Posted On : 28 March, 2022
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां जहां एक ओर अपने वाहन पोर्टफोलियो में ईवी सेगमेंट को जोड़ कर इस ईवी क्रांति में आहूति देने का लाभ लेना चाह रही हैं वहीं दूसरी ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर का भी विस्तार किया जा रहा है। ईवी क्रांति की सफलता के लिए यह बेहद जरूरी है। यहां बता दें कि देश की जानी-मानी गैस अदानी टोटल गैस कंपनी ने ईवी चार्जिंग के लिए देश के विभिन्न शहरों में डेढ़ हजार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। आइए, जानते हैं अदानी टोटल गैस कंपनी ईवी वाहन संचालकों के लिए किस तरह से बनेगी चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार और इस वृहद् योजना के लिए कंपनी की क्या कार्ययोजना बन रही है।
बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग में सबसे बड़ी समस्या रेंज की है। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन अधिक से अधिक खोले जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में कई कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विस्तार में जुटी हुई हैं। इनमें टाटा पावर, सन मोबिलिटी, बैटरी स्मार्ट आदि कंपनियां प्रमुख हैं। अब भारत की अग्रणी सिटी गैस वितरण कंपनी अदानी टोटल गैस भी इस क्षेत्र में अपनी पैठ जमा रही है। अदानी टोटल गैस कंपनी अहमदाबाद में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लांच करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में कदम रख रही है। कंपनी ने अहमदाबाद के मणिनगर में ATGL के CNG स्टेशन पर स्थित ईवीसीएस, डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ईवी मालिकों के लिए तुरंत बदलाव करने की सुविधा मिलेेगी।
बता दें कि अदानी टोटल गैस कंपनी का मुख्य लक्ष्य अपना नेटवर्क विस्तृत करना है। इसके लिए उसने भारत में पहले चरण में 1500 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। वहीं कंपनी की भारत में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र की मांग बढऩे पर एक विस्तार योजना भी प्रस्तावित है। अदानी टोटल गैस के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि अहमदाबाद में पहला चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के साथ ही ईवी व्यवसाय की शुरूआत करना भारत में बड़े उपभोक्ता आधार को नये हरित ईंधन का विकल्प प्रदान करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाएगा।
भारत के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में स्थायी ईंधन समाधान प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोंण के अनुरूप उभरते हुए व्यावसायिक अवसर को समय पर समाप्प्त करने की योजना अदानी टोटल गैस कंपनी बना रही है, ऐसा कंपनी के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा है। इस बीच डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस्तेमाल में सहायक बन रही है। यहां यह भी गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2023 से पीयूसी नियम बदलने वाले हैं इसे भी ध्यान में रखते हुए Bounce और BattRE के बीच साझेदारी हुई है।
यहां बता दें कि जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का स्पेस बढ़ रहा है वैसे-वैसे इन वाहनों के चार्जिंग की सुविधा के लिए बैटरी स्वेपिंग एवं चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत भी बढती जा रही है। इधर देश-विदेश की कई कंपनियों ने भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भारी निवेश करना शुरू कर दिया है। कई कंपनियों ने मैट्रो सिटी से लेकर अन्य बिग सिटी में सैकड़ों की तादाद में चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिए हैं। हाल ही भारत सरकार ने भी घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग प्रदूषण कम करने के लिए सबसे अधिक कारगर और उत्तम है। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन खोलने वाली कंपनियों की जैसे वाट लग गई है।
यहां आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए कई नामचीन कंपनियां तेजी से निवेश कर रही हैं। इनमें टाटा पावर, चार्जर, मास-टैक, ब्राइटब्ल्यू, एबीबी इंडिया, पैनासोनिक, एक्जिकॉम, एन्स्टो, डेल्टा इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया प्रमुख हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT