Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
30 Dec 2021
Automobile

बजाज ऑटो पुणे में लगाएगा 300 करोड़ का ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

By News Date 30 Dec 2021

बजाज ऑटो पुणे में लगाएगा 300 करोड़ का ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

बजाज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को होगा उत्पादन 

ऑटो सेक्टर में बजाज ऑटो ऊंची उडान भरने की ओर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी पुणे के अकुर्दी में 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक बड़ा कारखाना स्थापित करने जा रही है। इसमें घरेलू और निर्यात के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होगा। कंपनी का अनुमान है कि प्रतिवर्ष यह प्लांट तकरीबन 5,000,00 इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगा। इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सुविधा केंद्र का शुभारंभ जून 2022 तक होने की संभावना है। वहीं इस औद्योगिक इकाई में करीब 800 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यहां जानते हैं बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी के इस प्रस्तावित उद्योग  को लेकर कंपनी की और क्या तैयारियां चल रही हैं? वहीं भारत की हरित मोबिलिटी में इसका क्या योगदान रहेगा? 

लगातार बढ़ रहा बजाज का पोर्टफोलियो 

यहां बता दें कि बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपने पोर्टफोलियो को लगातार आगे बढऩे के लिए कई उड़ाने  भरी हैं। वर्ष 2001 में बजाज 2.0 ने गर्जन पल्सर पर उड़ान भरी। इसके बाद 2021 में बजाज 3.0 आकर्षक चेतक पर आया। इसके अलावा बजाज पोर्टफोलियो के लिए आगे बढ़ते हुए एक अत्याधुनिक ICE आंतरिक दहन इंजन प्लेटफार्म को लागू करने के साथ बजाज ऑटो आगे बढ़ रहा है। कंपनी का मानना है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समाधान बनाने के लिए बजाज के आरएंड डी ड्राइव टे्रन संसाधन लेजर के समान हैं। 

अकूर्दी फैसिलिटी में हाईटैक इंजीनियरिंग क्षमता 

बजाज ऑटो के पुणे में अकूर्दी में स्थापित होने वाले इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सुविधा केंद्र में हाईटैक इंजीनियरिंग क्षमता होगी। इस संबंध में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा है कि टिकाऊ शहरी गतिशीलता के लिए हल्के इलेक्ट्रिक वाहन एक विचार है। अंतत: इसका सही समय आएगा। कंपनी द्वारा स्थापित किए जाने वाले फैसिलिटी सेंटर में निर्यात और घरेलू इन दोनों ही आवश्यकताओं के अनुकूल उत्पादन किया जाएगा। अब विदेशों में भी भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड होगी। 

उन्होंने बताया कि बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा 250 करोड़ रुपये का निवेश भविष्य में किया जाएगा। वहीं नई इकाई में लॉजिस्टिक्स और मेटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन एवं पेंटिंग असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस सहित हर चीज के लिए आधुनिकतम रोबोटिक ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम होंगे। वहीं इन प्रणालियों को सबसे बढिय़ा कार्यकर्ता एर्गोनॉमिक्स और अधिकतम दक्षता को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है। 

इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी श्रृंखला होगी

यहां बता दें कि बजाज ऑटो के अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र के साथ पुणे के अकुर्दी इकाई स्थित है। इस इकाई में डिजायन विकास और निर्माण के लिए विस्तार की जरूरत पड़ेगी। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी श्रृंखला तैयार की जाएगी। इकाई में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन  घरेलू और निर्यात जरूरतों के अनुसार किया जाएगा। यही कारण है कि इसमे सालाना करीब 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाए जा सकेंगे। 

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुनियादी सुविधाएं जरूरी 

बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी की ओर से पुणे में स्थापित की जाने वाली इकाई के अलावा देश के कई राज्यों  में अभी भी  ईवी की पैठ कम देखी जा रही है। मौजूदा ओईएम (ओरिजनल इक्विपमेंट, )और नये ऑटो क्षेत्र के नये  खिलाडिय़ो द्वारा उत्पादों को लांच करने के बावजूद ईवीएस को अपनाने की गति अभी धीमी है। इसका एक खास कारणचार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर की कमी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल और इनकी बिक्री में इजाफे साथ बैटरी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार होना बहुत जरूरी है।  

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us