Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
02 Aug 2021
Automobile

बजाज ऑटो की बिक्री में 44 प्रतिशत का उछाल 38 हजार 547 यूनिट

By News Date 02 Aug 2021

बजाज ऑटो की बिक्री में 44 प्रतिशत का उछाल 38 हजार 547 यूनिट

बजाज ऑटो की बिक्री में  44 प्रतिशत का उछाल : बजाज कमर्शियल व्हीकल्स की सेल दो गुनी से अधिक 38  हजार 547 यूनिट पहुंची

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बजाज ऑटों ( Bajaj auto ) ने वर्ष 2021 के जुलाई महीने में अपनी कुल बिक्री में 44 प्रतिशत के जंप के साथ 3 लाख 69 हजार 116 इकाइयों की वृद्धि कर ली है। बजाज ऑटो कंपनी ने एक वर्ष पहले जुलाई माह में ही 2 लाख 55 हजार 832 इकाइयों की बिक्री की थी। ट्रक जंक्शन पर आपको बताते हैं कि बजाज ऑटो की नियामक फाइलिंग में क्या कहा गया? 

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक

बजाज ऑटो कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी के अनुसार कमर्शियल व्हीकल्स की सेल दो गुनी से अधिक 38, 547 इकाई हो गई है जो पिछले वर्ष जुलाई माह में यह बिक्री 17, 276 इकाई थी। इसके अलावा जुलाई मेंं निर्यात दोगुना से अधिक 201, 843 इकाई हो गया, जबकि गत वर्ष जुलाई माह में 96, 856  इकाइयों की बिक्री हुई थी।   

बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री 39 प्रतिशत तक बढ़ी

बजाज ऑटो ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1 लाख 67 हजार 276 इकाई रही। जबकि जुलाई 2020 में 1 लाख 58 हजार 976 यूनिट बेची गई थी। इसी तरह गत वर्ष जुलाई 2020 में  बेची गई 2 लाख 38 हजार 556 इकाइयों की तुलना में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 39 प्रतिशत से बढ कर 3 लाख 30 हजार 569 इकाई रही।

बजाज ऑटो : निर्यात दोगुना से अधिक 

जुलाई में भी निर्यात दोगुना से अधिक 201,843 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 96,856 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

बजाज ऑटो के लोकप्रिय थ्री व्हीलर्स 

आपकी जानकारी के अनुसार बता दें कि बजाज ऑटो के कमर्शियल थ्री व्हीलर भी अलग-अलग वेरिएंट में मिलते हैं जो खासे लोकप्रिय भी हैं। इनमें बजाज मेक्सिको सी, थ्री व्हीलर बजाज मैक्सिको जेड, बजाज मैक्सिको एक्स वाइड आदि ब्रांड हैं। बजाज ऑटो के व्हीकल्स पेट्रोल, डीजल और सीएनजी में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं। 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us