Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर
सौरजेश कुमार
10 अक्टूबर 2024

अशोक लेलैंड और निडेक ने किया समझौता : ई-ड्राइव मोटर्स की सुपर तकनीक पर करेंगे काम

By सौरजेश कुमार News Date 10 Oct 2024

अशोक लेलैंड और निडेक ने किया समझौता : ई-ड्राइव मोटर्स की सुपर तकनीक पर करेंगे काम

अशोक लेलैंड और निडेक ने किया समझौता, बेहतर तकनीक की ई-ड्राइव मोटर्स बनाएगी कंपनी 

भारत के अग्रणी कमर्शियल वाहन निर्माताओं में से एक अशोक लेलैंड ने हाल ही में निडेक मोटर कॉरपोरेशन के साथ एक बड़ा समझौता किया है। दोनों कंपनी मिलकर अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ई-ड्राइव मोटर्स विकसित करेगी। यह साझेदारी 3 अक्टूबर, 2024 को की गई, जिसका उद्देश्य भारत के कमर्शियल वाहनों के लिए उन्नत और स्थायी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन तैयार करना है। इस समझौते के अंतर्गत एक Centre of Excellence - CoE की स्थापना किया जाना भी प्रस्तावित है जो नई मोटर टेक्नोलोजी, उन्नत पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और बेहतर गियर-शिफ्टिंग मैकेनिज्म पर काम करने में सक्षम है।

यह समझौता अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल और निडेक के अध्यक्ष माइकल ब्रिग्स द्वारा किया गया। दोनों कंपनियों के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें अशोक लेलैंड के सीटीओ डॉ. एन. सरवनन, और निडेक के चीफ ग्रोथ ऑफिसर ग्रेग गोरमैन भी शामिल थे। इस समझौते का उद्देश्य भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फ्यूचर को आकार देना है।  

टिकाऊ परिवहन की दिशा में कदम

अशोक लेलैंड का यह कदम उसके स्थायी परिवहन सॉल्यूशन प्रदान करने के विजन के अनुरूप है। निडेक के साथ इस साझेदारी का मुख्य फोकस उन इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम्स का निर्माण करना है, जो भारत के कमर्शियल वाहनों की विशेष जरूरतों को पूरा कर सकें। इस साझेदारी के अंतर्गत विकसित किए जाने वाले ई-ड्राइव मोटर्स भारत के कमर्शियल वाहनों के लिए एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी साबित हो सकते हैं।

नई टेक्नोलोजी  पर काम करने के लिए CoE के रूप में एक समर्पित केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो नई मोटर टेक्नोलोजी और पावर सिस्टम्स के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। अशोक लेलैंड और निडेक संयुक्त रूप से रिसर्च और डेवलपमेंट, प्रशिक्षण, और लैब सुविधाओं के माध्यम से इस टेक्नोलॉजी के  विकास को बढ़ावा देंगे। इस केंद्र का प्रमुख उद्देश्य अशोक लेलैंड और उसकी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा, स्विच मोबिलिटी, के लिए नए मोटर सिस्टम्स तैयार करना होगा।

अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ ने क्या कहा, जानिए

अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल ने इस साझेदारी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "अशोक लेलैंड निडेक, जो मोटर टेक्नोलोजी में ग्लोबल लीडर है, के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित है। साथ मिलकर हम ई-ड्राइव मोटर्स का विकास करेंगे, जो भारत के कमर्शियल वाहन बाजार की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करेंगी। यह सहयोग भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए नए मानक स्थापित करेगा।"

निडेक के अध्यक्ष ने इस साझेदारी पर क्या कहा, जानिए

निडेक के अध्यक्ष माइकल ब्रिग्स ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, "अशोक लेलैंड के साथ हमारी साझेदारी भारत में कमर्शियल ईवी को तेजी से अपनाने के लिए बिलकुल सही समय पर हो रही है। निडेक की मोटर टेक्नोलोजी  और अशोक लेलैंड के बाजार अनुभव से हम कुशल और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास सुनिश्चित करेंगे।"

इस साझेदारी के जरिए भारत के कमर्शियल वाहन उद्योग में एक नई और स्थायी इलेक्ट्रिक टेक्नोलोजी क्रांति की उम्मीद की जा रही है।

लोकल सप्लाइ चेन का होगा विकास 

इस समझौते के तहत, अशोक लेलैंड अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निडेक से मोटर्स की आपूर्ति जारी रखेगा और भविष्य की परियोजनाओं पर भी घनिष्ठ सहयोग करेगा। इसके साथ ही, यह साझेदारी भारत में अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण को भी प्रोत्साहित करेगी। इससे देश के कमर्शियल परिवहन के लिए एक टिकाऊ और भरोसेमंद भविष्य सुनिश्चित हो सकेगा।

भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन को मिलेगा बढ़ावा

अशोक लेलैंड और निडेक के बीच ई-ड्राइव मोटर्स पर यह साझेदारी भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा माइलस्टोन है। इस सहयोग का लक्ष्य अधिक कुशल, इनोवेटिव और विश्वसनीय सॉल्यूशन तैयार करना है, जो भारत के विविध भौगोलिक और परिचालन परिस्थितियों के अनुरूप हों। दोनों कंपनियां मिलकर भारत के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में क्रांति लाने का प्रयास कर रही हैं, जिससे कमर्शियल परिवहन और अधिक टिकाऊ, सक्षम और अच्छी तकनीक का हो सके।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए  इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, पिकअप, ट्रक, मिनी ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि लेना चाहते हैं या इससे जुड़ी फीचर्स और कीमत की जानकारी पाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने लिए बेहतरीन वाहनों का चुनाव कर आप उस पर चल रहे ऑफर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us