Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

अशोक लेलैंड ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बख्तरबंद वाहन वितरित किए

News Date 30 Dec 2021

अशोक लेलैंड ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बख्तरबंद वाहन वितरित किए

अशोक लेलैंड के बख्तरबंद वाहन आतंकवाद से लडऩे में आएंगे काम

भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक  लेलैंड कंपनी देश की सुरक्षा में भी पूरा सहयोग कर रही है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही जम्मू-कश्मीर पुलिस को नये विकसित आतंकवाद विरोधी बख्तरबंद वाहन मुहैया कराए हैं। ये वाहन पूरी तरह से वातानुकूलित होने के साथ ही सुरक्षा प्रणालियों से लैस हैं।  इनमें 14 सीसीटीवी कैमरों, पीटीजेड कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ्लैशलाइट्स, एडवांस मेडिकल किट, पावर बैकअप आदि सभी जरूरी सुरक्षात्मक उपकरण लगे हैं। आइए, बताते हैं अशोक लेलैंड के इन बख्तरबंद वाहनों की और क्या-क्या विशेषताएं हैं? 

जानें, अशोक लेलैंड के ये ब्लैक पैंथर्स क्या हैं? 

बता दें कि अशोक लेलैंड के आतंकवाद विरोधी वाहनों को ब्लैक पैंथर्स नाम दिया गया है। ये वाहन आतंकवाद से निपटने के साथ ही निगरानी कार्यों को अंजाम देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इन्हें नवीनतम तकनीक के साथ विकसित किया गया है। अशोक लेलैंड कंपनी ने 28 दिसंबर 2021 को इन वाहनों को जम्मू जिला पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबागसिंह ने उन्नत तकनीक और अतिरिक्त सुरक्षा उपकरणों से लैस इन ऑपरेशन कमांड वाहनों को पुलिस बल को समर्पित किया। डीजीपी ने इन ब्लैक पैंथर्स कहे जाने वाले वाहनों का सघन निरीक्षण भी किया। वहीं उन्हे एडिशनल डीजीपी मुख्यालय, पीएचक्यू और विशेषज्ञों की टीम ने इन वाहनों की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। 

पुलिस को आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी में मिलेगी मदद 

अशोक लेलैंड कंपनी की ओर से जम्मू-कश्मीर पुलिस को उपलब्ध कराए गए बख्तरबंद वाहनों से पुलिस को क्षेत्र की सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने में सहायता मिलेगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन वाहनों में 14 सीसीटीवी एवं पीटीजेड कैमरे लगे हुए है। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ्लैशलाइट, मेडिकल किट सहित अन्य जरूरी आधुनिक सुविधाएं हैं। वाहनों में स्थापित निगरानी प्रणाली के कारण किसी भी आपात स्थिति के दौरान पुलिस आसानी से हालातों पर नियंत्रण करने कर लेगी। 

नगरोटा एनकाउंटर ऑपरेशन में सफल रहे ये वाहन

यहां बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को उपलब्ध कराए गए अशोक लेलैंड के बख्तरबंद वाहन पूर्व में नगरोटा एनकाउंटर ऑपरेशन में पूरी तरह से सफल रहे थे। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबागसिंह ने कहा है कि नगरोटा एनकाउंटर ऑपरेशन में इस्तेमाल किया गया अशोक लेलैंड का कमांड वाहन आतंकवादियों को बेअसर करने में उपयोगी साबित हुआ। वहीं भविष्य में जम्मू अंचल के अन्य रेंजों में भी इन वाहनों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जम्मू- कश्मीर पुलिस इन वाहनों को कश्मीर और जम्मू दोनो क्षेत्रों के सभी जिलों में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। 

अशोक लेलैंड बनाएगी  600 हॉर्स पावर का स्वेदेशी इंजन  

बता दें कि अशोक लेलैंड बेहतर डिफेंस वाहनों का उत्पादन करने में अग्रणी कंपनी है। यह भारतीय सेना को मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी सप्लायर्स है। हाल की अशोक लेलैंड ने डीआडीओ से संबंधित काम्बैक्ट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्टेबलिसमेंट के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत अशोक लेलैंड कंपनी CVRDE  के साथ मिल कर भविष्य में युद्धक वाहनों के लिए 600 हॉर्स पावर का स्वदेशी तकनीक पर आधारित इंजन विकसित करेगी। देश के जाने-माने साइंटिस्ट और एसीई के महानिदेशक प्रवीण मेहता ने अशोक लेलैंड के चेन्नई स्थित वेलीवॉयलवादी इंजन डेवलपमेंट सेंटर में सीवीआरडीई एवं डीआरडीओ द्वारा विकसित 600 पावर के इंजन का परीक्षण भी किया। 

सेना और सशस्त्र बलों के लिए अहम् योगदान 

बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी भारतीय सेना और सशस्त्र पुलिस बलों को विगत 13 सालों से अधिक समय से रक्षात्मक वाहनों का उत्पादन कर अपनी सेवाएं दे रही है।  यह कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों और सेना के लिए वाहनों के डिजायन, इनके विकास और निर्माण के लिए काम करती है। यहीं नहीं विशेष एप्लीकेशन लॉजिस्टिक एवं तकनीकी वाहनों के जमीनी समर्थन की अनेक भूमिकाओं में अशोक लेलैंड नजर आती है। इसने 1.5 टन से लेकर 16 टन तक के सैन्य पेलोड वाहनों के साथ कई लॉजिस्टिक वाहनों को भी विकसित कर  सेना के आधुनिकीकरण में अहम योगदान किया है। 

अशोक लेलैंड का जबलपुर में है डिफेंस प्लांट 

अशोक लेलैंड भारतीय सेना के लिए आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से लैस वाहन तैयार करती है। इसका भारतीय सेना के लिए जबलपुर में कारखाना है। यह प्लांट स्टालियन कई प्रकार के सैन्य और सामरिक उद्देश्यों की पूर्ति करता है। 

अप्रैल 2021 में वायुसेना को सौंपे बुलेटप्रूफ वाहन 

अशोक लेलैंड ने इसी वर्ष यानि 2021 के अप्रैल माह में भारतीय वायुसेना को हल्के बुलेटप्रूफ वाहनों की डिलीवरी की। कंपनी ने कहा कि वायुसेना को डिलीवर किए गए इन हल्के बुलेटप्रूफ वाहनों विशेष रूप से सेना के उपयोग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ये पूरी तरह से स्वेदेशी तकनीक पर आधारित हैं। सेना के लिए काम करना कंपनी गर्व की बात मानती है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक