user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा

Posted On : 23 March, 2023

अल्टिग्रीन ने बेहतर एक्सपीरियंस के लिए SKYY Mobility के साथ की साझेदारी

दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी अल्टिग्रीन ने गुरुग्राम में 28वीं डीलरशिप का शुभारंभ किया है। गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन गुरुवार को कंपनी के सीईओ व फाउंडर डा. अमिताभ सरन ने किया। गुरुग्राम में अल्टिग्रीन की डीलरशिप 1726, पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड, टाटा के पास शुरू हुई है। अल्टिग्रीन ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इलेक्ट्रिक कमर्शियल थ्री व्हीलर के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए SKYY Mobility के साथ साझेदारी की है। अल्टिग्रीन के गुरुग्राम शोरूम पर अल्टिग्रीन NeEv तेज सबसे प्रमुख आकर्षण होगा, क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर दुनिया में सबसे तेजी से चार्ज होने वाला ईवी है।

गुरुग्राम अल्टिग्रीन डीलरशिप पर मिलेगी ये सुविधाएं

गुरुग्राम में एक नए रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर कंपनी के सीईओ डा. अमिताभ सरन ने कहा कि हम दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए गुरुग्राम में SKYY Mobility के अनुभव का उपयोग करने के लिए उनके साथ साझेदारी की है। अल्टिग्रीन भारतीय कार्गो और पैसेंजर मोबिलिटी की जरूरतों के लिए सबसे उपयुक्त ईवी की पेशकश करना जारी रखेगा। कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी अल्टिग्रीन की गुरुग्राम डीलरशिप पर उपभोक्ताओं को अल्टिग्रीन NeEV लो डेक, अल्टिग्रीन NeEv हाई डेक, अल्टिग्रीन NeEv तेज ईवी उपलब्ध होंगे। ग्राहक अल्टिग्रीन के रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर पर वाहनों को नजदीक से छूकर देख सकते हैं और विभिन्न वाहनों में से अपनी पंसद का वाहन चुन सकते हैं। डीलरशिप को इस तरह से डिज़ाइन किया है ताकि यहां आने वाले हर उपभोक्ता, खासतौर पर ऑटो रिक्शॉ चालकों की सभी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। 

मात्र 15 मिनट में चार्ज होता है अल्टिग्रीन NeEv तेज

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मेकर अल्टिग्रीन ने जनवरी 2023 में Altigreen NeEv Tez लांच किया था। कंपनी ने इसे दुनिया में सबसे तेजी से चार्ज होने वाला ईवी बताया है। अल्टिग्रीन का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कमर्शियल थ्री व्हीलर 15 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाता है। अल्टिग्रीन neEv Tez में एक्सपोनेंट का थ्री-इन-वन कनेक्टर है जो यूजर्स को धीमे, तेज और सुपरफास्ट चार्जिंग ऑप्शन्स में से चुनने की सुविधा देता है। NeEV Tez को E पंप पर फुल चार्ज करने के लिए 15 मिनट का समय लगता है। जबकि 16 A सॉकेट- 200V के साथ 3.5 घंटे और Bharat DCOO1 चार्जिंग स्टेशन पर 1 घंटे तक का समय लगता है। 

सिंगल चार्जिंग में 98 किमी की रेंज और 5 साल की वारंटी

अल्टिग्रीन NeEv तेज सिंगल चार्जिंग पर 98 किमी की रेंज देता है जबकि इसकी सिटी ड्राइव रेंज 85 किलोमीटर है। NeEv तेज में 8.2kWh बैटरी पैक मिलता है, जो रेगुलर एलएफपी सेल केमिस्ट्री का इस्तेमाल करके निर्मित की गई है और एक्सपोनेंट की प्रोप्रायटरी बैटरी है। अल्टिग्रीन इस ई कार्गो NeEV Tez पर 5 साल या एक लाख किमी की वारंटी प्रदान करती है। साथ ही बैटरी पर 5 साल या 1.56 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

ईवी मालिकों को मिलेगी राहत और पहले से ज्यादा होगी कमाई

अल्टिग्रीन का कमर्शियल ईवी NeEv तेज बेड़े मालिकों को राहत देने के लिए तैयार किया गया है। अब तक ईवी मालिक लंबे चार्जिंग टाइम, पार्किंग व चार्जिंग सुविधा जैसी समस्याओं के कारण सीमित समय ही काम कर रहे हैं। अगर वे दो शिफ्ट (16 घंटे) काम करते हैं तो उन्हें 2 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का उपयोग करना होता है। लेकिन अल्टिग्रीन NeEv तेज ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। एक्सपोनेंट की बैटरी के कारण अल्टिग्रीन NeEV Tez इन समस्याओं का समाधान करता है। एक्सपोनेंट की प्रोप्रायटरी लिक्विड-कूल्ड बैटरी 15 मिनट के भीतर 0-100 प्रतिशत चार्ज देती है। इसका श्रेय ई-पंप को जाता है जो ई-बैटरी को 600A करंट देता है। NeEV Tez के साथ, ग्राहक अब एक ही वाहन का उपयोग दो पारियों में पूरा करने के लिए कर सकते हैं, जिससे उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी और अधिक लाभ अर्जित किया जा सकेगा। 

भारत में अल्टिग्रीन की डीलरशिप 

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप अल्टिग्रीन प्रोपल्शन लैब्स ने देश के 40 बड़े शहरों में अपनी डीलरशिप, शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की दिशा में लगातार काम कर रही है। कंपनी ने गुरुग्राम में अपनी 28वीं डीलरशिप शुरू की है। इससे पहले अल्टिग्रीन की डीलरशिप जयपु, मुंबई, मैसूर, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता, जमशेदपुर, लुधियाना, गुलबर्ग, पटना, रांची, सूरत, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, भोपाल, कोयम्बटूर, चैन्नई, पुणे, अहमदाबाद, कोच्चि, लखनऊ, हैदराबाद, बैंगलुरू आदि शहरों में शुरू हो चुकी है।

अल्टिग्रीन के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

अल्टिग्रीन के 3 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ज्यादा लोकप्रिय हैं। ये तीनों थ्री व्हीलर कार्गों कैटेगरी में है।

अल्टिग्रीन के बारे में

बेंगलुरु की कंपनी अल्टिग्रीन पिछले 10 साल से अंतिम मील परिवहन सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का डिजाइन, इंजीनियर और उत्पादन करता है। अल्टिग्रीन के वाहन देश की सड़कों की स्थिति, तापमान और ड्राइविंग व्यवहार के अनुसार डिजाइन किए जाते हैं। अल्टिग्रीन मेड इन इंडिया/मेड फॉर इंडिया के लिए उत्पाद बनाती है। बंगलौर में एक कारखाने के साथ कंपनी का मुख्यालय है। कंपनी का पेटेंट पोर्टफोलियो 60 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जिसमें 27 पेटेंट दिए गए हैं, जिनमें से 6 अमेरिका में हैं। अल्टीग्रीन वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर, नीति आयोग, एआरएआई, इकोनॉमिक टाइम्स, इलेक्रामा, आईओटी नेक्स्ट, आईडीटेकएक्स आदि पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। अल्टिग्रीन ने सिक्स्थ सेंस, एक्सपोनेंशिया, रिलायंस न्यू एनर्जी, एक्यूरेंट और मोमेंटम से 300 करोड़ रुपये का निवेश जुटाकर भारत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us