Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी
23 सितंबर 2023

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा : करें अपने प्रॉफिटेबल बिजनेस की शुरूआत

By News Date 23 Sep 2023

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा :  करें अपने प्रॉफिटेबल बिजनेस की शुरूआत

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा के सभी हाइलाइट फीचर्स

भारत में सार्वजनिक परिवहन के लिए सबसे अधिक ऑटो-रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है, इनका शहरों, कस्बों और गांवों में अधिक इस्तेमाल हो रहा है। इन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है, साथ ही इन्हें ऑपरेट करना काफी सरल है। यदि आप भी कम के कम बजट के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए भारत में सबसे अधिक बिकने वाले बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा की जानकारी लेकर आए हैं। कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला बजाज का यह थ्री व्हीलर आपके बिजनेस को शुरूआत से ही प्रॉफिटेबल बना सकता है। आइये जानें, ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा के खास फीचर्स, जो आपके बिजनेस को भी बनाए रखते हैं प्रॉफिटेबल।

इंजन परफॉर्मेंस

bajaj-maxima-z-auto-rickshaw

बजाज के इस ऑटो रिक्शा में 1 सिलेंडर के साथ 470.5 BS6 इंजन आता है, जो 9.5 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम टॉर्क 24 NM है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली बनाता है। इस बजाज ऑटो रिक्शा में आपको काफी अच्छी स्पीड देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में 12V, 32 Ah बैटरी दी गई है और यह थ्री व्हीलर 18% की ग्रेडेबिलिटी के साथ आता है। बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा में 8 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है।

अधिक प्रॉफिटेबल

इस बजाज ऑटो रिक्शा में आपको 29.86 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, जिससे आपका बिजनेस शुरूआत से ही प्रॉफिटेबल बन जाता है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर के अलावा 4 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। अन्य ऑटो रिक्शा के मुकाबले यह थ्री व्हीलर बड़ी और चौड़ी बॉडी के साथ आता है। कंपनी के इस थ्री व्हीलर को काफी आकर्षक लुक में पेश किया गया है, इसके फ्रंट में आपको एक मजबूत विंडशील्ड के साथ सिंगल वाइपर देखने को मिल जाता है। इस बजाज थ्री व्हीलर को 790 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू और 460 किलोग्राम कर्ब वेट के साथ पेश किया गया है।

डायमेंशन

बजाज के इस ऑटो रिक्शा को 2825 एमएम लंबाई, 1350 एमएम चौड़ाई और 1780 एमएम ऊंचाई के साथ 2000 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस 194 एमएम रखा गया है और यह थ्री व्हीलर 2880 एमएम के मिनिमम टर्निंग रेडियस के साथ आता है। बजाज के इस ऑटो रिक्शा को डे केबिन के साथ पेश किया गया है, इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस मिल जाता है जिससे ड्राइवर को ड्राइव के दौरान कम से कम थकान महसूस होती है।

स्पेशल फीचर्स

bajaj-maxima-z-auto-rickshaw

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाली Handle Bar  टाइप की स्टीयरिंग देखने को मिलती है। कंपनी का यह थ्री व्हीलर Manual ट्रांसमिशन के साथ आता है, और इसमें आपको Dry, Single Plate क्लच देखने को मिलती है। कंपनी के इस थ्री व्हीलर में Driver Info Display दी गई है, जिसमें वाहन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है। इस बजाज ऑटो रिक्शा को काफी मजबूत सस्पेंशन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है, जो वाहन को भारी लोड के बाद भी बैलेंस में बनाए रखता है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic Drum ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं।

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा का प्राइस

भारत में Bajaj Auto ने अपने इस बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 1.96 लाख से 1.98 लाख रुपये रखा है। यदि आपने भी इस ऑटो रिक्शा को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस थ्री व्हीलर को आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आप बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा को अपने बजट के अनुसार कम डाउनपेमेंट और आसान EMI के साथ अपने घर ला सकते हैं।

वेरिएंट्स और प्राइस

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं।

वेरिएंट प्राइस
बजाज मैक्सिमा जेड 4-सीटर/एलपीजी 1.96 - 1.98 लाख रुपये
बजाज मैक्सिमा जेड 4-सीटर/डीजल 1.96 - 1.97 लाख रुपये
बजाज मैक्सिमा जेड 4-सीटर/सीएनजी 1.96 - 1.97 लाख रुपये

बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा की कीमत क्या है?

Ans बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा का प्राइस 1.96 लाख से 1.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Q.2 बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा में माइलेज क्या आता है?

Ans इस बजाज ऑटो रिक्शा में 29.86 kmpl का माइलेज आता है।

Q.3 बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा की फ्यूल टैंक क्षमता क्या है?

Ans कंपनी के इस थ्री व्हीलर में आपको 8 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

Q.4 बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans इस बजाज ऑटो रिक्शा को 2000 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

Q.5 बजाज मैक्सिमा जेड ऑटो रिक्शा की इंजन क्षमता क्या है?

Ans बजाज के इस ऑटो रिक्शा में 1 सिलेंडर, 470.5 BS6 इंजन आता है, जो 9.5 हॉर्स पावर और 24 NM की हाई टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top