जयपुर अल्टिग्रीन शोरूम पर किफायती कीमत पर बेस्ट इलेक्ट्रिक कमर्शियल थ्री व्हीलर मिलेंगे
बेंगलुरु बेस्ड 10 साल पुराने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप अल्टिग्रीन प्रोपल्शन लैब्स ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में 27वीं डीलरशिप का उद्घाटन किया है। अल्टिग्रीन इससे पहले मुंबई, मैसूर, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता, जमशेदपुर, लुधियाना, गुलबर्ग, पटना, रांची, सूरत, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, भोपाल, कोयम्बटूर, चैन्नई, पुणे, अहमदाबाद, कोच्चि, लखनऊ, हैदराबाद, बैंगलुरू आदि शहरों में अपने रिटेल टंच पाइंट खोल चुका है। अल्टिग्रीन का लक्ष्य देश के 40 बड़े शहरों में अपनी डीलरशिप शुरू करना है ताकि लोगों को किफायती कीमत सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर उपलब्ध हो सके। जयपुर में अल्टिग्रीन डीलरशिप के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कंपनी की सीईओ और फाउंडर अमिताभ सरन रहे। अल्टिग्रीन जयपुर के बाद गुरुग्राम में 23 मार्च 2023 को अपनी 28वीं नई डीलरशिप का शुभारंभ करेगी। यहां आपको बता दें कि राजस्थान में इलेक्ट्रि्क थ्री व्हीलर पर 5 से 20 हजार रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
जयपुर में अल्टिग्रीन डीलरशिप का पता
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जैसलमेर, अलवर सहित प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की जबरदस्त बिक्री हो रही है। अल्टिग्रीन ने राजस्थान में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए जयपुर में अल्टिग्रीन डीलरशिप शुरू की है। अल्टिग्रीन की जयपुर डीलरशिप का पता इस प्रकार है :
राजेश मोटर्स ए1, आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर (राजस्थान)
कोल्ड चेन ट्रांसपोर्टेशन में अल्टिग्रीन के बढ़ते कदम
इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में अल्टिग्रीन NeEV फ्लैटबेड, अल्टीग्रीन NeEV लो डेक और अल्टिग्रीन NeEv हाई डेक कंपनी के बेस्ट इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स हैं। अब कंपनी ने कोल्ड चेन ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाने के लिए कदम उठाए हैं। मुंबई में 26वीं डीलरशिप के उद्घाटन अवसर पर रेफ्रिजेरेटेड इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर को प्रदर्शित किया गया था। कंपनी पायलट प्रोजेक्ट के तहत अल्टीग्रीन NeEv थ्री व्हीलर को रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के साथ बाजार में उतारेगी। अल्टिग्रीन के सीईओ अमिताभ सरन का इस बारे में कहना है कि यह पहली बार है जब इस तरह के उत्पाद को सेगमेंट में सफलतापूर्वक बनाया गया है। इसे दक्षता के लिए तैयार किया गया है और एक बार चार्ज करने पर यह 151-158 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसमें यूनिट के डीसी कंप्रेसर को एक अलग बैटरी पैक मिलता है। सरन के अनुसार वर्तमान में, कोल्ड चेन टांसपोर्टेशन में माल की अंतर-शहर आवाजाही मुख्य रूप से 2.5 टन जीवीडब्ल्यू तक के 4-पहिया स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और 3-पहिया वाहनों के माध्यम से की जाती है। ऐसे वाहनों का तापमान 0 से 4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। जिसमें 3-पहिया वाहनों के लिए 100 घन फीट की न्यूनतम मात्रा (आंतरिक) क्षमता है।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT