जानें, कौनसी ऑटोमोबाइल कंपनी रही बिक्री में नंबर वन
वर्ष 2021 का माह अगस्त कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री के लिए यादगार बन गया है। इस महीने में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 97.94 प्रतिशत तक पहुंच गई। यह बढ़त ऑटो व्यवसायियों के लिए खासी चर्चा में रही। यहां आपको बता दें कि अगस्त माह में कमर्शियल वाहनों की बिक्री वाले वाहनों में ट्रक, मिनी ट्रक, थ्री व्हीलर्स, पिकअप, टाटा- 407 के अलावा पैसेंजर व्हीकल्स की भी अच्छी सेल हुई।
फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री के जो आंकड़े पेश किए हैं उनके अनुसार अगस्त माह में सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों ने कुल 53,150 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस तरह से देखा जाए तो बीते साल के मुकाबले कंपनियों ने कुल 26,299 यूनिट्स ज्यादा कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है। यहां आपकों टॉप 5 कंपनियों की अगस्त माह 2021 की कमर्शियल वाहनों की बिक्री के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी दी जा रही है-.
1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
यहां बता दे कि अगस्त माह में टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 20,805 यूनिट्स की रही जबकि बीते साल अगस्त माह में इसी कंपनी ने कुल 71,164 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 190.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
2 . महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
वाहन निर्माता कंपनियों में दूसरा अग्रणी नाम है महिंद्रा एंड महिंद्रा का। यह स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी है। इसने बीते माह अगस्त में 13.385 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है जबकि बीते साल के इसी महीने मेंं कंपनी ने 10, 867 वाहनों की बिक्री की। अगस्त माह में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की कुल बिक्री में 23.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
3 अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)
अशोक लेलैंड कंपनी वाणिज्यिक वाहनों के लिए अधिक जानी जाती है। इस कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 2,861 यूूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की जबकि इस साल अगस्त में कंपनी ने 6्र958 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। इस वर्ष अशोक लेलैंड की सेल में 143.20 प्रतिशत की वृद़्िध हुई है।
4. मारुति सुजुकी (maruti suzuki)
मारुति सुजुकी कंपनी भी वाणिज्यिक वाहनों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में अगस्त महीने में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसने 3,721 यूनिट्स की बिक्री की। बीते साल के अगस्त में इस कंपनी ने 1,848 यूनिट वाहनों की सेल की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 101.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
5. वोल्वो-आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (Volvo-Eicher commercial vehicles)
आपको बता दें कि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में वोल्वो-आयशर कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी भी आगे रही है। अगस्त 2021 में इस कंपनी ने कुल 3,151 यूनिट वाहनों की बिक्री की है वहीं पिछले वर्ष के अगस्त माह मेेेेेेेेेेेेेेेेेें इस कंपनी ने 1,070 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। यदि इस वर्ष की बिक्री की बात की जाए तो 194.49 प्रतिशत की वृृद्धि हुई है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT