अतुल ऑटो ने सालाना बिक्री में 133.41 प्रतिशत का इजाफा किया
ऑटो सेक्टर में अतुल ऑटो की भी खास पहचान है। गुजरात स्थित इस तिपहिया वाहन कंपनी ने जुलाई 2022 में कुल बिक्री में 45.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई है। अतुल ऑटो सेल्स डाटा के अनुसार जुलाई 2022 में अतुल ऑटो कंपनी ने 7,105 यूनिट की बिक्री की जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में कंपनी ने 3,044 यूनिट बेची थीं। अतुल ऑटो ने सालाना बिक्री वृद्धि 133.41 प्रतिशत की दर्ज कराई है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में अतुल ऑटो कंपनी की बिक्री की रिपोर्ट के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
थ्री व्हीलर उत्पादों की पूरी श्रृंखला की प्रतियोगी
अतुल ऑटो कंपनी का दावा है कि वह इलेक्ट्रिक, डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी सहित ईंधन स्पेक्ट्रम में 3 व्हीलर उत्पादों की एकमात्र प्रतियोगी है। कंपनी ऑटो मार्केट में अतुल रिक, अतुल जैमिनी, अतुल जेम, अतुल एलीट, अतुल शक्ति, अतुल स्मार्ट और कई अन्य सीरिज पेश करती है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 1,900 इकाइयों की बिक्री की थी जो कि जुलाई 2021 की 1305 इकाइयों के मुकाबले 133.41 प्रतिशत ज्यादा रही।
जानें, अतुल ऑटो लिमिटेड के बारे में
बता दें कि अतुल ऑटो लिमिटेड भारत में तिपहिया वाहन बनाती है और इनको सेल करती है। कंपनी पैसेंजर और कार्गो वाहक ई रिक्शा और डिलीवरी वैन के साथ पुर्जे और सहायक उपकरणों का भी उत्पादन करती है। इसके उत्पाद डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी और बिजली से चलने वाले वाहन हैं। कंपनी अपने उत्पादों को अतुल आरआईके, अतुल शक्ति, अतुल स्मार्ट, अतुल जैम, अतुल जैमिनी और अतुल एलीट ब्रांड नामों के तहत पेश करती है। अतुल ऑटो लिमिटेड बांग्लादेश, नेपाल, कंबोडिया, म्यांमार, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, इथियोपिया, लाइबेरिया, सियरा लियोन, तंजानिया, इक्वाडोर, बोलीविया, ग्वाटेमाला, हॉडरास और मैक्सिको को भी अपने उत्पादों का निर्यात करता है। कंपनी को 1986 में शामिल किया गया था, इसका मुख्यालय राजकोट (गुजरात ) में है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT