अल्टीग्रीन ने मैसूर के लिए मैग्नम वेंचर्स के साथ की साझेदारी
कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अल्टिग्रीन ने भारत में नई रिटेल डीलरशिप को खोला है। कंपनी ने अपने इस नए रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर को मैसूर-मैग्नम में खोलकर मैसूर के बाजार में प्रवेश किया है। जानकारी के मुताबिक, अल्टिग्रीन ने मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े और प्रमुख शहरों के बाद भारत में अपनी 23वीं रिटेल डीलरशिप खोली है।
आपको बता दें, अन्य शहरों की ही तरह अल्टिग्रीन के एक्सपीरियंस सेंटर मैसूर में भी नई डीलरशिप के माध्यम से EV को लेकर उत्साहित लोगों को अल्टिग्रीन के इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल्स की रेंज पहुंचाई जाएगी। कंपनी द्वारा जारी कि गई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, अल्टीग्रीन ने मैसूर के लिए मैग्नम वेंचर्स के साथ साझेदारी करने का विकल्प चुना है।
बता दें, अल्टिग्रीन प्रोपल्शन लैब्स के संस्थापक और CEO अमिताभ सरन ने रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया। मैग्नम वेंचर्स के पास ऑटोमोबाइल कारोबार में सालों का अनुभव है जो इसे राज्य भर में ईवी की पहुंच को मजबूत करने में बेहद मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि, अल्टिग्रीन भारत में कार्गो और यात्री व्हीकल्स के लिए सबसे उपयुक्त EV की पेशकश करना हमेशा ही जारी रखेगा।
एमपी श्याम, मैग्नम वेंचर्स के पार्टनर ने कहा कि, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समर्पण में योगदान देकर हमें खुशी हैं, जैसा कि वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 में भी कहा था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक ऐसा वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिसके जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के कई अवसर पैदा हो जाए और ICE से चलने वाले वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में परिवर्तित करने के अनुकूल हो जाए। आपको बता दें, श्याम एक ऑटोमोबाइल डीलर है जिनके पास 15 से अधिक ऑटोमोबाइल ब्रांडों के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी है।
आपको बता दें, लगभग 10 साल पुरानी अल्टिग्रीन कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु के कोलार जिले के मलूर में स्थित है। यहा कंपनी एक महीने में 4500 वाहनों की उत्पादन क्षमता के साथ एक आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का संचालन करती है। कंपनी की देश भर में या तो खुद से या फिर कोन्टरेक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ असेंबली सुविधाओं का निर्माण करके उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT