user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

अशोक लेलैंड पेश करेगा 6 नए हल्के कमर्शियल वाहन, जबरदस्त फीचर्स से होंगे लैस

Posted On : 27 May, 2024

6 नए हल्के कमर्शियल वाहन पेश करेगी अशोक लेलैंड, वित्तीय वर्ष 2025 की है योजना

हिंदूजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड के टॉप ऑफिशियल ने घोषणा की है कि कंपनी इस साल 5 से 6 लाइट कमर्शियल वाहन (LCV) की लांचिंग करेगी। बता दें कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ शेनू अग्रवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि अशोक लेलैंड कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय या इन्वेस्टमेंट के तौर पर 500 से 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदूजा ने बताया, “फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अशोक लेलैंड ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। चाहे वो रेवेन्यू ग्रोथ हो, एबिटडा, मार्जिन या लाभ हो, कंपनी ने अब तक का बेहतरीन आंकड़ा प्राप्त किया है।”

75वीं वर्षगांठ मना रही है कंपनी

चेयरमैन धीरज हिंदूजा ने बताया कंपनी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है। आगे भी हम अपनी व्यापारिक संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं। एक सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की योजना इस वर्ष लाइट कमर्शियल वाहन या एलसीवी सेगमेंट में 5-6 नए उत्पाद की पेशकश करने की है। उन्होंने इन उत्पादों के डिटेल्स को नहीं बताया है।

70-80 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने का है लक्ष्य

उन्होंने कहा “हम अगले कुछ सालों में कम से कम 70-80 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने के उद्देश्य से एलसीवी सेगमेंट में अपना विस्तार करेंगे। अपने LCV पोर्टफोलियो को विस्तार देने के उद्देश्य से कंपनी इस सेगमेंट में तेजी से काम कर रही है। आगे उन्होंने बताया कि अशोक लेलैंड की सब्सिडियरी कंपनी स्विच मोबिलिटी जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन IEV-3 की पेशकश करेगी।

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us