Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
17 Dec 2022
Automobile

भारतबेंज 1215 आर ट्रक सुविधा के साथ आपकी सुरक्षा का भी ख्याल

By News Date 17 Dec 2022

भारतबेंज 1215 आर ट्रक सुविधा के साथ आपकी सुरक्षा का भी ख्याल

भारतबेंज 1215आर ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारतबेंज के वाहन कम कीमत में अच्छा माइलेज और बेहतर मजबूती के लिए पहचाने जाते हैं। देश के छोटे से गांवों से लेकर बड़े शहरों तक में इस ब्रांड ने अपनी पहचान बनाई है और तेजी से इसकी ग्राहको की संख्या में वृद्धि हुई है। भारतबेंज कम कीमत में अच्छा माइलेज और जबरदस्त फीचर्स वाले ट्रकों को निर्मित कर भारतीय व्हीकल्स मार्केट में लांच करता है। अब कंपनी ने भारतबेंज 1215आर ट्रक को निर्मित किया है। भारत बेंज 6 चक्का ट्रक जबदरदस्त फीचर्स के साथ आने वाला एक शानदार ट्रक है। आज ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको भारतबेंज 1215आर ट्रक की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस की जानकारी देने जा रहे हैं।

भारतबेंज 1215आर ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स

भारतबेंज 1215आर ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 4D34i  के साथ 150 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 460NM है। ब्रांड के इस ट्रक में आपको 215/200ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस ट्रक की पेलोड क्षमता 7000KG है और इसका जीवीडब्ल्यू 11990 KG है। यदि इसके माइलेज की बात करें तो इस ट्रक के साथ कंपनी 7-9 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है और इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80kmph है।

भारतबेंज 1215आर ट्रक की बॉडी

भारतबेंज 1215आर ट्रक को 8030MM लंबाई, 2135MM चौड़ाई और 2500MM ऊंचाई के साथ 4250MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस ट्रक के फ्रंट में एक बड़ी विंडशील्ड देखने को मिलती है जिसके साथ दो वाइपर मौजूद है। भारत बेंज 6 चक्का वाले इस ट्रक में 8.25 X 20, रेडियल फ्रंट टायर और 8.25 X 20, रेडियल रियर टायर देखने को मिलता है। इसका बॉडी लुक देखने में काफी दमदार है और यदि इसके केबिन के अंदर की बात करें तो यहां आपको डिजिटल एंड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।

भारतबेंज 1215आर ट्रक के फीचर्स

भारतबेंज 1215आर ट्रक में आपको Hydraulic Power Assisted स्टीयरिंग के साथ में Improved G85, 6 Forward + 1 Reverse गियर वाला  गियरबॉक्स देखने को मिलता है। भारतबेंज ट्रक में Spring Actuated with Hand Brake Valve @ Cab पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic, Foot Operated, Dual Line (Non - ABS) ब्रेक देखने दिए गए हैं। इसके अलावा इस ट्रक में आपको Multileaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Multileaf spring रियर सस्पेंशन भी देखने को मिलता है। भारतबेंज 1215आर ट्रक सेफ्टी के साथ साथ आपके कंफर्ट का भी ख्याल रखता है। इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर (SeatBelt Reminder), डेमिस्टर (Demister), डे-टाइम रनिंग लैंप (Daytime Running Lamp), RPAS, Rear Camera, Heating ventilation & AC, Music System, Power Window, Central Locking, Static Steering और Tilt & Telescopic Steering है।  भारतबेंज ट्रक को आप पोल्ट्री गुड्स, व्हाइट गुड्स, एग्री गुड्स, ई-कॉमर्स, पार्सल एंड लॉजिस्टिक्स, टैंकर, फल और सब्जियां, मार्केट लॉर्ड, रीफर, सीमेंट और ऑटो पार्ट्स के लिए उपयोग में ले सकते है।

भारतबेंज 1215आर ट्रक का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में बेहतरीन फीचर्स के साथ कम कीमत में आने वाले ट्रकों में भारतबेंज के ट्रक भी शामिल है। कंपनी हमेशा ही कम कीमत में अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा और सुरक्षा वाले कमर्शियल व्हीकल्स देती आई है। ब्रांड ने अपने भारतबेंज 1215आर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 19.92 से 21.37 लाख रूपये रखी है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है तो आप भारतबेंज ट्रक को हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।


 भारतबेंज 1215आर ट्रक के वेरिएंट और उनके प्राइस

भारतबेंज 1215आर ट्रक में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलते है जिसमें -

  • भारतबेंज़ 1215आर सीबीसी/5050 : कीमत  19.92 - 20.32 लाख रूपये (एक्स शोरूम)

  • भारतबेंज़ 1215आर सीबीसी/4800 : कीमत 19.92 - 20.36 लाख रूपये (एक्स शोरूम)

  • भारतबेंज़ 1215आर सीबीसी/4250 :  कीमत 19.92 - 20.35 लाख रूपये (एक्स शोरूम)


भारतबेंज 1215आर ट्रक से जुड़े कुछ FAQ

Q.1 भारतबेंज 1215आर ट्रक में वेरिएंट कितने है?
Ans  भारतबेंज 1215आर ट्रक में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलते है जिसमें - भारतबेंज़ 1215आर सीबीसी/5050, भारतबेंज़ 1215आर सीबीसी/4800 और भारतबेंज़ 1215आर सीबीसी/4250 ट्रक शामिल है।
 
Q.2 भारतबेंज 1215आर ट्रक की कीमत?
Ans भारतबेंज ट्रक प्राइस 19.92 से 21.37 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखा गया है।
 
Q.3 भारतबेंज 1215आर ट्रक का माइलेज?
Ans भारतबेंज ट्रक में आपको 7 से 9 kmpl  का माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.4 भारतबेंज 1215आर ट्रक की इंजन क्षमता?
Ans भारतबेंज 1215आर ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 4D34i  के साथ 150 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 460NM है।
 
Q.5 भारतबेंज 1215आर ट्रक की पेलोड क्षमता?
Ans भारतबेंज 1215आर ट्रक में 7000 KG की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है।
 
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है।ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us