Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
17 दिसंबर 2024

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2.0 खरीदने के टॉप 5 कारण

By राकेश खंडेलवाल News Date 17 Dec 2024

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2.0 खरीदने के टॉप 5 कारण

टाटा ऐस सीएनजी 2.0 बाय फ्यूल : लंबे समय का भरोसेमंद साथी, आपका अपना छोटा हाथी

टाटा मोटर्स ने हर सेगमेंट में कमर्शियल वाहनों का निर्माण कर हर वर्ग के उपभोक्ताओं का ध्यान रखा है। अगर आप मिनी ट्रक खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2.0 एक अच्छा ऑप्शन है। आप इस मिनी ट्रक से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लॉजिस्टिक की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं और हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। देशभर में लाखों उद्यमी टाटा ऐस सीरीज के वाहनों से अपनी सफलता की कहानी लिख रहे हैं। टाटा ऐस सीएनजी 2.0 बाय फ्यूल पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रिय हुआ है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2.0 खरीदने के टॉप 5 कारणों के बारे में जानते हैं।

महंगा होने से पहले खरीदें टाटा के वाहन

1 जनवरी 2025 से टाटा कमर्शियल वाहनों की कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। अगर आप 2024 के अंत तक टाटा के कमर्शियल वाहन खरीदते हैं तो आपको पुरानी कीमत ही चुकानी होगी और काफी पैसा बचा सकते हैं। टाटा ऐस सीएनजी 2.0 बाय फ्यूल मिनी की कीमत 2024 में 6.35 लाख रुपए से 6.50 लाख रुपए के बीच में है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है। इसकी ऑन रोड कीमत आपके शहर व राज्य के अनुसार कुछ अलग हो सकती है। आप 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट यानी 1 लाख 27 हजार रुपए का भुगतान करके इस मिनी ट्रक के मालिक बन सकते हैं। शेष राशि का भुगतान आप 12 हजार 85 रुपए की मासिक किस्त के साथ कर सकते हैं।

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2.0 खरीदने के प्रमुख कारण

  • दमदार इंजन : टाटा ऐस सीएनजी 2.0 में 694 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो पेट्रोल में 30 पीएस की पावर निकालता है और सीएनजी में 25 पीएस की पावर निकालता है। यह गाड़ी पेट्रोल में 2500 आरपीएम पर 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है और सीएनजी में 49 न्यूटन मीटर का। टाटा ऐस गोल्ड 2.0 बाय फ्यूल मिनी ट्रक सीएनजी में 25 एचपी और पेट्रोल में 30 एचपी इंजन के साथ उपलब्ध है।
  • शानदार माइलेज : यह सीएनजी मिनी ट्रक में ईंधन की लागत काफी कम आती है। यह सीएनजी में काफी बेहतर माइलेज देता है। इसमें 35-35 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर लगे हुए हैं, जिनमें एक बार सीएनजी भरवाकर लंबी दूरी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। साथ ही इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलता है।
  • बड़ी लोड बॉडी : इसमें 8x4 फीट की बड़ी लोड बॉडी मिलती है। इसकी बेस्ट इन क्लास पेलोड कैपेसिटी है जो 640 किलोग्राम है। यह मिनी ट्रक 1630 किलोग्राम के जीवीडब्ल्यू के साथ हर उम्मीद पर खरा उतरता है।
  • हर तरह के रास्ते का मजबूत साथी : इस सीएनजी मिनी ट्रक को किसी तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है क्योंकि इसमें मजबूत लीफ स्प्रिंग के साथ 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
  • मन की शांति के लिए लंबी वारंटी : टाटा ने अपने इस मॉडल पर 2 साल या 72000 घंटे की वारंटी दी है जो आपको मन की शांति देती है। आज लंबे समय तक सुकून से अच्छी कमाई कर सकते हैं। कम खर्च के लिए आप इसे सीएनजी में चला सकते हैं और जहां सीएनजी नहीं मिलती वहां आप पेट्रोल में चला सकते हैं।

यहां आपको  टाटा ऐस गोल्ड 2.0 बाय फ्यूल मिनी ट्रक खरीदने के कुछ प्रमुख रीजन बताए गए हैं। आप की अधिक जानकारी के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, ट्रेलर, टिपर और  ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top