अशोक लेलैंड लांच पार्टनर सुपर ट्रक 9 टन से 11 टन ट्रक
भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok leyland) ने हाल ही अपने नये आईसीवी सेगमेंट के प्लेटफॉर्म पार्टनर सुपर की लांचिंग की है। इस लेटेस्ट प्लेटफॉर्म के अंतर्गत 9.15, 10.25 और 11.28 टन जीवीडब्ल्यू के अशोक लेलैंड लांच पार्टनर सुपर 914, अशोक लेलैंड लांच पार्टनर सुपर 1014 और अशोक लेलैंड लांच पार्टनर सुपर 1114 मॉडल शामिल हैं। इनमें ड्राइवर की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए कंपनी ने आधुनिक टेक्नॉलॉजी के साथ टिल्टेबल डे केबिन को बेहतर तरीके से डिजायन किया है। वहीं इन नये ट्रक मॉडल्स में सर्वश्रेष्ठ इन क्लास पेलोड केपेसिटी दी गई है। ये नये पार्टनर सुपर ई- कॉमर्स, ब्रेवरेज, एमएफसीजी, व्हाइट गुड्स, फ्रूट्स और पार्सल आदि की लोडिंग के लिए खास उपयोगी साबित होंगे। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अशोक लेलैंड के पार्टनर सुपर मॉडलों की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और शेयर करें।
पार्टनर सुपर है सबसे अलग
अशोक लेलैंड कंपनी की इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के तहत लांच किए गए पार्टनर सुपर प्लेटफॉर्म के वाणिज्यिक वाहन सबसे अलग हैं। इनकी मुख्य खासियत है कि ये हाईस्पीड के साथ एकदम फुर्तीले होने के कारण संकरी एवं भीडभाड़ वाली सडक़ों पर अपनी गतिशीलता बनाए रखते हैं। इससे ग्राहकों के बीच इनकी विश्वसनीयता और अधिक मजबूत होगी। वहीं शानदार माइलेज के कारण वाहन मालिकों को कुल लागत में बचत होगी। इस संबंध में अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहन मार्केट प्रमुख संजीव कुमार ने कहा है कि अशोक लेलैंड के पास ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले सर्वश्रेष्ठ इन क्लास उत्पादों की एक विरासत है। नये पार्टनर सुपर मॉडल्स से कंपनी का पोर्टफोलियो मजबूत होगा। वहीं अलग-अलग उत्पादों की पेशकश करके कंपनी विश्व की टॉप 10 सीवी निर्माताओं में शामिल होने की गति को आगे भी जारी रखेगी।
पार्टनर सुपर प्लेटफॉर्म की मुख्य विशेषताएं
अशोक लेलैंड के पार्टनर सुपर प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-:
- पार्टनर सुपर प्लेटफॉर्म के ट्रक मॉडलों में लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी के साथ डे केबिन पेश किया गया है जो टिल्टेबल है।
- आईसीवी सेगमेंट के अंतर्गत इन वाणिज्यिक वाहनों के इंजन में 104 केडब्ल्यू या 140 एचपी की पावर मिलती है।
- ये वाहन 14 फीट, 17 फीट, 20 फीट और 22 फीट लोडिंग स्पैन विकल्प में लांच किए गए हैं। इनकी माइलेज शानदार है।
- कंपनी ने पार्टनर सुपर प्लेटफॉर्म के सीवी मॉडल्स पर 4 लाख केएम की ड्राइवलाइन एवं 4 साल की वारंटी प्रदान की है।
इन वाहनों के खरीदने के पहले वर्ष नि:शुल्क आई अलर्ट सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
अशोक लेलैंड की चालू वित्त वर्ष में बढ़ी बाजार हिस्सेदारी
कंपनी के अनुसार अशोक लेलैंड की पार्टनर सुपर प्लेटफॉर्म लांचिंग के बाद वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में बाजार हिस्सेदारी गत वर्ष की 25 प्रतिशत तुलना में 5 प्रतिशत से बढ़ कर 30 प्रतिशत हो गई। कंपनी के एम एंड एचसीवी प्रमुख संजीव कुमार ने कहा है कि हमारे पास 9 से 16 टन जीवीडब्ल्यू वजन रेंज के आईसीवी ट्रक हैं। हाल ही लांच किए गए नये ट्रक भी पूरे भारत में उपलब्ध हैं। कंपनी आईसीवी सेगमेंट में लगातार आगे बढ़ रही है। वर्तमान में पूरे भारत में कंपनी के 760 डीलर हैं,जल्द ही इनकी संख्या 800 तक पहुंच जाएगी।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY