Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

बजाज ऑटो की बिक्री में 44 प्रतिशत का उछाल 38 हजार 547 यूनिट

News Date 02 Aug 2021

बजाज ऑटो की बिक्री में 44 प्रतिशत का उछाल 38 हजार 547 यूनिट

बजाज ऑटो की बिक्री में  44 प्रतिशत का उछाल : बजाज कमर्शियल व्हीकल्स की सेल दो गुनी से अधिक 38  हजार 547 यूनिट पहुंची

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बजाज ऑटों ( Bajaj auto ) ने वर्ष 2021 के जुलाई महीने में अपनी कुल बिक्री में 44 प्रतिशत के जंप के साथ 3 लाख 69 हजार 116 इकाइयों की वृद्धि कर ली है। बजाज ऑटो कंपनी ने एक वर्ष पहले जुलाई माह में ही 2 लाख 55 हजार 832 इकाइयों की बिक्री की थी। ट्रक जंक्शन पर आपको बताते हैं कि बजाज ऑटो की नियामक फाइलिंग में क्या कहा गया? 

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक

बजाज ऑटो कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी के अनुसार कमर्शियल व्हीकल्स की सेल दो गुनी से अधिक 38, 547 इकाई हो गई है जो पिछले वर्ष जुलाई माह में यह बिक्री 17, 276 इकाई थी। इसके अलावा जुलाई मेंं निर्यात दोगुना से अधिक 201, 843 इकाई हो गया, जबकि गत वर्ष जुलाई माह में 96, 856  इकाइयों की बिक्री हुई थी।   

बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री 39 प्रतिशत तक बढ़ी

बजाज ऑटो ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1 लाख 67 हजार 276 इकाई रही। जबकि जुलाई 2020 में 1 लाख 58 हजार 976 यूनिट बेची गई थी। इसी तरह गत वर्ष जुलाई 2020 में  बेची गई 2 लाख 38 हजार 556 इकाइयों की तुलना में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 39 प्रतिशत से बढ कर 3 लाख 30 हजार 569 इकाई रही।

बजाज ऑटो : निर्यात दोगुना से अधिक 

जुलाई में भी निर्यात दोगुना से अधिक 201,843 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 96,856 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

बजाज ऑटो के लोकप्रिय थ्री व्हीलर्स 

आपकी जानकारी के अनुसार बता दें कि बजाज ऑटो के कमर्शियल थ्री व्हीलर भी अलग-अलग वेरिएंट में मिलते हैं जो खासे लोकप्रिय भी हैं। इनमें बजाज मेक्सिको सी, थ्री व्हीलर बजाज मैक्सिको जेड, बजाज मैक्सिको एक्स वाइड आदि ब्रांड हैं। बजाज ऑटो के व्हीकल्स पेट्रोल, डीजल और सीएनजी में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं। 

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक