user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

बजाज मैक्सिमा सी की बाजार में हिस्सेदारी हुई 45 प्रतिशत

Posted On : 09 December, 2021

बजाज मैक्सिमा सी ने मालवाहक थ्री व्हीलर खंड में हासिल की उपलब्धि 

ऑटो सेक्टर में यदि तिपहिया कार्गो खंड में बाजार हिस्सेदारी की बात की जाए तो बजाज मैग्जिमा सी ने इसमें 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। बता दें कि बजाज मैग्जिमा सी को यह उपलब्धि सीएनजी और डीजल वाले फ्यूल वेरिएंट में मिली है। मैक्सिमा सी के वेरिएंट में लगा हुआ सीएनजी इंजन की विशेषता यह है कि इसमें 4750 आरपीएम पर 7.30  किलोवाट की शक्ति प्रदान करता है जबकि डीजल वेरिएंट में 470.05 सीसी का इंजन लगा है जो 3400 आरपीएम पर 6.74 किलोवाट की पावर और 2000 आरपीएम पर 23.18 एनएम का टॉर्क देता है। यहां जानते हैं कि बजाज मैग्जिमा सी की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में कंपनी को कैसे मिली सफलता। 

डीजल से सीएनजी उत्पाद परिवर्तन रहे मददगार 

बजाज मैक्सिमा सी  (Bajaj Maxima C) की बाजार में हिस्सेदारी बढऩे के पीछे जो मुख्य कारण रहा वह है सीएनजी उत्पादों में परिवर्तन करना। घरेलू वाहन निर्माताओंं का भी यही मानना है कि ग्रामीण भारत में आर्थिक गतिविधियों में सुधारों के कारण ई-कॉमर्स और अंतिम मील परिवहन की हालिया वृद्धि ने इसे वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट मेंं शानदार बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है। गौरतलब है कि डीजल से सीएनजी उत्पादों में परिवर्तन के कारण ही बजाज लंबे समय से बाजार में अपनी पैठ बनाए हुए है। 

अन्य कारण जो रहे मैक्सिमा सी के सहायक 

बजाज मैग्जिमा सी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सीएनजी उत्पादों में परिवर्तन के अलावा अन्य कई कारण भी सहायक रहे हैं। इनमें बजाज मैग्जिमा सी की विश्वसनीयता, शक्ति और मितव्ययिता की बेजोड़ उत्पाद ताकत के साथ बजाज ऑटो की मजबूत फाइनेंसिंग ताकत, डील नेटवर्क एवं विनिर्माण क्षमता ने कठिन समय के दौरान भी प्रस्ताव का तीव्र पैमाना सुनिश्चित किया है।

जानें , बजाज मैग्जिमा सी कार्गो वाहन की विशेषताएं 

  •  बजाज मैग्जिमा सी कार्गो वाहन में  माल लाने और ले जाने के लिए ज्यादा चक्कर लगाने की क्षमता होती है। 
  • बजाज मैग्जिमा सी कार्गो वाहन को  खराब सडक़ों पर नेविगेशन में आसानी रहती है। 
  •  इसमें  लागत और मेंटीनेंस में कम खर्चा होता है। 
  • इसके अलावा बढिय़ा क्लच, परेशानी मुक्त राइड्स , बढिय़ा सस्पेंशन और सामान के साथ मैग्जिमा सी कठिन समय में भी अंडों जैसे नाजुक सामानों को भी सुरक्षित पहुंचाता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us