user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारत में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा ईवी ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

Posted On : 15 April, 2022

गुजरात सरकार के साथ एमओयू पर ट्राईटन ईवी ने किए हस्ताक्षर 

भारत में एशिया का सबसे बड़ा ट्रक निर्माण प्लांट बनेगा। बता दें कि यह प्लांट गुजरात में बनने जा रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका की ट्राइटन ईवी कंपनी ने विश्व के सबसे प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण संयंत्र के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें पांच साल की अवधि में न्यूनतम निवेश प्रतिबद्धता 10,800 करोड़ रुपये है। 

वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत की ईवी यात्रा यह क्षण अद्भुत होगा।  इस ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में एंड टू एंड और एकीकृत मैन्युफैक्चरिंग होगी। यहां, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको एशिया के  सबसे बड़े ट्रक निर्माण प्लांट के बारे में गुजरात सरकार के साथ हुए समझौता ज्ञापन और इस प्लांट को बनाने जा रही अमरीकी कंपनी ट्राइटन ईवी के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

ये हस्तियां रहीं उपस्थित 

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में राज्य सरकार के सचिवालय में समझौता में हस्ताक्षर करने के समय यहां आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और हिमांशु बी पटेल, ट्राइटन ईवी के संस्थापक और एमडी राजीव गुप्ता और गुजरात सरकार के मुख्य सचिव उपस्थित रहे। 

ट्राइटन ईवी करेगी 10,800 करोड़ रुपये का निवेश 

जिस तेजी से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए ईवी बाजार में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों सहित अब विदेशी कंपनियां भी निवेश करने में खासी रुचि ले रही हैं। आपको बता दें कि अमेरिका स्थित ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल एलएलसी ने गुजरात सरकार के साथ कच्छ जिले के भुज में एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कंपनी  कुल 10,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां यह भी बता दें कि अमेरिका की एक और ऑटोमेकर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला काफी समय से भारत में निवेश करने की इच्छा जता रही है हालांकि अभी इसके प्रस्ताव को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। 

645 एकड़ भूमि पर लगेगा प्लांट 

यहां बता दें कि गुजरात में ट्राइटन ईवी कंपनी की ओर से स्थापित किए जाने वाले ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 645 एकड़ भूमि अधिगृहीत की जाएगी। राज्य सरकार मौजूदा नीति के अनुसार इस संयंत्र की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमोदन और पंजीकरण प्रक्रिया प्रदान करने में सहायता करेगी।  

ट्रक निर्माण संयंत्र से 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार 

गुजरात सरकार के सहयोग से अमेरिकी कंपनी की ओर से खोले जा रहे ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी इस प्लांट के लिए कुल 10,800 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसमें पहले चरण में चालू वित्त वर्ष के दौरान 12,00 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी रोबोटिक पेंट शॉप, चेसिस सब असेंबली और गुणवत्ता आश्वासनन एवं सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला जैसी इन हाउस सुविधाएं भी स्थापित करेगी। 

जानें, अमेरिका में ये व्हीकल्स बनाती है कंपनी 

यहां बता दें कि अमेरिकी कंपनी ट्राइटन ईवी अमेरिका में इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक, एसयूवी, इलेक्ट्रिक सेडान, डिफेंस ईवी और रिक्शा का उत्पादन करती है। गुजरात सरकार की ओर से इसी सप्ताह उद्योग एवं खनन विभाग के अतिरिक्त सचिव राजीव कुमार गुप्प्ता, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं गांधीनगर में ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के संस्थापक सीईओ हिमांशु पटेल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। 

2000 एकड़ में फैली होगी ट्राइटन ईवी फैक्ट्री 

यहां बता दें कि अमेरिकी कंपनी ट्राइटन करीब 2000 एकड़ भूूमि में फैली होगी और फैक्ट्री से ही पूरे ट्राइटन ईवी सेमी ट्रक का 98 प्रतिशत निर्माण होगा। ट्राइटन ईवी का यह संयंत्र आयात निर्भरता पर पूरा अंकुश लगाकर संपूर्ण मेक इन इंडिया ईवी उत्पाद की मिसाल कायम करेगी। इस प्लांट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के दौरान आयोजित सेरेनमी में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा कि भारत निस्संदेह कई क्षेत्रों में एक विश्व नेता बन रहा है। इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्षेत्र प्रमुख है। ट्राइटन ईवी से इस तरह के निवेश से गुजरात सरकार आगे की यात्रा को देखने के लिए उत्सुक है। 

वहीं ट्राइटन ईवी के संस्थापक और एमडी हिमांशु वी पटेल ने कहा कि हम गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के विशेष आभारी हैं जिन्होंने हमारी दृष्टि और योजना पर विश्वास जताया। हम गुजरात सरकार के इस समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर से उत्साहित हैं। गुजरात में ट्राइटन ईवी का ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मील का पत्थर साबित होगा। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us