अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनोंं की बिक्री में 122.29 प्रतिशत की वृद्धि
वाणिज्यिक वाहनों की निर्माता हिन्दुजा समूह की प्रमुख फर्म अशोक लेलैंड ने इसी वित्त वर्ष के जून माह में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री में 241 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जून 2022 में एमसीवी और एचसीवी की कुल 7703 इकाइयां बेचीं। कंपनी ने एक सार्वजनिक बयान मेें कहा है कि उसने जून 2022 में 12,773 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की है जो देश में 2021 में बेची गई 5,746 इकाइयों से 122.29 प्रतिशत अधिक है। वहीं क्रमिक रूप से कंपनी की कुल सीवी बिक्री 121.56 प्रतिशत वृद्धि के साथ 35,531 इकाई रही। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले केवल 16,037 इकाइयों की बिक्री करने में सफल रही थी। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की जून माह में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर पूरी जानकारी दी रही है।
घरेलू और निर्यात बाजार में अशोक लेलैंड सीवी की अधिक बिक्री
अशोक लेलैंड कंपनी को जून 2022 में गत इसी समान अवधि के मुकाबले घरेलू और निर्यात इन दोनों ही संदर्भों में सफलता हाथ लगी है। कंपनी ने 13,888 इकाइयों की बिक्री की जिसमें जून 2022 में 8,211 एमएंड एचसीवी और 5,177 एलसीवी शामिल हैं। ये पिछले साल की समान अवधि में बेची गई कुल 2432 इकाइयों की तुलना में 238 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा कंपनी की कुल संचित बिक्री जिसमें घरेलू और निर्यात दोनों शामिल है वह इसी अवधि के मुकाबले अधिक थी, जब उसने 16,930 इकाइयों की बिक्री की थी।
जानें अशोक लेलैंड कंपनी के बारे में
बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी भारत में कमर्शियल वाहनों के निर्माण के लिए एक जाना-पहचाना नाम है। इसकी स्थापना 1948 में हुई थी। कंपनी ने वर्ष 2020 से बीएस 6 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करने वाले वाहनों का निर्माण शुरू किया था। यह कंपनी उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण करती है। इसकी पंचलाइन इंजीनियरिंग आपका कल है जो कि इस पर खरा उतरता है। हिन्दुुजा समूह के संस्थापक श्रीचंद पी हिन्दुजा हैं जिन्होंने अपनी दृष्टि और नेतृत्व साथ समूह का नेतृत्व किया है। समूह ने अशोक लेलैंड के कमर्शियल वाहनों की शुरूआत से पीछे मुडकर नहीं देखा।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT