अमरा राजा और पियाजियो की साझेदारी, बनाएगा सस्ती बैटरी और चार्जर
इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के क्षेत्र में बड़ा धमाका करते हुए, अमरा राजा बैटरीज ने पियाजियो के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा कर दी है। दोनों कंपनी इस समझौते के तहत ईवी के क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत करेगी। अमरा राजा अब पियाजियो के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और अपकमिंग दो पहिया वाहनों के लिए LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट), लिथियम-आयन सेल्स और चार्जर्स डेवलप करेगी और इसका सप्लाई भी करेगी।
इस समझौते के तहत पियाजियो के लिए अमरा राजा बैटरी स्थानीय स्तर पर सस्ती बैटरी और चार्जर का निर्माण करेगी। यह साझेदारी खास तौर पर भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस साझेदारी में अमरा राजा और पियाजियो दोनों का हित शामिल है। इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत में कमी आएगी और ग्राहकों के लिए पियाजियो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना और भी ज्यादा किफायती होगा।
नए बैटरी पैक प्लांट का उद्घाटन
अमरा राजा ने हाल ही में महबूब नगर जिले के दिविटिपल्ली में अपने बैटरी पैक प्लांट के पहले फेज का उद्घाटन किया, जिसकी उत्पादन क्षमता 1.5 GWh है। यह प्लांट खासतौर पर भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से लिथियम-आयन बैटरी पैक्स का प्रोडक्शन करेगा, जिससे देश के प्रमुख EV OEMs (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को बैटरी सेल की सप्लाई की जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय विस्तार और नई साझेदारियां
अमरा राजा ने डोमेस्टिक साझेदारी के तौर पर सिर्फ पियाजियो ही नहीं, बल्कि एथर एनर्जी के साथ भी साझेदारी की है ताकि भारत के EV इको सिस्टम के लिए नए समाधान विकसित किए जा सकें। इसके साथ ही, कंपनी ने नॉर्वेजियन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इनॉबैट AS में भी ₹170 करोड़ के शेयर की खरीददारी की है, जिससे इस कंपनी में अमरा राजा की कुल हिस्सेदारी 9.32% हो गई है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT