Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे सरकार की 2030 तक 33% ट्रकों को एलएनजी से चलाने की योजना, जानिए प्लान फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने 1.99 लाख रुपए में ईब्लू सेटी ई रिक्शा लॉन्च किया अशोक लेलैंड ने बंधन बैंक के साथ की साझेदारी, व्हीकल फाइनेंस के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे
सौरजेश कुमार
21 अगस्त 2024

अमरा राजा, पियाजियो को देगा सस्ती बैटरी और चार्जर, हुई साझेदारी

By सौरजेश कुमार News Date 21 Aug 2024

अमरा राजा, पियाजियो को देगा सस्ती बैटरी और चार्जर, हुई साझेदारी

अमरा राजा और पियाजियो की साझेदारी, बनाएगा सस्ती बैटरी और चार्जर

इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के क्षेत्र में बड़ा धमाका करते हुए, अमरा राजा बैटरीज ने पियाजियो के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा कर दी है। दोनों कंपनी इस समझौते के तहत ईवी के क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत करेगी। अमरा राजा अब पियाजियो के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और अपकमिंग दो पहिया वाहनों के लिए LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट), लिथियम-आयन सेल्स और चार्जर्स डेवलप करेगी और इसका सप्लाई भी करेगी।

इस समझौते के तहत पियाजियो के लिए अमरा राजा बैटरी स्थानीय स्तर पर सस्ती बैटरी और चार्जर का निर्माण करेगी। यह साझेदारी खास तौर पर भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है।  इस साझेदारी में अमरा राजा और पियाजियो दोनों का हित शामिल है। इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत में कमी आएगी और ग्राहकों के लिए पियाजियो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना और भी ज्यादा किफायती होगा।

नए बैटरी पैक प्लांट का उद्घाटन

अमरा राजा ने हाल ही में महबूब नगर जिले के दिविटिपल्ली में अपने बैटरी पैक प्लांट के पहले फेज का उद्घाटन किया, जिसकी उत्पादन क्षमता 1.5 GWh है। यह प्लांट खासतौर पर भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से लिथियम-आयन बैटरी पैक्स का प्रोडक्शन करेगा, जिससे देश के प्रमुख EV OEMs (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को बैटरी सेल की सप्लाई की जा सके।

अंतर्राष्ट्रीय विस्तार और नई साझेदारियां

अमरा राजा ने डोमेस्टिक साझेदारी के तौर पर सिर्फ पियाजियो ही नहीं, बल्कि एथर एनर्जी के साथ भी साझेदारी की है ताकि भारत के EV इको सिस्टम के लिए नए समाधान विकसित किए जा सकें। इसके साथ ही, कंपनी ने नॉर्वेजियन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इनॉबैट AS में भी ₹170 करोड़ के शेयर की खरीददारी की है, जिससे इस कंपनी में अमरा राजा की कुल हिस्सेदारी 9.32% हो गई है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us