user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

अशोक लेलैंड ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को ‘प्रोजेक्ट मुमकिन’ के तहत 500 वाहन दिए

Posted On : 25 October, 2021

जम्मू-कश्मीर के 500 युवाओं को मिला अशोक लेलैंड मिनी कमर्शियल वाहन दोस्त

देश की जानी-मानी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए 500 छोटे वाणिज्यिक वाहनों की सौगात दी है। अशोक लेलैंड दोस्त मॉडल के इन मिनी कमर्शियल वाहनों की चाबियां कंपनी के अधिकारियों ने 24 अक्टूबर को जम्मू में आयोजित एक जनसभा  के दौरान जेएंडके उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह को सौंपी। 

केंद्रीय गृह मंत्री शाह एवं उप राज्यपाल सिन्हा ने यहां मौजूद अनेक युवाओं को वाहनों की चाबियां सौंप कर अशोक लेलैंड के इस सामाजिक सरोकार के कार्य का शुभारंभ किया। यहां बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रोजेक्ट मुमकिन के तहत युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ 500 वाहनों का बेड़ा सरकार को सौंपा है। जानते हैं अशोक लेलैंड कंपनी की ओर से जम्मू- कश्मीर क्षेत्र में यहां के 500 युवाओं के लिए सौंपे गए मिनी कमर्शियल वाहनों के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है। 


युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर 

यहां बता दें कि अशोक लेलैंड ने जिस तरह से एक अनुकरणीय पहले  जम्मू-कश्मीर में की है उससे यहां के अनेक बेरोजगार उन युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी जो राष्ट्र की मुख्य धारा से भटके हुए हैं। वहीं  500 युवा मिनी कमर्शियल वाहनों की सौगात पाकर रोजगार से जुड़ेंगे। अशोक लेलैंड कंपनी और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के बीच युवाओं के विकास के लिए जो साझेदारी हुई है उससे यहां के युवाओं में उद्यमिता के प्रति बढ़ावा मिलेगा। वहीं 500 वाहनों को युवाओं के नाम सौंपने के कार्यक्रम के दौरान अशोक लेलैंड के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सौंधी ने कहा कि यह साझेदारी वास्तव में एक विशेषाधिकार है और अशोक लेलैंड के लिए जम्मू और कश्मीर के युवाओं के कल्याण के लिए योगदान जारी रखने का अवसर है। 


दोस्त 500 वाहनों से युवाओं के सपने होंगे पूरे 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए यहां का प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसके लिए शिक्षा और प्रोद्योगिकी अर्थव्यवस्था के ताने-बाने के आवश्यक स्तंभ हैं। अशोक लेलैंड जैसी जानी-मानी कंपनी द्वारा जम्मू-कश्मीर के प्रशासन के साथ मिल कर यहां के युवाओं को उनके सपने साकार करने के लिए अवसर प्रदान किए गए हैं। कंपनी के एलसीवी के प्रमुख रजत गुप्ता ने कहा है कि 500 दोस्त वाहनों के जरिए हमारा उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना है जो हमारे देश के उज्ज्वल और हरित भविष्य के लिए प्रयास करेंगे। 


22 से 35 वर्ष  के युवाओं को मिला लाभ 

अशोक लेलैंड कंपनी की ओर से युवाओं को अशोक दोस्त ब्रांड के 500 छोटे वाणिज्यिक वाहन जम्मू-कश्मीर के उन युवाओं को दिए गए हैं जिनकी आयु 22 से 35 वर्ष के बीच है। ऐसे युवाओं के आर्थिक विकास में ये वाहन मील का पत्थर साबित होंगे। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि मुमकिन परियोजना सामाजिक-आर्थिक विकास को सझम करने में प्रगति कर रही है। 


आजीविका सृजन से बदलेगी जम्मू-कश्मीर की फिजां 

यहां बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अशोक लेलैंड कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट मुमकिन के तहत की गई पहल से यहां की फिजां बदल सकती है। सरकारी आंकलन के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 22 से 35 वर्ष की आयु के बीच के युवाओंं की आबादी 65 प्रतिशत है। ऐसे में यदि इसी तरह  से इन युवाओं को प्रोत्साहन मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर की घाटियों में फिर से खुशियों की बहार आएगी। इसी संदर्भ में अशोक लेलैंड कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि अपने जुनून, उत्सुकता और कौशल के साथ ये सभी व्यक्ति रोजगार, कौशल एवं ज्ञान के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। 


जारी रहेगी युवाओं के लिए मदद 

अशोक लेलैंड कंपनी की ओर से जम्मू-कश्मीर के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदान किए गए कंपनी के मॉडल दोस्त मॉडल के 500 वाहनों की मदद के संबंध में कंपनी के निदेशक और सीईओ विपिन सोंधी ने कहा कि यह साझेदारी वास्तव में एक विशेषाधिकार है और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के कल्याण के लिए योगदान जारी रहेगा। इसका प्रमुख उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।


Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us