ और लाइटों की जांच करनी चाहिए। यदि कोई समस्या आ रही है तो यात्रा पर जाने से पहले उससे निपटें। 

2. धीमी गति से चलें

सर्दियों के मौसम में गीली सड़कों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती है, यदि आप ट्रक ड्राइवर हैं तो आपको अपनी गति का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। ट्रक ड्राइवर को सड़क की स्थिति के अनुसार ही अपने गति रखनी चाहिए। इससे आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में तो समय लगता है लेकिन आप सुरक्षित पहुंच जाते हैं। इसलिए, सर्दियों में अपने ट्रक को गति का खास ध्यान रखें।

3.  पुल पर सावधानी बरतें

बर्फीली रातों में जब आप ट्रक चलाते हैं तो पुल और हाई-वे ओवरपास पर अक्सर बर्फ जमने लगती है। ट्रक जब इन रास्तों पर चलता है, तो ये बर्फ पिघलने लगती है। पुल की ऊचाई होने की वजह से आपका ट्रक फिसलने लगता है और आपका ट्रक से नियंत्रण भी खो जाता है। इसलिए कभी भी यदि आप सर्दियों के मौसम में किसी पुल से गुजर रहे हो तो सावधनी बरतें और सतर्क रहें।

4. टायरों की जांच करें

ट्रक ड्राइवर को ड्राइविंग करने से पहले अपने ट्रक के टायरों की जांच जरूर करनी चाहिए। क्योंकि सर्दियों के मौसम में घिसे हुए टायरों के फिसलने की संभावना अधिक बनी रहती है। इसलिए यात्रा पर जाने से पहले टायरों के दबाव और कहीं से वो घिसे तो नहीं है इसकी जांच आवश्यक करें। इसके अलावा यात्रा शुरू करने से पहले ट्रक के टायरों को अनुशंसित स्तर तक फुलाए।

 5. ट्रक में प्रवेश करते और निकलते समय सतर्क रहें

 यदि आप भी एक ट्रक ड्राइवर हैं तो मौसम कोई भी हो लेकिन आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की जिस सड़क पर आप चल रहे हैं वो कितनी गीली है। इसके लिए आप ट्रक से बाहर निकलकर सड़क पर पैर रखकर इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते है। इसके अलावा सड़क यदि गीली भी हैं तो अपनी गति को धीमा रखें और अपनी सुरक्षा के लिए बर्फ के जूते या अच्छी पकड़ वाले जूते पहने रखें।

6. दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाए

सर्दियों के मौसम में जिस प्रकार से आपको अपनी गति का ध्यान रखना चाहिए, ठीक इसी प्रकार दूसरे वाहनों से भी उचित दूरी बनाएं रखनी चाहिए। आपको अपने ट्रक को दूसरे वाहने से लगभग दस गुना दूरी पर रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि बीच रास्ते पर कोई हादसा होता भी है तो आपको अपने ट्रक को संभालने का वक्त मिल जाता है। इसके अलावा यदि आपको आवश्यकता ना हो तो किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करने से बचना चाहिए।

7. इमरजेंसी सप्लाई का स्टॉक रखें

सर्दी का मौसम अप्रत्याशित होता है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है, इसलिए हर तरह की समस्या से निपटने के लिए एक ट्रक ड्राइवर को हमेशा तैयार रहना चाहिए। ड्राइवर को अपने पास चिकित्सा किट, टॉर्च, एक कंबल, बर्फ खुरचनी, फावड़ा, गर्म कपड़े आदि जैसी आपातकालीन सामनों को आपने पास रखना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने खाने के लिए कभी ना खराब होने वाले मेवा-पिस्ता, बादाम, काजू, एनर्जी बार, रेडी-टू-ईट फूड और पानी का स्टॉक रखना चाहिए।

8. मौसम खराब होने पर ड्राइव से बचें

यदि आप एक ट्रक ड्राइवर हैं और आपको लग रहा है कि आगे चलकर मौसम की स्थिति बेहद खराब होने वाली है, तो आपको वहीं रूक जाना चाहिए। यदि आप खराब मौसम में ट्रक से चल रहे हैं तब भी आपको कोई सेफ स्थान देखकर सड़क से दूर अपने ट्रक को खड़ा कर देना चाहिए। इसके बाद अपनी यात्रा की शुरूआत तभी करें जब आपको मौसम बेहतर होता दिखें। ट्रक चलाने लायक रास्ता साफ दिखें और सड़के भी फिसलनी ना हो।

ट्रक जंक्शन भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us