अशोक लेलैंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2021
भारत की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने नवंंबर 2021 में 10,480 वाणिज्यिक वाहन बेचे हैं। नवंबर 2020 की तुलना में नवंबर 2021 में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 179 यूनिट कम रही है। बता दें कि नवंबर 2021 में अशोक लेलैंड की कमर्शियल व्हीकल्स की सेल 10,480 रही जबकि नवंबर 2020 में यह 10, 659 इकाई थी। इस तरह से क्रमिक आधार पर कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री अक्टूबर में 11,079 रही थी, इसकी तुलना करें तो नवंबर 2021 में यह 5.4 प्रतिशत कम हो गई।
मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी बिक्री
अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री में जहां नवंबर वर्ष 2021 में गिरावट आई वहीं मध्यम और भारी सीवी की कुल बिक्री में इजाफा हुआ है। यह बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ कर 5,608 हो गई, नवंबर 2021 में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 4,872 इकाई रह गई। यहां बता दें कि हिन्दुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड भारत में सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता है। वहीं ट्रक एवं बसों के निर्माण में भी कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 83 करोड़ रुपये के कम स्टैंडअलोन नुकसान की सूचना दी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में पोस्ट किए गए 146 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन ने कंपनी के नुकसान की सूचना दी। वहीं वित्तीय वर्ष 2022 में राजस्व में 57 प्रतिशत की वृद्धि होने से यह 4458 करोड़ रुपये हो गया। यह वर्ष 2021 में 2837 करोड़ रुपये था।
अशोक लेलैंड कंपनी के बारें में
आपको बता दें कि अशोक लेलैंड भारत की प्रमुख वाणिज्यिक निर्माता कंपनी है। यह हिन्दुजा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है जिसकी स्थापना 1948 में की गई थी। अपने स्थापना के समय से ही यह ग्राहकों के लिए गुणवत्तापूर्ण वाहनों का उत्पादन करती है। ‘इंजीनियरिंग आपका कल है’ वाक्य है इसके अनुसार यह कंपनी पूर्ण प्रतिबिंब कही जा सकती है। हिन्दुजा समूह के संस्थापक श्रीचंद पी हिन्दुजा ने अपनी दृष्टि और नेतृत्व के साथ अशोक लेलैंड को ऐसी कंपनी बना दिया कि उसने आज तक पीछे मुडकर नहीं देखा। यह कंपनी सभी श्रेणी के ट्रक, टिपर, बस आदि वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करती है। इसके उत्पाद अत्यधिक विश्वसनीय और टिकाऊ किस्म के होते हैं। वहीं अपने उत्पादों की यह कंपनी लांच से पहले गुणवत्ता और विश्वसनीयता की कठोर जांच करती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT