Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
17 दिसंबर 2024

ऑटो एक्सपो 2025 : इस बार सबसे ज्यादा 34 वाहन निर्माताओं की भागीदारी

By राकेश खंडेलवाल News Date 17 Dec 2024

ऑटो एक्सपो 2025 : इस बार सबसे ज्यादा 34 वाहन निर्माताओं की भागीदारी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 : जानिए कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शामिल

देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और गाड़ियों के शौकीन लोगों को इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में ज्यादा रोमांच मिलेगा। इस ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में 34 वाहन निर्माता भाग लेंगे जो 1986 में पहले संस्करण के बाद से अब तक प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या होगी। ऑटो एक्सपो 2025 में 2 व्हीलर, 3 व्हीलर, 4 व्हीलर, कार, कमर्शियल वाहन निर्माता व कंपोनेंट मेकर्स भाग लेंगे। प्रतिष्ठित कंपनियों की ओर से अपने लेटेस्ट मॉडल व तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। आइए, ट्रक जंक्शन के माध्यम से जानें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कौन-कौन सी कंपनियां भाग ले रही हैं और खास कार्यक्रम क्या-क्या होंगे।

भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक होगा ग्लोबल एक्सपो

‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ (Bharat Mobility Expo 2025) अगले साल 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा। यह एक्सपो एक्मा और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ साझेदारी में वाहन विनिर्माताओं का संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वाहन प्रदर्शनी के 17वें संस्करण को ‘द मोटर शो’ (The Motor Show) का नाम दिया गया है। SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने पीटीआई-भाषा से कहा, “इस प्रदर्शनी में लगभग 34 वाहन विनिर्माता भाग लेंगे और विभिन्न पावरट्रेन से संबंधित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे।”

इन प्रमुख कंपनियों की होगी भागीदारी

इस ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हो रही हैं। बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पॉर्शे इंडिया और बीवाईडी जैसी लक्जरी कार विनिर्माता कंपनियां भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। 2 व्हीलर व्हीकल सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई), सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी। इसके अलावा वोल्वो आयशर कमर्शियल वेहिकल्स, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया भी भाग लेंगी। मेनन ने कहा कि एथर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईकेए मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी कुछ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनियां भी इस बार वाहन प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही हैं।

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कैसे करें रजिस्ट्रेशन

6 दिनों तक चलने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको (Bharat-Mobility.com) पर विजिट करना होगा। यहां पर विजिटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल इत्यादि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आम जनता को इस मोटर शो में सिर्फ चार दिन तक प्रवेश मिलेगा। 19 से 22 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम जनता यहां एंट्री कर सकती है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top