डुअल टायर लिफ्ट एक्सल और हैवी ड्यूटी बोगी सस्पेंशन के साथ आया नया मॉडल
अशोक लेलैंड कंपनी भारत में वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन में अग्रणी है। गुरूवार को वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने ड्यूल टायर लिफ्ट एक्सल और हैवी ड्यूटी बोगी सस्पेंशन के साथ एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक लांच किया है। इस मॉडल के संबंध में अशोक लेलैंड ने कहा है कि यह टिपर ट्रक नवीनतम एवीटीआर मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर 29 क्यूबिक मीटर लोड बॉडी के साथ लांच किया गया है। यहां बता दें कि नया टिपर ट्रक कंपनी के आईजेन-6 तकनीक 186 केडब्ल्यू इंजन द्वारा संचालित है। कंपनी के बयान के अनुसार एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक आई-अलर्ट यानि उन्नत टेलीमैटिक्स रिमोट, डायग्नोस्टिक्स जैसे डिजीटल समाधान के विकल्पों के साथ आता है। यह 24x7 ग्राहक सहायता अपटाइम सॉल्यूशन सेंटर द्वारा समर्थित है। आपको बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी हिन्दुजा समूह के फ्लैगशिप के अंतर्गत काम करता है। इस कंपनी की स्थापना 1948 में हुई। यह कंपनी किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करती है। नए अशोक लेलैंड ट्रक और टिपर प्रदर्शन और ईंधन दक्षता में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं।
एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक क्यों है सबसे अलग
अशोक लेलैंड का नया टिपर ट्रक मॉडल एवीटीआर 4825 सबसे अलग क्यों माना जा रहा है? इसके पीछे अग्रणी प्रोद्योगिकी और नवाचार हैं। इस संबंध में अशोक लेलैंड के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुज कथूरिया ने कहा है कि एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक बोगी सस्पेंशन के साथ लांच किया गया है। उनका यह भी कहना है कि यह टिपर ट्रक एवीटीआर रेंज में नवीनतम अतिरिक्त है। हम अपने ग्राहकों के लिए प्रोद्योगिकी और नवाचार मामले में अग्रणी बने हुए हैं। नया बोगी सस्पेंशन मजबूती और विश्वसनीयता की पहचान कायम करता है। यह टिपर्स के कठिन परिचालन और उपयुक्त वातावरण के लिए महत्वपूर्ण है।
ये हैं अशोक लेलैंड एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक की विशेषताएं
अशोक लेलैंड द्वारा हाल ही लांच किए गए एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक की अन्य कई विशेषताएं ऐसी है जो इस टिपर ट्रक को सबसे अलग पहचान दिलाती हैं। इनके संबंध में अशोक लेलैंड के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुज कथूरिया ने कहा है कि अभिनव मॉड्यूलर प्लेटफार्म एवीटीआर पर निर्मित, ग्राहकों को लोड, इलाके, एप्लिकेशन एवं अन्य परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर अपने टिपर ट्रक को अनुकूलित करने का अवसर मिलेगा। इसका इंजन और ड्राइवलाइन एग्रीगेट्स, लोड बॉडी, केबिन और खनन, बुनियादी ढांचे एवं निर्माण आदि उद्योगो के अनुरूप है। यह अन्य सुविधाओं के लिए बेहतर अनुकूलन विकल्प पेश करता है।
पार्किंग ब्रेक और रिवर्स बजर के साथ है एटीवीआर 4825 टिपर
यहां आपको बता दें कि अशोक लेलैंड का नया टिपर ट्रक एटीवीआर 4825 में पावर स्टियरिंग है और ड्राइवर केबिन में सर्दी, गर्मी और बारिश के हिसाब से वातानुकूलन की सुविधा है। इससे ड्राइवर को थकान महसूस नहीं होगी। इसके रिवर्स गियर में पीछे की तरफ सांकेतिक बजर दिया हुआ है। इससे पीछे खड़े हुए लोग सतर्क हो जाते हैं। इसका इंजन 250 एचपी का है।
अशोक लेलैंड ट्रक क्यों होते हैं अधिक लोकप्रिय
बता दें कि वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में अशोक लेलैंड सबसे अग्रणी बन गई है। इसके ट्रक, टिपर, पिकअप, बसें आदि वाहनों के एक से बढ कर एक शानदार मॉडल ऑटो बाजार में आते रहते हैं। हाल ही एवीटीआर 4825 टिपर ट्रक की लांचिंग हुई है। अशोक लेलैंड के ट्रक और अन्य उत्पाद क्यों अल्प समय में ही अधिक लोकप्रिय हो जातेे हैं? इसके लिए यहां अशोक लेलैंड के उत्पादों की खासियतें बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-
- अशोक लेलैंड ट्रक मॉडल कम मेंटेनेंस वाले होते है।
- अशोक लेलैंड के वाहनों की विश्वसनीयता ज्यादा होती है और वे टिकाउ होते हैं।
- अशोक लेलैंड मोटर्स का निर्माण मानकों के समान सेट की पालना करता है।
- यह कंपनी ट्रक डिजायन में ग्राहकों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देती है।
अशोक लेलैंड के मिनी ट्रक, टिप्पर ट्रक और हैवी ड्यूटी ट्रक लांच से पहले कठोर गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता की जांच से गुजरते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT