Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
29 सितंबर 2023

भारतबेंज 1217 आरई ट्रक : 6 चक्के में हाई टॉर्क के साथ दमदार ट्रक

By News Date 29 Sep 2023

भारतबेंज 1217 आरई ट्रक : 6 चक्के में हाई टॉर्क के साथ दमदार ट्रक

कैसे है यह ट्रक अधिक मुनाफा देने वाला, जानें इसकी पूरी जानकारी

इंडिया की टॉप कमर्शियल वाहन निर्माता ब्रांड्स में भारतबेंज का नाम भला कौन नहीं जानता? यह सीवी निर्माता कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ बेस्ट ट्रकों का निर्माण करती है। इसके ट्रक नाम से बिकते हैं। भारतबेंज ग्राहकों की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन प्रोडक्ट तैयार करती है। इसके कई ट्रक लाखों ग्राहकों की पसंद के कारण भारत में काफी पॉपुलर हैं। इन्ही में एक लेटेस्ट मॉडल भारतबेंज 1217 आरई ट्रक है। यह ट्रक 13,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है और इसकी पेलोड कैपेसिटी भी ज्यादा है। कंपनी का यह ट्रक 170 हॉर्स पावर वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। बेहतर इंजन परफॉर्मेंस के कारण भारतबेंज 1217 आरई ट्रक 6 से 8 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज प्रदान करता है। आप अगर ट्रक ट्रांसपोर्ट कारोबार में प्रवेश करना चाहते हैं या अपने ट्रक फ्लीट के लिए कोई बेस्ट ट्रक खरीदना चाहते हैं, तो भारतबेंज 1217 RE ट्रक से बढ़िया विकल्प नहीं हो सकता। अपने बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के कारण यह ट्रक अधिक मुनाफा प्रदान करता है। यहां ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको भारतबेंज 1217 आरई ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स समेत संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे पढें और शेयर करें।

इंजन टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस

भारतबेंज 1217 RE ट्रक का इंजन 4D34i टेक्निक का इंजन है। यह बीसए 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अंतर्गत आता है। इस इंजन की कैपेसिटी 3900 सीसी है। वहीं यह 520 Nm टॉर्क जनरेट करता है। भारतबेंज ने अपने इस ट्रक को ड्राई प्लेट हाइड्रोलिक एक्चुएटेड के साथ अटैच किया है। इस ट्रक में 39.2 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी होने के कारण यह फ्लाईओवर अथवा अधिक चढ़ाई और ढलान वाले मार्गों पर भी आसानी से ड्राइव होता है। कंपनी के इस ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 215 लीटर है। इस तरह शक्तिशाली इंजन की बेहतरीन परफॉर्मेंस से यह शानदार प्रदर्शन करता है और इससे कई फायदे मिलते हैं।

फ्रंट लुकिंग आकर्षक

भारतबेंज 1217 आरई ट्रक की फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक है। यह बड़ी और चौड़ी विंडशील्ड के साथ निर्मित किया गया है। इस पर दो वाइपर लगे हैं जो इसे क्लीन रखते हैं। इसके मजबूत बंपर पर 1217 आरई और इसके ऊपर डिजायनयुक्त जाली पर भारतबेंज की सुंदर सी बैजिंग है। इसके अलावा सेफ मोड में हेलोजेन हैडलाइट्स दी गई है। इनके नीचे वाले हिस्से पर इंडीकेटर्स हैं।

गियरबॉक्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स

भारतबेंज 1217 RE ट्रक के स्पेसिफिकेशंस भी कंपनी ने गुणवत्तापूर्ण प्रदान किए हैं। इसमें आपको Improved G85, 6 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स का गियरबॉक्स आता है। वहीं Pneumatic, Foot Operated, Dual Line Non – ABS ब्रेक के अलावा Spring Actuated के साथ पार्किंग ब्रेक मिलते हैं। वहीं Multileaf Spring फ्रंट सस्पेंशन और Multileaf Spring ही रियर सस्पेंशन है। इसके अलावा Hydraulic Power Assisted स्टीयरिंग और मैकेनिकल सिंक्रोमैश टाइप ट्रांसमिशन मिलेगा। इसका व्हीलबेस 3360 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 245 मिलीमीटर होने से यह ट्रक अपने 6 व्हील्स पर हाई बेलेंस बना कर चलता है। इसके फ्रंट टायर 255/70R22.5 (S) और रियर टायर 255/70R22.5 (S) साइज में आते हैं। ये टायर मजबूत और लांग लाइफ वाले स्मूथ टायर हैं। इनकी सड़क पर अच्छी पकड़ होती है।

भारतबेंज 1217 आरई ट्रक के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स एक नजर में

व्हीकल का नाम भारतबेंज 1217 आरई ट्रक
इंजन 4D34 i
पावर 170 hp
गियरबॉक्स Improved G85, 6 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स
जीवीडब्ल्यू 13,000 किलोग्राम
ग्रेडेबिलिटी 39.2 प्रतिशत
माइलेज 6-8 किलोमीटर प्रति लीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 215 लीटर


एसी केबिन और इसके फीचर्स

भारतबेंज 1217 RE ट्रक का केबिन एयरकंडीशन वाला स्पेसियस केबिन है। यह बॉडी विकल्प के साथ आता है। केबिन डे प्रकार का है। वहीं इसमें फॉग लाइट स्विच और  24V 75Ah/100Ah  की बैटरी मिलती है। केबिन पूरी तरह कंफर्टेबल है।

कीमत जल्द होगी जारी

भारतबेंज 1217 RE ट्रक की कीमत कंपनी ने अभी जारी नहीं की है, यह जल्द रिलीज कर दी जाएगी। वैसे आप भारत के सबसे बड़े डिजीटल प्लेटफॉर्म ट्रक जंक्शन पर विजिट कर भारतबेंज 1217 आरई ट्रक की ऑनलाइन कीमत पता कर सकते हैं।

वेरिएंट्स

भारतबेंज 1217 RE ट्रक के मुख्य वेरिएंट्स इस प्रकार हैं-:

Faq- भारतबेंज 1217 RE ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं-:

Q.1- भारतबेंज 1217 RE ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- यह ट्रक 13,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.2- भारतबेंज 1217 RE  ट्रक की माइलेज क्या है?

Ans- इस ट्रक की माइलेज 6 से 8 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Q.3 - भारतबेंज 1217 RE ट्रक की इंजन कैपेसिटी क्या है?

 Ans- इस ट्रक के इंजन की कैपेसिटी 3900 cc आती है।

Q.4  - भारतबेंज 1217 RE  ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?

Ans- इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 215 लीटर है।

Q.5  - भारतबेंज 1217 RE  ट्रक का व्हीलबेस क्या है?

Ans- इस ट्रक का व्हीलबेस 3360 मिलीमीटर आता है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us