Posted On : 06 October, 2024
भारत में सामान ढोने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट का उपयोग सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, खासकर मीडियम और हेवी कमर्शियल वाहनों के जरिए सबसे ज्यादा माल की ढुलाई होती है। BS6 (Bharat Stage 6) नियमों के लागू होने के बाद, ट्रक मालिकों को अपने वाहनों की मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग कॉस्ट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है, इंजन ऑयल का सही चुनाव! सही इंजन ऑयल न केवल ट्रक के इंजन की उम्र में बढ़ोतरी करता है, बल्कि इसके रखरखाव पर होने वाले खर्च में भी कमी लाता है।
BS6 इंजन ज्यादा साफ-सुथरे और इको-फ्रेंडली होते हैं, यह कम उत्सर्जन की वजह से ट्रक मालिकों को कम प्रदूषण के साथ ज्यादा बेहतर माइलेज प्रदान करता है। हालांकि, ये इंजन ज्यादा एडवांस होते हैं और इन्हें ज्यादा बेहतर ल्यूब्रिकेशन की भी आवश्यकता होती है ताकि वे लंबे समय तक बिना किसी प्रॉब्लम के चल सकें। इसलिए, BS6 ट्रकों के लिए सही इंजन ऑयल का चुनाव जरूरी हो जाता है।
इंजन ऑयल का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है। सही इंजन ऑयल की कई खासियतें होती है जिसका ध्यान रखना जरूरी है :
एडवांस्ड फॉर्मूलेशन: BS6 इंजन के लिए ऐसे ऑयल की जरूरत होती है जिसमें एडवांस्ड फॉर्मूला हो, और यह ऑयल इंजन को हाई टेम्परेचर और प्रेशर से बचा पाने में सक्षम हो। इसके लिए सिंथेटिक या सेमी-सिंथेटिक ऑयल एक शानदार विकल्प हो सकता है। ये बेहतर ल्यूब्रिकेशन प्रदान करते हैं, साथ ही इंजन को भी साफ रखते हैं।
लो-ऐश कंटेंट: BS6 इंजन में डीपीएफ (Diesel Particulate Filter) और अन्य एमीशन कंट्रोल डिवाइस लगे होते हैं, जो उत्सर्जन को कम करता है। ऐसे में, आप लो-ऐश कंटेंट वाला इंजन ऑयल चुन सकते हैं ताकि इन डिवाइसों में ब्लॉकेज की समस्या देखने को न मिले और वे सही तरीके से काम करते रहें।
विस्कोसिटी ग्रेड: सही इंजन ऑयल का चुनाव करते समय सही विस्कोसिटी ग्रेड का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना जरूरी है, जो आपके ट्रक के इंजन की जरूरत के अनुसार सटीक हो। यानी ऑयल इतना पतला होना चाहिए कि वो इंजन में आसानी से प्रवाहित हो सके, लेकिन इतना गाढ़ा भी होना चाहिए कि वो इंजन के सभी पार्ट्स को प्रोटेक्शन दे पाए।
लंबी ड्रेन इंटरवल: BS6 इंजन के लिए ऐसे ऑयल की तलाश जरूर करें जो लंबे ड्रेन इंटरवल के साथ आता हो, यानी इसे बार-बार बदलने की जरूरत न पड़े। इससे न केवल आपके समय की बचत होगी, बल्कि मेंटेनेंस कॉस्ट में भी कमी आएगी।
API या ACEA स्टैंडर्ड: API या ACEA स्टैंडर्ड मानकों वाला इंजन ऑयल आपके इंजन के लिए सुरक्षित होता है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि जो इंजन ऑयल आप चुनते हैं, वह API (American Petroleum Institute) या ACEA (Association des Constructeurs Européens d'Automobiles) के स्टैंडर्ड्स के अनुरुप हो। ये स्टैंडर्ड्स इंजन ऑयल की क्वालिटी और परफॉर्मेंस को बेहतर करने में सक्षम हैं।
BS6 ट्रकों के लिए एक ऐसा इंजन ऑयल चुनना चाहिए, जो एडवांस्ड फॉर्मूला, लो-ऐश कंटेंट, सही विस्कोसिटी और लंबे ड्रेन इंटरवल के साथ हो। इससे न केवल इंजन की लाइफ बढ़ेगी, बल्कि आपके मेंटेनेंस खर्च भी घटेंगे और ट्रक की परफॉर्मेंस में सुधार होगा। इससे आपको बार-बार मेंटेनेंस पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, यह इंजन की एफिशिएंसी को बढ़ाएगा और फ्यूल खपत को कम करेगा, जिससे आपकी ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी कमी आएगी।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए पिकअप, ट्रक, मिनी ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़ी इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जिस पर विजिट कर अपने लिए बेहतरीन वाहनों का चुनाव कर आप उस पर चल रहे ऑफर और उसकी कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT