प्रदूषण रहित वाहन निर्माण के तहत कई घोषणाएं
भारत में बढ़ते वाहन प्रदूषण के कारण सरकार और वाहन निर्माता कंपनियोंं ने ग्रीन मोबिलिटी के तहत कदम उठाने तेज कर दिए हैं। सरकारी स्तर पर पूरे देश में अलग-अलग राज्यों की सरकारें इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बना चुकी हैं और इसके अनुसार ईवी निर्माण एवं इसकी बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदूषण रहित ईंधन विकल्प के तौर पर सीएनजी (CNG), हाइड्रोजन और एलएनजी के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। यहां बता दें कि हिन्दुजा समूह की प्रमुख कंपनी और भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने ग्रीन मोबिलिटी में भविष्य बनाने के लिए वैकल्पिक ईंधन में ज्यादा उपस्थिति बढ़ाने की पहल की है। यहां जानते हैं, अशोक लेलैंड की ये नई पहल क्या है और कंपनी की क्या तैयारियां ग्रीन मोबिलिटी फ्यूचर के लिए चल रही हैं?
पर्यावरण का संरक्षण करना मुख्य उद्देश्य
भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) जल्द ही सीएनजी और एलएनजी से शुरू होने वाले उत्पादों की एक श्रृंखला के जरिए वैकल्पिक ईंधन स्थान में अपनी पैठ बढ़ा रही है। इससे कंपनी ग्रीन मोबिलिटी वाले भविष्य की परिकल्पना को साकार कर लेगी। बता दें कि वैकल्पिक ईंधन के तौर पर कंपनी सीएनजी, एलएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगी।
कंपनी के सीईओ और एमडी विपिन सोंधी ने कहा है कि होसुर में कंपनी ने परीक्षण सुविधा को विशेष रूप से वैकल्पिक ईंधन उत्पादों के लिए अर्पित किया है जिनसे प्रदूषण फैलने की संभावना बहुत कम होती है। उन्होंने कहा है कि शीर्ष वाणिज्यिक निर्माताओं में शामिल होने के अपने दृष्टिकोंण की ओर बढ़ते है। कंपनी का मिशन स्थायी ऊर्जा और गतिशीलता समाधानों के माध्यम से मानवता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना और पर्यावरण का संरक्षण करना है। होसुर में समर्पित परीक्षण सुविधा ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य को गतिशील बनाने में मददगार साबित होगी।
सीएनजी के अलावा अन्य ईंधन विकल्पों पर भी काम जारी
यहां बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी ने प्रदूषण रहित ईंधन विकल्पों के परीक्षण का काम जारी रखने का एलान किया है। कंपनी के सीटीओ एन सरवनन ने कहा है कि सभी वैकल्पिक ईंधन प्रोद्योगिकी के विकास पर काम कर रहे हैं। वहीं कंपनी आईसी इंजनों को और अधिक कुशल बनाना जारी रखेगी। उनका यह भी कहना है कि वैकल्पिक ईंधन विकल्पों पर हम सीएनजी और एलएनजी के लिए एक धक्के के समान देख रहे हैं। कंपनी को उम्मीद है कि अन्य ईंधन विकल्प जैसे मेथेनॉल, हाईड्रोजन इत्यादि जीवाश्म ईंधन की जगह लेना शुरू कर देंगे।
अगले दशक में पावर ट्रेन भी बनेंगे ईंधन विकल्प
जैसे-जैसे डीजल-पेट्रोल (Petrol) के दाम बढ़ रहे हैं और इनसे फैलने वाले प्रदूषण को रोकनेे लिए नए ईंधन विकल्पों की खोज हो रही है वैसे-वैसे वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicles) निर्माता कंपनियां भी इन पर नजर रखे हुए हैं। यहां बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी का ध्यान अब पावर ट्रेन पर है। यह पावर ट्रेन बैटरी इलेक्ट्रिक एवं फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक से युक्त ईंधन का नया विकल्प है। अशोक लेलैंड ने इन भविष्य की पावर ट्रेनों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीमों का गठन किया है।
इसी वित्त वर्ष में अशोक लेलैंड सीएनजी ट्रक करेगी लांच
ग्रीन मोबिलिटी फ्यूचर निर्माण के तहत अशोक लेलैंड की वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घरेलू बाजार के लिए सीएनजी द्वारा संचालित मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन खंडोंं ट्रक लांच करने की स्पष्ट योजना है। कंपनी हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रकों को विकसित करने पर भी काम जारी रखे हुए है। वहीं कमर्शियल वाहन के क्षेत्र में ईवी व्यवसाय में निवेश करने के लिए निजी निवेशको को लाने के लिए खुला है। हाल ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने मीडिया के समक्ष यह घोषणा की।
अशोक लेलैंड भारत की प्रमुख वाणिज्यिक निर्माता कंपनी
आपको बता दें कि अशोक लेलैंड भारत की प्रमुख वाणिज्यिक निर्माता कंपनी है। यह हिन्दुजा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है जिसकी स्थापना 1948 में की गई थी। अपने स्थापना के समय से ही यह ग्राहकों के लिए गुणवत्तापूर्ण वाहनों का उत्पादन करती है। ‘इंजीनियरिंग आपका कल है’ ध्येय वाक्य है। इसके अनुसार यह कंपनी पूर्ण प्रतिबिंब कही जा सकती है। हिन्दुजा समूह के संस्थापक श्रीचंद पी हिन्दुजा ने अपनी दृष्टि और नेतृत्व के साथ अशोक लेलैंड को ऐसी कंपनी बना दिया कि उसने आज तक पीछे मुडकर नहीं देखा। यह कंपनी सभी श्रेणी के ट्रक, टिपर (Tipper), बस आदि वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करती है। इसके उत्पाद अत्यधिक विश्वसनीय और टिकाऊ किस्म के होते हैं। वहीं अपने उत्पादों की यह कंपनी लांच से पहले गुणवत्ता और विश्वसनीयता की कठोर जांच करती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT