Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
20 अगस्त 2024

अशोक लेलैंड ने बड़ा दोस्त आई5 पिकअप लॉन्च किया: जानें खासियत

By सौरजेश कुमार News Date 20 Aug 2024

अशोक लेलैंड ने बड़ा दोस्त आई5 पिकअप लॉन्च किया: जानें खासियत

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5: व्यवसायों के लिए भरोसेमंद मॉडल

कमर्शियल वाहन उद्योग के क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने अपना नया मॉडल Bada Dost i5 लॉन्च कर दिया है। यह नया पिकअप ट्रक खासतौर पर उन व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने काम के लिए बेहद भरोसेमंद और शक्तिशाली पिकअप व्हीकल की खोज में हैं।

गौरतलब है कि अशोक लेलैंड का बड़ा दोस्त मॉडल भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है क्योंकि यह मॉडल किफायती मेंटेनेंस के साथ किफायती माइलेज प्रदान करता है। यह वाहन अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से व्यवसाय में मुनाफा बढ़ाता है और बहुत ही कम डाउन टाइम होने की वजह से इसे लंबे समय तक काम में भी लाया जा सकता है। यही वजह है कि अशोक लेलैंड के इस नए लॉन्च वाहनों से भी ग्राहकों की उम्मीद बढ़ रही है। ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम आपको अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

जानिए क्या है Ashok Leyland Bada Dost i5 में खास!

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 मॉडल फीचर्स और खासियत के मामले में काफी अच्छा है, जो पावरफुल इंजन, स्मूथ गियरबॉक्स, मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम, अच्छे सस्पेंशन आदि खासियत के साथ आता है।

पावरफुल इंजन :

बड़ा दोस्त आई 5 मॉडल में 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन प्रदान किया गया है, जो 59.1 kW (80 HP) की पावर देता है। साथ ही इसमें टर्बोचार्जर और इंटरकूलर की भी फैसिलिटी दी गई है, जिससे यह वाहन जबरदस्त परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज प्रदान करता है।

स्मूथ गियरबॉक्स:

अशोक लेलैंड के इस नए मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स प्रदान किया गया है, जो पूरी तरह से सिंक्रोनाइज़्ड गियरबॉक्स है। इसके अलावा, इसमें केबल शिफ्ट मेकैनिज्म भी दिया गया है, जो गियर बदलने के प्रोसेस को बेहद आसान और प्रिसाइज बनाता है। इससे ड्राइवर वाहन को आसानी से ड्राइव कर पाता है।

मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम

Bada Dost i5 में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स दिया गया है। साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक्स का भी बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जिससे इसकी ब्रेकिंग पावर अच्छी होने के साथ, इसकी सेफ्टी भी बेहतर हो जाती है। अशोक लेलैंड के इस मॉडल की एक और खासियत ये भी है कि इसमें LSPV (लोड-सेंसिंग प्रपोर्शनिंग वाल्व) मिल जाता है, जो लोड के हिसाब से ब्रेकिंग को एडजस्ट करता है।

आरामदायक सस्पेंशन :

इस नए पिकअप ट्रक में ओवरस्लंग पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग्स और सेमी-एलिप्टिक लीफ स्प्रिंग्स का इस्तेमाल देखने को मिलता है, जिससे यह वाहन भारी लोड को आसानी से संभाल पाता है, खराब रोड पर भी यह वाहन अच्छा परफॉर्मेंस दे पाता है। साथ ही इसकी रोड पर टर्निंग क्वालिटी भी बेहतर हो पाती है।

बड़ा कार्गो डेक :

बड़ा दोस्त आई 5 का लोडिंग बॉक्स 2,951 x 1,750 x 490 mm (9.8 x 5.9 x 1.7 ft) के सुपर डाइमेंशन्स के साथ आता है। इसके लोडिंग हाईट की बात करें तो यह 945 mm/ 3.1 ft है। लोडिंग हाईट कम होने की वजह से  इससे सामान को लोड और अनलोड करना काफी आसान हो जाता है।

लोडिंग क्षमता :

बड़ा दोस्त आई 5 का ग्रॉस व्हीकल वेट (GVW) 3,800 किलोग्राम है, जबकि इसकी लोडिंग कैपेसिटी 2,125 किलोग्राम है। जो इसे भारी-भरकम पेलोड के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। इस मॉडल की लोडिंग कैपेसिटी अच्छी होने की वजह से यह छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों के लिए बेहद खास है।

स्पीड और एफिशिएंसी :

अशोक लेलैंड के इस पिकअप ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इसे सिटी और हाईवे दोनों के लिए शानदार विकल्प बनाती है।

निष्कर्ष

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 मॉडल में पावरफुल इंजन, मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम, और विशाल लोडिंग क्षमता होने  की वजह से भारतीय बिजनेस में इसके व्यावसायिक इस्तेमाल को बढ़ावा देता है। अपनी बेहतरीन क्वालिटी और सुपर एफिशिएंसी की वजह से यह बड़ा दोस्त मॉडल ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us