Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक मैजेंटा मोबिलिटी ने MOVER के साथ मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 250 EV होंगे तैनात टाटा मोटर्स ने जून 2025 में 30238 कमर्शियल वाहन बेचे
सौरजेश कुमार
28 अक्टूबर 2024

अतुल ऑटो और एक्साइड एनर्जी ने की साझेदारी, ईवी सेक्टर में लाएंगे नई तकनीक

By सौरजेश कुमार News Date 28 Oct 2024

अतुल ऑटो और एक्साइड एनर्जी ने की साझेदारी, ईवी सेक्टर में लाएंगे नई तकनीक

इलेक्ट्रिक वाहनों में नई तकनीक के लिए अतुल ऑटो की बड़ी पहल

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट की वजह से अब ज्यादातर लोगों की पसंद इलेक्ट्रिक वाहन हो रहा है। लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इसी के चलते कई कंपनियाँ भी इस सेक्टर में नए-नए इनोवेशन करने में लगी हैं। हाल ही में भारत की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो और बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस ने एक साथ हाथ मिलाया है, ताकि देश में ईवी के विकास में नई तकनीक और विश्वसनीयता लाई जा सके।

कैसे काम करेगी यह साझेदारी?

इस समझौते के तहत अतुल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड, एक्साइड एनर्जी से बैटरी पैक और लिथियम-आयन सेल्स की सप्लाई लेगी। इसके लिए EESL का गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मुख्य केंद्र होगा। जैसे-जैसे एक्साइड एनर्जी का बेंगलुरु यूनिट पूरी तरह से ऑपरेशनल होगा, वहां से भी अतुल ऑटो को बैटरी सेल्स की सप्लाई शुरू हो जाएगी। आने वाले महीनों में इस समझौते के विस्तृत पहलुओं को स्पष्ट करने के लिए एक अंतिम समझौता भी किया जाएगा।

‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा समर्थन

भारत में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश में ही निर्माण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस समझौते के माध्यम से, न केवल भारत में बैटरी निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि विदेशों से होने वाले आयात पर भी हमारी निर्भरता कम होगी। इसका लाभ यह होगा कि भारतीय कंपनियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी और देश में ही आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए उत्पाद बनाने की क्षमता हासिल कर सकेंगी।

अतुल ऑटो और एक्साइड एनर्जी के समझौता ?

अतुल ऑटो की सहायक कंपनी, अतुल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (AGPL) ने एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (EESL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य यह है कि EESL, अतुल ऑटो को उनके ईवी वाहनों के लिए लिथियम-आयन बैटरी सेल्स और बैटरी पैक की सप्लाई करेगी। EESL की यह योजना है कि वह इन बैटरियों को गुजरात में अपने निर्माण प्लांट से उपलब्ध कराएगी और आने वाले समय में बेंगलुरु स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से भी लिथियम-आयन सेल्स का निर्माण करेगी। इस समझौते से न सिर्फ बैटरी  स्थिर रहेगी बल्कि विश्वसनीय आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी इससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भी एक नई दिशा मिल सकेगी।

अतुल ऑटो के निदेशक ने क्या कहा, जानिए

अतुल ऑटो के निदेशक विजय केडिया ने इस समझौते पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "घरेलू स्तर पर निर्मित लिथियम-आयन सेल्स से यह न केवल भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में इनोवेशन और स्थायित्व को भी बढ़ावा देगा।" दरअसल, इस साझेदारी के माध्यम से दोनों कंपनियों का उद्देश्य भारतीय ईवी बाजार को मजबूत बनाना और एक स्थायी एवं आधुनिक परिवहन व्यवस्था को स्थापित करना है। जहां पहले ईवी वाहनों की बैटरी के लिए कंपनियां विदेशों पर निर्भर थीं, वहीं अब यह साझेदारी इस निर्भरता को कम करके भारत में ही इन बैटरियों का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

बैटरी निर्माण का महत्व

बैटरी ईवी का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी क्वालिटी और स्टेबिलिटी से ही वाहन की परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है। एक्साइड एनर्जी की बैटरियां अपने लंबे जीवनकाल और हाई क्वालिटी की वजह से जानी जाती हैं। इसलिए यह साझेदारी भारत में विश्वस्तरीय बैटरियां बनाने को प्रोत्साहित करेगी। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को बेहतर बैटरी मिलेगी, बल्कि भारत के ईवी सेक्टर में भी एक नई उम्मीद जगेगी।

आने वाले समय में और अवसर

इस साझेदारी से न सिर्फ इन दोनों कंपनियों को फायदा  होगा, बल्कि यह पूरे ईवी इंडस्ट्री के लिए मददगार होगा। विजय केडिया के अनुसार, इस तरह की साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहनों की उपलब्धता में तेजी आएगी और लोगों को भी बेहतर विकल्प मिले सकेंगे। सरकार द्वारा भी इस तरह की पहल को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि देश में प्रदूषण कम हो और लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ें।

इस समझौते से उम्मीद है कि दोनों कंपनी आने वाले समय में अपने-अपने क्षेत्रों में और भी इनोवेशन करेंगी और बेहतर तकनीक लाएगी, ताकि देश को पर्यावरण के अनुकूल, आधुनिक और सस्ता परिवहन मिल सके।

इस तरह अतुल ऑटो और एक्साइड एनर्जी की यह साझेदारी न सिर्फ भारत में ईवी उद्योग को मजबूत बनाएगी बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

एक्साइड एनर्जी और अतुल ऑटो की प्रमुख बातें 

अतुल ऑटो भारत में थ्री-व्हीलर वाहनों के निर्माण में एक जाना-माना नाम है। कंपनी ने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पहचान बनाई है। इसके पास एक विस्तृत डीलर नेटवर्क है, जो इसकी पहुंच को और भी मजबूत बनाता है। वहीं, दूसरी तरफ एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस, बैटरी निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है। कोलकाता स्थित इस कंपनी की स्थापना 2022 में की गई थी, ताकि लिथियम-आयन बैटरियों का निर्माण किया जा सके। एक्साइड एनर्जी की यह नई यूनिट विशेष रूप से लिथियम-आयन सेल्स, मॉड्यूल्स, और बैटरी पैक बनाने के लिए स्थापित की गई है। एक्साइड की बैटरियां पहले से ही पारंपरिक पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए सप्लाई की जाती रही है और अब ईवी के क्षेत्र में भी यह कदम रख रही है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर ट्रांजिट मिक्सर, पिकअप और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks